फेस्टिवल में इन दिनों लहंगा साड़ी के साथ फैशनेबल ब्लाउज लोगों को काफी अट्रेक्ट कर रहा है. अगर आप भी फेस्टिवल में ट्रेंडी दिखना चाहते हैं तो ये ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. आजकल शादी हो कोई भी पार्टी हर कोई अपने आप को खूबसूरती बनाने के लिए हर कोशिश करते हैं, जिसके लिए बौलीवुड या टीवी एक्ट्रैसेस बेस्ट औप्शन होते हैं. आजकल डिजाइनर ब्लाउज के साथ लहंगा हो या साड़ी सभी के लिए फैशन ट्रैंड में हैं. आपने देखा होगा कि ‘किन्नर बहू’ के रोल से फेमस टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक अपने सीरियल शक्ति-अस्तित्व के एहसास की के हर एक एपिसोड में नए-नए डिजाइन के ब्लाउज पहनती हैं, जिसे आप भी ट्राई करना चाहती होंगी. आज हम रुबीना दिलाइक के कुछ ब्लाउज के ट्रैंडी फैशन के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी हो या औफिस कहीं भी ट्राय कर सकती हैं.

1. पार्टी के लिए ट्राई करें रुबीना का डीप नेक फ्रिल ब्लाउज

 

View this post on Instagram

 

#highlights 2018

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

अगर आप किसी पार्टी या शादी में खुद को सेक्सी के साथ-साथ इंडियन लुक देना चाहती हैं, तो रुबीना का डीप नेक फ्रिल ब्लाउज ट्राय कर सकते हैं. वहीं इसका कलर बेबी पिंक होने के चलते ये समर में आपको कूलिंग का एहसास भी दिलाएगा.

ये भी पढ़ें- 59 की उम्र में भी इतनी बोल्ड हैं आयुष्मान की ‘मम्मी’

2. रूबीना का नेट बलाउज फैशन भी करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

Helo there @helo_indiaofficial

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो रूबीना का ये वाइट नेट ब्लाउज फैशन ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ आप चाहें तो लहंगा या साड़ी में से किसी के साथ भी कौम्बिनेशन करके पहन सकती हैं.

3. यैलो साड़ी के साथ ट्राई करें ये मिरर ब्लाउज

 

View this post on Instagram

 

? head high, eyes on the goal…. LETS DO THIS ??‍♀️

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

समर में यैलो कलर फैशन ट्रैंड बन गया है और अगर आपके पास भी कोई यैलो साड़ी है तो उसे आसमानी ब्लू कलर के मिरर ब्लाउज के साथ रुबीना की तरह ट्राय करके स्टाइलिश दिख सकते है. ये आपके लुक को जितना सिंपल रखेगा, उतना ही कूल भी बनाएगा.

ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के ये इंडियन लुक करें ट्राई

4. रुबीना की तरह रेड एंड वाइट का कौम्बिनेशन करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

When u skip reading the entire scene , and look for your lines only ????

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on


रेड एंड वाइट का कौम्बिनेशन समर लुक के लिए परफेक्ट है. वाइट कलर जहां आपको ठंडक देता है, वहीं रेड कलर लोगों को अपनी ओर अट्रेक्ट करने का काम करता है. आप भी रुबीना की तरह वाइट कलर के सिंपल फुल स्लीव फ्रिल ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी ट्राय कर सकती हैं.

5. ग्रीन के साथ क्रीम कलर करें ट्राई

 

View this post on Instagram

 

☘️

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on

अगर आपके पास भी कोई शाइनिंग साड़ी है तो आप उसके साथ रूबीना की तरह सिंपल क्रीम कलर का ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं. वही ब्लाउज को सिंपल रखते हुए लाइनिंग वाला पैटर्न रखकर फ्रिल ब्लाउज ट्राय कर सकती हैं.

बता दें, टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने एक्टर अभिनव शुक्ला से शादी हुई, जिसके बाद मीडिया में खबरें हैं की वह और उनके हसबैंड अभिनव शुक्ला ‘नच बलिए 9’ में हिस्सा ले सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...