कसौटी जिंदगी के 2 एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इन दिनों छुट्टियों का मजा ले रही हैं. हालांकि वह बीच-बीच में फोटोशूट के जरिए काम का भी मजा ले रही हैं. एरिका का फैशन बौलीवुड की हौट एक्ट्रेसेस को टक्कर देता है. इसी बीच एक फोटोशूट में अपने हौट लुक से एरिका लाइमलाइट में छा गई हैं. दरअसल, हाल ही में एक फोटोशूट में एरिका वाइल्ड एंड सेक्सी अंदाज में नजर आ रही हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं एरिका के लुक्स की झलक…
लेदर ड्रेस में छाई एरिका फर्नांडिस
फोटोशूट में एरिका फर्नांडिस ब्लैक रंग की लेदर ड्रेस में नजर आईं. वहीं इस लुक के साथ एरिना ने वाइल्ड मेकअप किया था, जिसमें वह बेहद अलग लग रही थीं. इसी के साथ पोज की बात करें तो एक्शन करते हुए दिखीं, जिसे देखकर फैंस ये लुक उनके प्रोजेक्ट के होने को लेकर अंदाजा लगा रहे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 में कपड़ों के बाद छाया Neha Kakkar के हेयरस्टाइल का जलवा, देखें फोटोज
स्किन कलर की ड्रैस पहने दिखीं एरिका
View this post on Instagram
दूसरे लुक की बात करें तो एरिका स्किन कलर की ड्रैस में नजर आईं, जिसपर पत्तो का पैटर्न बना हुआ था. इस लुक के साथ एरिका ने मेकअप सिंपल रखा था, जो कि उनके लुक को स्टाइलिश बना रहा था.
ब्लैक क्रौपटौप में छाया जादू
View this post on Instagram
सिंपल ड्रैस की बात करें तो एरिका ने औफ शोल्डर वाला क्रौप टौप पहना था, जिसके साथ स्लिट पैटर्न वाली स्कर्ट पहनी थीं. इसके साथ औरेंज कलर की हील्स और बालों के स्टाइल के लिए सिंपल पोनी टेल एरिका के लुक को कम्पलीट कर रही थी.
ड्रैस के साथ दिखा खूबसूरत लुक
View this post on Instagram
बाकी वाइल्ड और सेक्सी लुक से हटकर एरिका आसमानी कलर की स्टाइलिश औफ शोल्डर ड्रैस में नजर आईं, जिसके साथ शौर्ट हेयर उनके लुक को खूबूसरत बना रहा था. वहीं इसके साथ हाई हील्स एरिका के लुक को कम्पलीट कर रहा था.
ये भी पढ़ें- ऑफ-शोल्डर लहंगा पहनकर निया शर्मा ने दिखाया जलवा, PHOTOS VIRAL
सेक्सी अवतार में आती हैं नजर
View this post on Instagram
एरिका के फैशन की बात करें तो वह अक्सर हौट अवतार से फैंस को चौंका देती हैं. वहीं फैंस भी उनके इन लुक्स और फोटोज का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.