झुमका गिरा तो बरेली के बाजार में था लेकिन पसंद सब की बन गया. अब चाहे बरेली हो या बैंगलुरु, इयररिंग्स हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रहे हैं और उन की ज्वैलरी क्लैकशन में भी एक स्पैशल स्थान रखते हैं. इन की खास बात यह है कि आप 18 की हों या 58 की, ये सभी उम्र की महिलाओं पर खूब फबते हैं और उन के दिलों में राज करते हैं. इन्हें इंडियन और वैस्टर्न दोनों तरह की ड्रैसेज के साथ पहना जा सकता है. आप रेट्रो क्वीन हों या मौर्डन क्वीन, झुमकों का 1 जोड़ा आप के स्टाइल को निखारने के लिए काफी है.

https://www.instagram.com/reel/DAGWIKmM1WQ/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

लेकिन, अब ये ट्रैडिशनल फैशन के साथ मौर्डन फैशन में भी अपनी जगह बना चुके हैं. चाहे साधारण हों या भारीभरकम, इयररिंग्स हर आयुवर्ग और अवसर के अनुसार बदलते और ढलते रहे हैं.

फैशन जगत में इयररिंग्स ने खुद को एक ट्रेंडी और स्टाइलिश ज्वैलरी में शामिल किया है. इयररिंग्स सिर्फ ज्वैलरी नहीं है बल्कि आप के लिए भरोसेमंद साथी है और कभीकभी आप की पर्सनेलिटी का रिफ्लैकशन भी होते हैं. सही इयररिंग्स आप के लुक को निखार सकते हैं, आप के फीचर्स को उभार सकते हैं और आप को फैशन आइकौन भी बना सकते हैं.

फैशन के अनुसार बदला रूप

आज तक इयररिंग्स में कई बदलाव हुए और यह फैशन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा बन गए. आजकल विभिन्न प्रकार के इयररिंग्स जैसे स्टड्स, हूप्स, चांदबाली, झुमके, डैंगलर्स आदि फैशन के बाजार में छाए हुए हैं.

वैरायटी है भरपूर

इयररिंग्स की सब से बड़ी खूबी इन के अनेक स्टाइल हैं. हर किसी की पसंद को ध्यान में रखते हुए ढेरों डिजाइंस और आकारों में इयररिंग्स उपलब्ध हैं. चाहे आप छोटे और सादे स्टड्स पहनना पसंद करती हों या बड़े और झिलमिलाते झुमके, हर स्टाइल के लिए इयररिंग्स का अलग रूप मौजूद है. यह वर्सटैलिटी ही इसे एक ट्रैंडी और लोकप्रिय विकल्प बनाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...