आज के समय में अधिकतर महिलाएं कामकाजी हैं. कामकाजी होने के वजह से घर और औफिस के बीच वह ऐसे बंध जाती हैं कि अपने पहनावे पर उचित ध्यान नहीं दे पाती. दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी महिलाएं होती हैं जो औफिस जाते वक्त ज्यादा ही सज-धज कर निकल जाती हैं. महिलाओं को फैशन की नौलेज तो होती है, लेकिन इसको सही तरह से कैरी कैसे करें इसमें ज्यादातर महिलाएं कन्फ्यूज हो जाती हैं. ऐसे में कई महिलाएं जहां बिलकुल ही सिम्पल बन कर औफिस जाना पसंद करती हैं वहीं कुछ महिलाएं चटक रंग के कपड़े भारी गहने पहन कर भी औफिस चली जाती हैं.
कामकाजी महिलाओं के लिए उनका पहनावा बहुत मायने रखता है. एक कामकाजी महिलाओं के लिए पहनावा ऐसा होना चाहिए, जो कामकाज में बाधा न बने और आस-पास के लोगों पर भी अच्छा प्रभाव बना रहें.
1. औफिस वर्कर की तरह हो ड्रेसअप
अगर आप अपने कैरियर के प्रति संजीद हैं तो, आप फैशनेबल दिखाने के बजाय औफिस वर्कर दिखने की कोशिश करें. आज के समय में काम के साथ आपके बोलने का लहज़ा, पहनावा पर भी लोग ध्यान देते हैं. इसलिए कामकाजी महिलाओं को औफिस में खुद को सही तरीके से पेश करना बहुत जरूरी हैं.
ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘छोटी सरदारनी’ की ‘मेहर’ के ये लुक
औफिस जाते वक्त अपने पहनावे पर जरूर ध्यान दें ज्यादा चटक रंग, अधिक गहने, चमकीले कपड़ें आपकी छवि को बिगाड़ सकते हैं. यदि आपकी ड्रेस अनुकूल है तो इससे आपके काम पर असर पड़ता है. आपके औफिस में आपके साथी आपके ड्रेस को लेकर बातें बनाने लगते हैं. जिससे आपका काम में मन नहीं लग पाता.
कुछ समय पहले तक महिलाएं सूट सलवार, साड़ी पहन काम पर जाया करती थी, लेकिन अब महिलाएं काफी स्मार्ट हो चुकी है आज की कामकाजी महिलाएं ट्राउजर, शर्ट जैसे ड्रैसअप को अपना चुकी हैं. अब ज्यादातर महिलाओं के वार्डरोब में सूट, साड़ी कम फौरमल ज्यादा दिखाई देते हैं.
2. मीटिंग के लिए फौरमल्स करें चूज
अगर औफिस में कोई मीटिंग है तो ऐसे में आप साड़ी दुपट्टा को नजर अंदाज़ करके ट्राउजर, फौरमल शर्ट, टौप को पहन कर जाएं. दुपट्टा संभालने से ज्यादा आरामदेह फौरमल ड्रेस है, इससे आपका ध्यान भटकेगा नहीं और काम में मन लगा रहेगा.
3. कपड़ें ऐसे जो दिलाए आराम
ऐसा कई बार होता है हम औफिस ऐसे ड्रेस पहन कर चले जाते है, जिसमें हम पूरे दिन कंफर्ट महसूस नहीं करते. कपड़े ऐसे चुनें जो जरूरत से ज्यादा टाइट न हो. अक्सर टाइट कपड़ों में हम काम से ज्यादा कपड़ों पर ध्यान देते हैं. ज्यादा फैशनेबल ड्रेस न पहनें जो कही से कटे हुए डिज़ाइन या जरूरत से ज्यादा शौर्ट हों.
आज के समय में पेशे के अनुसार ही ड्रेस चुनना आवश्यक हो गया है. सही ड्रेसिंग सेंस से भी लोग आपके तरफ आकर्षित होते हैं. अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग ड्रेस कोड होता हैं. अगर आप मार्केटिंग जैसे फिल्ड में काम करती है तो आपके लिए कुर्ती या ट्राउजर शर्ट पहनना ज्यादा बेहतर होगा. अगर आप साड़ी पहन कर फिल्ड में जाएंगी तो कहीं न कहीं आप खुद बंधा हुआ पाएंगी.
हमारे यहां ऐसी कामकाजी औरते भी हैं जिन्हें काम करने की परमिशन तो दे दी गई हैं, लेकिन जीन्स, टौप पहनने के लिए अभी भी उनको रोका जाता हैं. ऐसे में आप चाहें तो ऐसे कुर्ती की कलेक्शन रखें जिन्हें आप मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं.
औफिस के लिए कुर्ती या सूट बहुत सिंपल लें जो अधिक चमक-धमक वाले न हों. आप ब्लैक कुर्ती या सफ़ेद कुर्ती के ऊपर रंफ बिरंगे दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं. यदि आप कुर्ती बुटीक में सिलवा कर पहनती है तो ज्यादा डीप नेक न करवाएं न ही ज्यादा डीप बैक. कुर्ती का डिज़ाइन जितना सिंपल रहेगा औफिस लुक के लिए उतना ही बेहतर होगा.
4. कम्फर्ट ही ट्रेंड हैं
कामकाजी महिलाओं के लिए कम्फर्ट ही ट्रेंड हैं. फैशन डिजाइनर अंजली बेदी का कहना है, “वर्किंग महिलाओं को फैशन से ज्यादा कम्फर्ट लैवल देखना चाहिए. यदि आप अपने ड्रेस में कम्फर्ट हैं तो आपको खुद अच्छा महसूस होने लगता है और आप ज्यादा से ज्यादा समय अपने काम को दे पाती हैं. औफिस के लिए हमेशा फौरमल कैजुअल लुक ही रखना चाहिए. आप चाहें तो डार्क ब्लू जीन्स के साथ व्हाइट शर्ट पहन सकती हैं. ब्राउन ट्राउजर के साथ भी व्हाइट शर्ट मैच हो सकता है. फिटेड पैंट के साथ आप टी-शर्ट पहन सकती हैं. स्ट्रेट स्कर्ट के साथ सेमी फोरमल टौप केरी कर सकती हैं.”
ये भी पढ़ें- कंगना के ये सूट फैशन टिप्स करें ट्राय
5. कम्फर्ट के साथ स्टाइल भी जरूरी
वर्किंग वुमन को कम्फर्ट के साथ स्टाइल का भी ध्यान रखना चाहिए. हमेशा ऐसी ड्रेस पहनें जिसमें न तो बहुत एक्सपोज हो न ही ज्यादा ट्रेडिशनल लुक हो. ड्रेस प्रोपर आइरन होनी चाहिए जिसपर सिलवटें न हों. ऐसा नहीं लगना चाहिए की जबरदस्ती आपने उसको पहना हो. सही कपड़े आपकी पर्सनैलिटी को दिखाता है. और अगर आपको ज्वैलरी पहनना पसंद है तो आप सिंपल कान की बाली पहन सकती हैं या गले में सिम्पल सा कोई लौकेट डाल सकती हैं.
edited by rosy