बदलते ट्रेंड के साथ साथ हमें भी खुद को बदलना चाहिए और हर एक ट्रेंड को फौलो करना चाहिए. और जब बात आती है किसी त्यौहार की तो हमें एक्सपेरीमेंट करने से बिलकुल भी हिचकिचाना नहीं चाहिए. हम सभी जानते है की दिवाली हमारे देश में खुद धूम धाम से मनाया जाता है, दिवाली की हर बात खास होती है फिर चाहे वो सजावट, खान-पान हो या फिर कपड़े. दिवाली में हम सभी चीज़ो पर खास ध्यान देते है. दिवाली में हम सभी को मौका मिलता है की हम अपनी सुंदरता पर खास ध्यान दे सकते, और ट्रेंडी कपडे पहनकर दिवाली को यादगार बनाये. आज हमारे साथ फैशन डिज़ाइनर सान्या गुलाटी , ब्रांड ओनर ऑफ़ लेबल सान्या गुलाटी है जो हमें दिवाली के लिए कुछ खास टिप्स देंगी की हम इस दिवाली किस तरह का फैशन कर सकते है.
1.जैकेट विथ सिगरेट पैंट
यह मौडर्न और इंडियन फ्यूजन का एक परफेक्ट कौम्बो है. अगर आप पैन्ट्स में ज्यादा कम्फरटेबल महसूस करती है तो आप इस आउटफिट को आराम से कैर्री कर सकती है. इसमें ज़री, ज़रदोज़ी जैसे काम का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें आप स्ट्रैट पैंट के साथ टीयूनिक स्लिट टौप और जैकेट के साथ कैर्री कर सकते है. इस आउटफिट में काफी हैवी वर्क होता है , तो आप ध्यान रखें की बाकि की चीज़े जैसे मेकअप और जेवेलरी बहुत लाइट हो तभी आपका लुक अच्छे से खिल कर बहार आ पाएंगे.
ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिवल के लिए परफेक्ट हैं ये ज्वैलरी डिजाइन
2. क्लासिक लहंगा
हर महिला त्यौहार के अवसर पर सुन्दर दिखना चाहती है. लेहेंगा एक ऐसा इंडियन एथनिक वियर है जो हर किसी पर अच्छा जचता है. यदि आप लेहेंगा कैर्री कर रहे है तो यह ज़रूर ध्यान रखें की हर चीज़ ज्यादा हैवी न हो अगर लेहेंगा सिंपल कैर्री कर रहे है तो आपका दुपट्टा हैवी वर्क वाला होना चाहिए. इसमें आप ज़री और सीकुइंस वर्क का दुपट्टा कैर्री कर सकते है. यदि आप कुछ हटकर आज़माना चाहते हैं तो, रफ्फल लेहेंगा ट्राई कर सकते हैं केप और ट्रेडिशनल जैकेट के साथ.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन