मौनसून की बारिश यकीनन गरमी से राहत दिलाती है, मगर इस सीजन में परेशानियां भी कम नहीं होती हैं, जैसे जलभराव के कारण जाम में फंस जाना, बारिश में भीग जाना, कपड़ों पर दागधब्बे लग जाना आदि.

माना कि मौनसून की इन परेशानियों से बचा नहीं जा सकता, लेकिन इस सीजन के अनुकूल परिधान पहन कर परेशानियों को कम जरूर कर सकती हैं. पेश हैं, इस मौसम के कुछ ड्रैसिंग टिप्स

1.जींस और कौरडरौय को करें अवाइड

भले ही ये आप को कितने ही पसंद क्यों न हों, लेकिन इन्हें पहन कर आप बारिश में भीग गईं तो ये आप को खासी परेशानी दे सकते हैं. ये काफी मात्रा में पानी सोख लेते हैं और फिर जल्दी सूखते भी नहीं हैं. सूखने में कम से कम 1 दिन लग ही जाता है. फिर इतने ज्यादा भीगे कपड़े पहनने से न केवल आप असहज महसूस करेंगी, बल्कि ये आप के शरीर को नम भी कर सकते हैं. इतना ही नहीं फंगल एवं बैक्टीरियल संक्रमण से भी ग्रस्त कर सकते हैं.

2.चुनें शौर्ट एवं कैप्री

कैप्रीज, शौर्ट, स्कर्ट इस मौसम के लिए बैस्ट हैं. ये न केवल आप को कूल और आरामदायक रखेंगे, बल्कि बारिश में फंस जाएं तो असुविधा भी कम होगी. हां,यह सुनिश्चित कर लें कि कैप्री शरीर से चिपकने वाली यानी बहुत टाइट न हो. पर्याप्त ढीली हो, ताकि जल्दी सूख सके. शौर्ट भी ऐसा हो जिस पर रोड पर चलते समय छींटों के दाग न पड़ें.

3.चुनें गहरे और चमकीले रंगों की ट्यूनिक

मौनसून गहरे और चमकीले रंग पहनने का मौसम होता है. ट्यूनिक को पैरों में फ्लैट फ्लिप फ्लौप के साथ, लाइट लैगिंग या कैप्री के साथ स्टाइल किया जा सकता है. ऐसी ड्रैसिंग बेहद आरामदायक अनुभव देती है.

कुछ डार्क कलर जैसे नेवी ब्लू या डार्क ग्रीन को अपने वार्डरोब में शामिल कर के अपने आसपास के सुस्त, ग्रे क्लाउडी वातावरण में चमक ला सकते हैं.

4.ढीला और हलका टौप चुनें

रोजाना पहनने के लिए शौर्ट कुरती, रूमी टौप और अलकी टीशर्ट आम हैं. फैब्रिक भी हलका चुनें जैसे लायक्रा या पौलिएस्टर जो कि रिंकल फ्री भी होता है और कौटन के मुकाबले सूखता भी जल्दी है.

5.लाइट चैकर्ड फौर्मल लुक को कहें हां

इस सीजन में आरामदायक और हलकी हाफ स्लीव फौर्मल शर्ट चलन में होती है, जो औफिस लुक के लिए एकदम परफैक्ट है, जो औफिस में टीशर्ट नहीं पहन सकतीं, उन के लिए हाफ स्लीव फौर्मल शर्ट बेहतर विकल्प हो सकती है.

6.ट्रांसपैरेंट कपड़ों को कहें न

यदि आप ट्रांसपैरेंट टौप या कुरता पहनती हैं तो बारिश आप को शर्मिंदा कर सकती है. इसलिए ध्यान रखें, बारिश में हमेशा सौलिड और डार्क कलर के टौप का ही चुनाव करें. ऐसे कपड़े पहन कर आप बेफिक्र मौसम का लुत्फ भी उठा सकती हैं. सौलिड ड्रैस मैटीरियल पहनने का एक और प्लस प्वौइंट यह है कि अगर आप बारिश में भीग जाएं तो आप के कपड़े जल्दी सूख जाते हैं. फिर अंडरशर्ट पहनने की भी जरूरत नहीं रहती.

7.वार्डरोब में रखें कुछ हलकी विंडचीटर्स

आप को अपने बैग में हमेशा एक अल्ट्रा लाइट विंडचीटर ले जाने की सलाह दी जाती है. बारिश होने के दौरान आप इसे जल्दी से पहन सकती हैं और यह आप के कपड़ों को बूंदाबांदी के साथसाथ सड़क पर वाहनों के जरीए उड़ने वाले कीचड़ से भी बचाएगी. यदि आप को अचानक ठंड महसूस हो, तो यह आप को गरम भी रखेगी.

8.पहने आरामदायक और मजबूत फुटवियर

सड़क पर फिसलने या सड़क पर कीचड़ से बचने के लिए आरामदायक जूते पहनना बहुत जरूरी है. वाटरपू्रफ लैदर स्लिप ओन्स, फ्लोटर्स या स्नीकर्स इस सीजन के लिए बैस्ट हैं, क्योंकि ये आप को बारिश से सुरक्षित रखेंगे और जल्दी खराब भी नहीं होंगे, तो कुछ समय के लिए अपने फौर्मल शूज को कह दें बायबाय.

– मोनिका ओसवाल

ऐग्जीक्यूटिव डाइरैक्टर, मोंटे कार्ल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...