डाइनिंग टेबल की सजावट बहुत जरूरी है, क्योंकि इस पर सब कुछ सुविधाजनक रूप से रखा जा सकता है. इस पर चायना सिल्क का टेबलक्लाथ बिछाएं. टेबल के आसपास कोई खूबसूरत पौधा या गुलदस्ता रखेंगी तो चाय पीने का मजा दोगुना हो जाएगा. कुछ औपचारिक मेहमान रात के खाने पर आ रहे हैं तो सजावट भी कुछ विशेष प्रकार की होनी चाहिए. सब से पहले टेबल को फूलों से सजाएं. मैरून तथा पीले रंगों के गुलाबों से पोर्सलीन के प्याले सजाएं. नैपकिन होल्डर सिल्वर प्लेटेड हों तो सोने में सुहागा. बेज रंग के ओरगेंजा के नैपकिन होने चाहिए.

कम खर्च में घर को सजाएं

अपने घर को नेचुरल लुक देने के लिए फूलों और मोमबत्तियों का प्रयोग बहुत सस्ता और किफायती होता है.

फूल यदि प्राकृतिक ले सकें तो ठीक आजकल नकली फूल भी बाजार में मिलते हैं. आप उन का उपयोग कर सकती हैं.

अपने कमरे को कैंडल्स से सजाते समय हमेशा विषम संख्या वाली कैंडल्स से सजाएं.

यही बात फूलदान डेकोरेशन के समय भी लागू होती है. फूलदान में फूलों की संख्या विषम रखें, जैसे- 5, 7, 11 अथवा 21 की रख सकती हैं.

फूलदान से सजाएं कमरा

फूलदान एक कमरे में एक से ज्यादा न रखें.

अगर एक से ज्यादा फूलदान एक ही कमरे में रखने हों तो सब से पहले छोटे और सब से आखिर में बड़ा साइज, ऐसे क्रम में सजाएं, जिस से कमरे को नया लुक मिलेगा.

फूलदानों के बीच मीडियम साइज का फोटो फ्रेम भी रख सकती हैं.

अगर ड्राइंगरूम बड़ा हो तो चारों कोनों में या 2 कोनों में हैंगिंग लैंप लगवाएं. वहां स्विच बोर्ड को हमेशा नीचे रखें ताकि वह दिखाई न दे. ड्राइंगरूम में ट्यूबलाइट से परहेज करना बेहतर है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...