झुमका गिरा तो बरेली के बाजार में था लेकिन पसंद सब की बन गया. अब चाहे बरेली हो या बैंगलुरु, इयररिंग्स हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रहे हैं और उन की ज्वैलरी क्लैकशन में भी एक स्पैशल स्थान रखते हैं. इन की खास बात यह है कि आप 18 की हों या 58 की, ये सभी उम्र की महिलाओं पर खूब फबते हैं और उन के दिलों में राज करते हैं. इन्हें इंडियन और वैस्टर्न दोनों तरह की ड्रैसेज के साथ पहना जा सकता है. आप रेट्रो क्वीन हों या मौर्डन क्वीन, झुमकों का 1 जोड़ा आप के स्टाइल को निखारने के लिए काफी है.

लेकिन, अब ये ट्रैडिशनल फैशन के साथ मौर्डन फैशन में भी अपनी जगह बना चुके हैं. चाहे साधारण हों या भारीभरकम, इयररिंग्स हर आयुवर्ग और अवसर के अनुसार बदलते और ढलते रहे हैं.

फैशन जगत में इयररिंग्स ने खुद को एक ट्रेंडी और स्टाइलिश ज्वैलरी में शामिल किया है. इयररिंग्स सिर्फ ज्वैलरी नहीं है बल्कि आप के लिए भरोसेमंद साथी है और कभीकभी आप की पर्सनेलिटी का रिफ्लैकशन भी होते हैं. सही इयररिंग्स आप के लुक को निखार सकते हैं, आप के फीचर्स को उभार सकते हैं और आप को फैशन आइकौन भी बना सकते हैं.

फैशन के अनुसार बदला रूप

आज तक इयररिंग्स में कई बदलाव हुए और यह फैशन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन गए. आजकल विभिन्न प्रकार के इयररिंग्स जैसे स्टड्स, हूप्स, चांदबाली, झुमके, डैंगलर्स आदि फैशन के बाजार में छाए हुए हैं.

वैरायटी है भरपूर

इयररिंग्स की सब से बड़ी खूबी इन के अनेक स्टाइल हैं. हर किसी की पसंद को ध्यान में रखते हुए ढेरों डिजाइंस और आकारों में इयररिंग्स उपलब्ध हैं. चाहे आप छोटे और सादे स्टड्स पहनना पसंद करती हों या बड़े और झिलमिलाते झुमके, हर स्टाइल के लिए इयररिंग्स का अलग रूप मौजूद है. यह वर्सटैलिटी ही इसे एक ट्रैंडी और लोकप्रिय विकल्प बनाती है.

हर अवसर के लिए परफैक्ट

इयररिंग्स की खासियत यह है कि ये हर अवसर के लिए फिट होते हैं. रोजमर्रा के कैजुअल आउटफिट से ले कर किसी खास अवसर जैसे शादी या पार्टी में पहनने के लिए आप को इयररिंग्स में अनेक विकल्प मिल जाएंगे. स्टड्स और हूप्स जैसे छोटे और हलके इयररिंग्स औफिस या डेली यूज के लिए परफैक्ट होते हैं, जबकि चांदबाली और झुमके जैसे भारी डिजाइंस पार्टी या त्योहारों में ग्लैमरस लुक देते हैं.

ट्रैडिशनल और मौर्डन एकसाथ

आज के दौर में इयररिंग्स का डिजाइन पारंपरिक और आधुनिक फैशन का शानदार मिश्रण बन चुका है. जहां एक ओर हमें पारंपरिक झुमके, कश्मीरी डैंगलर्स और टेंपल ज्वैलरी के इयररिंग्स दिखते हैं, वहीं दूसरी ओर आधुनिक हूप्स, टैसलस और जियोमैट्रिक डिजाइंस का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है. यह मेल इयररिंग्स को और भी अधिक आकर्षक और फैशन में बनाए रखता है.

ऐक्सप्रेसिव फैशन स्टेटमैंट

इयररिंग्स पहनने से केवल आप के लुक में ही बदलाव नहीं होता है, बल्कि यह एक ऐक्सप्रैसिव फैशन स्टेटमैंट भी बन चुका है. आप अपने मूड, पर्सनैलिटी और आउटफिट के अनुसार इयररिंग्स का चयन कर सकती हैं. बोल्ड और बड़े इयररिंग्स आत्मविश्वास को दर्शाते हैं जबकि छोटे और सादे इयररिंग्स एक सौफ्ट और सोबर लुक प्रदान करते हैं. इसी कारण से इयररिंग्स न सिर्फ फैशन का हिस्सा हैं, बल्कि व्यक्तित्व को भी व्यक्त करता है.

यादों का एहसास

इयररिंग्स से हम लड़कियों की बचपन की यादें जुड़ी होती हैं. उन्हें पहली बार पहनने का एहसास होता है. बचपन में फैशन का अनुभव कराते है. बच्चों के लिए साधारण और बिना रत्नों वाले झुमके चुनें, ताकि स्कूल के दौरान कोई परेशानी न हो.

दुलहन के दोस्त

दुलहन का श्रींगार तब पूरा होता है, जब उस के कानों में झिलमिलाते झुमके हों. यदि आप भी दुलहन बनने वाली हैं और सोच रही हैं कि किस प्रकार के इयररिंग्स आप पर जंचेंगे, तो हम आप को हीरा ही बताएंगे क्योंकि रूबी या पन्ना जैसे रत्न हीरे के आभूषणों के साथ शानदार दिखते हैं. हम आप को पोल्कीकट झुमके लेने की भी सलाह देंगे।

दुलहन की पोशाक को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए शादी की रस्म के लिए भारी झुमकों का चुनाव करें. झुमके मखमली और ब्रोकेड की साड़ियों के साथ शानदार लगते हैं.

हर महिला के भरोसेमंद साथी

इयररिंग्स सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि हमारी दादी और नानी को भी खूब भाते हैं. एक महिला के प्रिय साथी बने रहते हैं. मेकअप भले ही रह जाए लेकिन कहीं जाने से पहले पसंदीदा झुमके पहनना नहीं भूलती हैं क्योंकि उन्हें पता है कि ये झुमके अब भी उन के चेहरे को चांद सा रोशन कर देते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...