जब आप पैंटी की शॉपिंग करने जाती हैं तो उस शोरूम या दुकान में बहुत ही अच्छे अंतर्वस्त्रों को देख कर आप चौंधिया जाती हैं और आपको लगता है कि इन चीजों को पहन कर आप सबसे सेक्सी लग सकती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि कुछ लिंगरी आपके लिए नहीं बनी होती है या कुछ चीजों का कपड़ा आपकी स्किन को डेमेज कर सकता है. इसलिए अपनी स्किन को डेमेज होने से बचाने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है.
निम्न बातों का रखें ध्यान :
यह बात तो हम सभी को पता है कि हमें वैसे ही पैंटी लेने चाहिए जैसे हमारी वेजाइना के लिए आरामदायक हों. पर हर महिला का शरीर अलग होता है. उन्हें अलग प्रकार के कपड़े ही सूट करते हैं. तो किसी महिला के लिए हिप्स्टर अच्छी रहती हैं तो किसी के लिए बिकिनी कट. अगर आप यदि किसी चीज पर अपने पैसे खर्च करती हैं तो ध्यान रखें कि उसमें आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो और वह आपके लिए आरामदायक रहे.
एक बात का आपको और ख्याल रखना चाहिए कि आप ज्यादा कसी हुई पैंटी न खरीदें. इससे आपको वेजाइनल इंफेक्शन हो सकता है.
यदि आप झालरों वाली लेसी पैंटी पहनना चाहती हैं तो आप पहन सकती हैं लेकिन केवल कुछ स्पेशल दिनों पर या केवल कभी कभार ही. क्योंकि यदि आप इस प्रकार की लिंगरी हर रोज पहनना चाहती हैं तो यह ठीक नहीं है असल में इससे आपको रेडनेस हो सकती है.
ये भी पढे़ं- फाइनेंशियल प्लानिंग: क्या और क्यों
यदि आप ज्यादा टाईट पैंटी पहनती हैं या सिंथेटिक फाइबर से बनी हुई पेंटी पहनती हैं तो इससे आपको इरीटेशन हो सकती है और आपके बट चीक्स पर भी बहुत रेडनेस व इरीटेशन हो सकती है. इससे आपको इंफेक्शन का रिस्क भी रहता है.
ऐसे में किस प्रकार की पैंटी आपके लिए सबसे ज्यादा आरामदायक हो सकती है?
आपको हमेशा रोजाना प्रयोग के लिए कॉटन से बनी लिंगरी पहननी चाहिए. कुछ लोग नायलॉन, पॉलिस्टर व स्पंडेक्स से बनी पेंटी पहनना भी पसंद करते हैं. लेकिन इन सभी फैब्रिक्स से अच्छा कॉटन ही रहता है. क्योंकि बाकी के फैब्रिक आपकी स्किन से सारा मॉइश्चर सोख लेते हैं. यह न केवल आपको आरामदायक महसूस करवाते है बल्कि आपकी वेजाइना को हेल्दी भी रखते हैं. यदि आप कॉटन के अलावा किसी फैब्रिक का प्रयोग करती हैं तो उनसे आपको यीस्ट इंफेक्शन होने का ज्यादा खतरा होता है.
आपकी वेजाइना के लिए क्या चीज बुरी है?
सबसे पहले आपको कभी भी अपने से कम साइज की पैंटी नहीं पहननी चाहिए. इससे आपको बहुत इरीटेशन हो सकती है व इससे खुजली भी बहुत अधिक होती है.
इसके अलावा आपको कभी भी स्वेटी पैंटी नहीं पहनना चाहिए. जब भी आप वर्क आउट करती हैं या आपको स्वेटिंग होती है तो आपको हमेशा पैंटी बदल लेना चाहिए. उस मॉइश्चर से आपको यीस्ट इंफेक्शन होने का खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- जब लेना हो कार लोन
आपको थोंग्स भी हमेशा अवॉइड करने चाहिए. ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि यह कम हाइजेनिक होते हैं. इनके अलग डिजाइन के कारण इनसे आपको कुछ बैक्टेरिया भी मिल सकते हैं जो आपकी वेजाइना के लिए बिल्कुल भी हेल्दी नहीं हैं. ऐसे बैक्टेरिया का सबसे प्रमुख उदाहरण है ई काली.
शेपवियर से भी आपको हमेशा बचके रहना चाहिए. यह बहुत से रिस्क भी आपको देता है. कुछ रिसर्च के मुताबिक ज्यादा टाइट शेपवियर आपको पाचन समस्याएं भी दे सकते हैं.