नाचगाना या मस्ती अपने मनोभावों, अपनी खुशियों को दर्शाने का सब से बेहतर माध्यम होता है. या कहें कि किसी भी पार्टी में धमाल तभी होता है जब उस में डांस हो, मस्ती हो. आज हर कोई बौलीवुड सितारों की तरह डांस पार्टी में रंग जमाना चाहता है, फिर चाहे वह बर्थडे या मैरिज पार्टी हो या बैचलर या संगीत पार्टी. कुल मिला कर किसी भी पार्टी में डांस से ही रौनक आती है और हर कोई डांस पर चांस मार कर अपने जलवे दिखाना चाहता है. ऐसा तभी होता है जब आप की ड्रैस डांस पार्टी के अनुकूल व कंफर्टेबल हो. अगर आप भी बनना चाहती हैं डांसिंग दीवा और जमाना चाहती हैं डांस पार्टी में अपना रंग तो अपनाइए फैशन व स्टाइल के निम्न फंडों को और बन जाइए डांसिंग क्वीन:
बैचलर डांस पार्टी: शादी के खूबसूरत बंधन में बंधने से पहले दोस्तों के साथ मौजमस्ती करने के लिए होने वाली डांस पार्टी में पहनें कुछ ऐसा जो न केवल आप को स्टाइलिश दिखाए, बल्कि कंफर्टेबल भी हो. चूंकि यह बैचलर पार्टी है, तो आप यहां वैस्टर्न स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. वैस्टर्न वियर में आप किसी भी ब्राइट कलर का फिशकट गाउन आसानी से कैरी कर सकती हैं. लेकिन इस के साथ आप ज्वैलरी कम से कम पहनें. केवल स्टेटमैंट इयररिंग्स और एक हाथ में हैंड कफ पहनें. अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो साइड स्लिट वाला गाउन या म्यूलेट ड्रैस भी चुन सकती हैं. हेयरस्टाइल में फिशटेल या मैसी बन बनाएं. यकीन मानें, इस लुक के साथ आप डांस के हर नंबर पर थिरक सकेंगी और पार्टी को पूरी तरह ऐंजौय कर पाएंगी.
इंगेजमैंट पार्टी: बिगफैट यानी रिच इंडियन वैडिंग्स में सगाई या इंगेजमैंट पार्टी एक मुख्य आकर्षण होती है, जिस में वर और वधू व दोनों साइड के संबंधी एकदूसरे से मिलते हैं. उस में नाचगाना, खानापीना और डांस के साथ मौजमस्ती खूब होती है. ऐसे में अगर आप इंडियन ड्रैस पहनने की सोच रही हैं, तो आप के पास ढेरों औप्शन हैं. जैसे अगर आप ट्रैडिशनल लुक चाहती हैं तो ऐंब्रौयडरी वाले लहंगे को ग्लैमरस लुक देने के लिए उस के साथ सीक्वैंस्ड ब्लाउज और नियौन कलर का दुपट्टा यूज कर सकती हैं. इस ड्रैस के साथ बोल्ड ज्वैलरी में बीडेड नैकलैस, ड्रौप इयररिंग्स व हाईहील सैंडल्स पहनें और अगर आप इंडोवैस्टर्न या फ्यूजन लुक चाहती हैं, तो शिमरी साड़ी के साथ हौल्टरनैक स्लीवलैस ब्लाउज और भारी ज्वैलरी के बजाय फैशन ज्वैलरी पहन सकती हैं. नैकपीस न पहन कर कानों में डैंगलर्स पहनें. जहां तक ब्राइड की सहेलियों की डांसिंग दीवा बनने की बात है, तो आप इस अवसर पर ऐंब्रौयडरी वाली नैट की फ्लोरलैंथ अनारकली ट्राई कर सकती हैं. इस ड्रैस को कौंप्लिमैंट करने के लिए आप मैचिंग स्टेटमैंट ज्वैलरी पहनें.
लेडीज संगीत पार्टी: लेडीज संगीत में डांस न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. संगीत पार्टी के दौरान कुछ लोग कोरियोग्राफर और फैशन डिजाइनर को हायर करते हैं, लेकिन अगर ऐसा संभव न हो तो आप खुद अपनी डिजाइनर और कोरियाग्राफर बनें और वह पहनें जिस में आप को डांस करने की पूरी आजादी मिले और जिसे आप कंफर्टेबली कैरी कर सकें. अगर आप किसी परंपरागत बौलीवुड नंबर पर डांस कर रही हैं, तो वौल्यूम वाला ब्राइट कलर का लहंगा पहनें. साथ में ऐंटीक ज्वैलरी कैरी करें. ज्वैलरी में मांगटीका व इयररिंग्स जरूर पहनें. आई मेकअप वाइब्रेट करें. नेल्स पर लहंगे की मैचिंग नेल आर्ट बनवाएं. हेयरडू में कर्ल्स, फ्रैंच चोटी, साइड चोटी में से कुछ भी करवा सकती हैं और उन्हें स्वरोस्की जडि़त हेयर ऐक्सैसरीज से सजा सकती हैं. लहंगे का कलर वह लें जो मूड को अपलिफ्ट करे ताकि आप इस अवसर को पूरी तरह ऐंजौय कर सकें.
कौंटी और कौकटेल पार्टी: कौंटी या कौंटिन्यूएशन पार्टी वह होती है, जो स्कूल के फेयरवैल के बाद होती है. इस में सभी दोस्त मिल कर धमाल करते हैं. इस पार्टी में अगर आप वैस्टर्न लुक चाहती हैं और शौर्ट ड्रैसेज पहनना चाहती हैं, तो पेपलम ड्रैस आपको सैक्सी व ग्लैमरस लुक देगी. इस के साथ आप ब्लैक पीप टो हील्स पहनें. अगर आप रैड कारपेट लुक चाहती हैं, लेकिन कुछ लौंग व ऐलिगैंट पहनना चाहती हैं तो वन शोल्डर फ्लोर लैंथ सैक्सी ड्रैस पहन सकती हैं, जिस में नी लैंथ स्लिट हो. स्लिट के कारण डांस के दौरान डांस नंबर्स पर मूव करना आसान होता है. फुटवियर में वेज पहनें. अगर आप की ड्रैस बैकलैस या स्लीवलैस है तो आप नैक पर और बांहों पर ग्लिटरी टैटू बनवा सकती हैं. मेकअप में आंखों या लिप्स दोनों में से एक को ही हाईलाइट करें. कौकटेल पार्टी में भी नाचगाना और मस्ती होती है. इस में आप शाइनी शौर्ट स्कर्ट के साथ स्टाइलिश क्रौप टौप पहन सकती हैं या एलबीडी या लिटिल ब्लैक ड्रैस भी पहन सकती हैं. इस के अलावा अगर आप सैलिब्रिटी लुक चाहती हैं, तो रैड लो नैक ड्रैस पहनें. इसे ट्रैंडी बे्रसलेट व फैशन ज्वैलरी के साथ शेयर करें व रैड लिपस्टिक लगाएं. रैड लिपस्टिक आप को कंप्लीट लुक देगी. हेयरस्टाइल में हाई बन या वेवी लुक दे सकती हैं.
यंग गर्ल्स हौट व फेमिनिन पार्टी ड्रैसेज भी पहन सकती हैं. अगर पार्टी क्लब में है, तो शौर्ट ड्रैसेज आप को फैशनेबल व सैक्सी दिखती हैं. अगर आप स्लिम हैं और डांसफ्लोर पर जलवा बिखेरना चाहती हैं तो औफशोल्डर ड्रैस इयररिंग्स व बे्रसलेट के साथ पेयर कर सकती हैं. अगर हैल्दी हैं, वी लेयर्ड ड्रैस पहनें. लेयर्ड ड्रैस जहां मोटे लोगों का फैट छिपाती है, वहीं स्लिम लोगों का वौल्यूम देती है यानी यह ड्रैस दुबले व हैल्दी दोनों तरह की महिलाओं व गर्ल्स के लिए परफैक्ट होती है.