सूट हो या फिर साड़ी जिसे पहनकर नारी या फिर लड़की एक अलग ही आभा बिखेरती है. बनारसी साड़ी में लिपटी सोलह सिंगार किये हुए एक भारतीय नारी की छवि दिखती है जब हम अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बात करते हैं. भारत में शायद ही ऐसी कोई औरत होगी जिसकी अलमारी में एक बनारसी साड़ी या दुपट्टा ना हो. दुल्हन की बकसिया भी एक बनारसी साड़ी और दुपट्टा ज़रूर समेटे होती है, भारतीय महिलाओं में बनारसी सिल्क का क्रेज हमेशा ही देखने को मिल जाता है. यह क्रेज अब केवल बनारसी सिल्क साड़ियों तक ही सीमित नहीं रहा है.
बाजार में अब बनारसी सिल्क के फैंसी दुपट्टे भी आने लगे हैं. इन दुपट्टों की सबसे बड़ी खासियत है कि आप इन्हें किसी भी एथनिक ड्रेस के साथ कैरी करके पार्टी लुक पा सकती हैं. बनारसी दुपट्टों को अगर आप ढंग से कैरी करें तो आपको बहुत ही अच्छा और खूबसूरत लुक मिल सकता है. आप बनारसी दुपट्टों के साथ नए-नए एक्स पेरिमेंट कर सकती है.
बनारसी दुपट्टे को सूट के साथ कैसे ड्रेप करें
यह जरूरी नहीं है कि आप बनारसी सिल्क के सूट के ऊपर ही बनारसी दुपट्टा कैरी करें. आप इसे ब्रोकेड, चंदेरी सिल्क, साटन आदि फैब्रिक के कुर्ते पर भी कैरी कर सकती है जैसे की आप गोल्ड न सिल्कर सूट पर रेड बनारसी सिल्क दुपट्टा पहन सकती है.
बनारसी दुपट्टे को आप कई तरह से सूट पर ड्रेप कर सकती हैं. जैसे आप किसी सिपंल सूट के साथ रेड बनारसी दुपट्टे को शॉल के अंदाज में कैरी कर सकती है और साथ में कानो में हेवी ईयररिंग पहने. आप इस तरह से अपने लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं.
ये भी पढे़ं- फेसकट के हिसाब से ऐसे चुनें हेयरस्टाइल
वैसे बनारसी दुपट्टे में आपको बहुत सारी डिजाइन और कलर मिल जाएंगे. आप इसे अपने सलवार सूट के साथ मिक्स मैच करके पहन सकती हैं. बनारसी दुपट्टे में आपको एम्ब्रॉवयडरी और गोटा वर्क वाले दुपट्टे भी मिल जाएंगे, जिन्हेंद आप किसी भी बड़े अवसर पर पहन कर पार्टी लुक पा सकती हैं.
लहंगे के साथ कैसे पहने बनारसी दुपट्टा
ब्रोकेड के लहंगों का चलन आजकल काफी देखा जा रहा है. इस तरह से आप लहंगे के साथ भी बनारसी दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं.
View this post on Instagram
अगर आप रॉव सिल्क, कॉटन सिल्क या फिर जॉर्जेट सिल्क का लहंगा पहन रही हैं तो उसके साथ भी हैवी डिजाइन वाले बनारसी दुपट्टे को कैरी करें और टीका और मैचिंग ईयररिंग पहने.
लहंगे के साथ बनारसी दुपट्टे को सीधे पल्ले , साड़ी के उल्टेक पल्ले, फ्रंट काउल शेप या फिर कंधे पर फॉल स्टाथइल में ड्रेप किया जा सकता है.
जब आप लहंगे के साथ बनारसी दुपट्टे को ड्रेप करें तो उसकी प्लेट्स सलीके से बनाएं और उसे अच्छे से पिनअप करें. बनारसी दुपट्टे को दें पैंट साड़ी लुक आजकल पैंट साड़ी लुक काफी ट्रेंड में है. अगर आपके पास हैवी बनारसी दुपट्टा है तो आप इससे भी यह लुक पा सकती है.
सबसे पहले आप दुपट्टे और ब्लाउज से मैच करता पैंट पहने और एक डिजाइनर और दुपट्टे से मैच करता हुआ ब्लाउज पहनें.
अब आप दुपट्टे की प्लेट्स बना लें. दुपट्टे के एक साइड को छोर से पकड़ें और पैंट में टकइन करके पिनअप कर लें.
अब आप दुपट्टे की प्लेंट्स को अच्छेह से पकड़ते हुए कंधे पर पिनअप कर दें.
बनारसी दुपट्टे को शरारा के साथ पहने
शरारा हो या अनारकली सूट आप इन दोनों ही ड्रेसेज के साथ बनारसी दुपट्टा पहन सकती हैं. जो की काफी खूबसूरत दिखता है.
आप ब्रोकेड फैब्रिक के बने शरारा कुर्ता के साथ ही बनारसी सिल्का दुपट्टा पहने क्यों कि यह आपको परफेक्टर पार्टी लुक देगा.
ये भी पढ़ें- Bodycon ड्रेस में Shehnaaz Gill ने दिखाई फिगर, फैंस ने की जमकर तारीफ