कलर भी मूड अपलिफ्ट करने का काम करता हैं, तो कई बार मौके को देखते हुए कलर चूज किया जाए, तो तारीफों की झड़ी लग जाती है. लहंगाचोली की शौकीन हैं, तो कम से ये 5 तरह के लहंगे को वार्डरोब में जगह दें.
https://www.instagram.com/reel/C8WXTf3MZzp/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
लाल रंग का लहंगा रेड अट्रेक्शन इफ़ेक्ट के बारे में शायद आपने नहीं सुना हो, दरअसल यह इफ़ेक्ट फिज़िकल अट्रैक्शन बढ़ाने का काम करता है. यही वजह है कि रेड अट्रैक्शन इफेक्ट को रेड रोमांस इफेक्ट के नाम से भी कहते हैं. यह रोमांटिक फीलिंग को बढ़ावा देन के साथ ही दूसरे का ध्यान खींचने का काम करता है. इतना ही नहीं यह रंग दूसरों के सामने आपके वजूद की मजबूती का भी अहसास कराता है. फ्रेंड्स की शादी के फंक्शन को अटैंड करने के लिए यह लहंगा परफेक्ट रहेगा.
येलो कलर का लहंगा धमाल मचाने वाले मौकों के लिए सही है. क्योंकि इसे दोस्ताना रंग माना गया है, इसे मिलनसार लोगों का रंग कहा गया है. पीले रंग को पावर का भी प्रतीक माना गया है. इंटरनेशनल कलर एक्सपर्ट लेट्रिस आइसमैन ने अपनी किताब 'कलर: मैसेजेस एंड मीनिंग' में लिखा है कि पीला कलर मजबूती का रंग है.
ग्रीन लहंगा - न चाहते हुए भी किसी फंक्शन में जाना पड़ रहा है, तो इस कलर का लहंगा पहनें. यह रंग मन को कूल रखेगा. किसी वजह से मन उखड़ाउखड़ा है तो इस लहंगे मेंआपको सुकून का अहसास होगा. इस रंग को नेचर और खुशहाली से जोड़ा जाता है इसलिए हरे रंग का लहंगा फेस्टिवल में पहन सकती हैं. पिस्ता ग्रीन लहंगा ट्रेंड में है, आप भी ट्राई करें. ग्रीन कलर की साइकोलॉजी पर रिसर्च करने वालों ने पाया कि यह रंग फ्रेशनेस को बढ़ावा देता है. तनाव को कम करता है