दीवाली (Diwali Look) आने में अभी कुछ दिन बाकी है लेकिन इस फैस्टिवल की धूम अभी से सब जगह देखने को मिल रही है. 5 दिन चलने वाले इस बिग सैलिब्रेशन को लोग अपनेअपने तरीके से ऐंजौय करने के मूड में हैं. अगर बात हो दीवाली पार्टी की, तो यही वह टाइम होता है जिस में हम कई पार्टियों में शामिल होते हैं और उन पार्टियों में शामिल होने के लिए हमे कुछ ऐसी ड्रैसेज या ज्वैलरी को सिलैक्ट करना होता है जो यूनिक हो.
अगर आप भी इस बार फैस्टिवल पार्टी पर रौयल और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं तो बौलीवुड दीवाज की तरह पर्ल कोर लुक ट्राई कर सकती हैं. यह आप को ऐलिगेंट लुक तो देंगे ही साथ ही काफी कंफर्टेबल भी होते हैं.
पर्ल लुक्स
अब पर्ल ने भी फैशन की दुनिया में अपनी जगह बना ली है. बौलीवुड की फेमस ऐक्ट्रैस भी इसे खूब पसंद कर रही हैं.
यहां पर हम आप को बौलीवुड की इन 5 ऐक्ट्रैस के पर्ल लुक्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने पर्ल लुक स्टाइल में जलवा बिखेरा.
आलिया भट्ट का डिफरेंट पर्ल लुक
सब से पहले बात करेंगे ऐक्ट्रैस आलिया भट्ट की जिन्होंने 2023 के मेट गाला में अपनी ग्रेट ऐंट्री की, जिस में उन्होंने प्रबल गुरुंग का व्हाइट प्रिंसेस बिची वेव्स गाउन पहना, जो डिफरैंट साइज के पर्ल से सजा हुआ था.
स्टाइलिस्ट अनाइता श्रौफ द्वारा स्टाइल किया गया आलिया का लुक बेहतरीन पर्ल के इयररिंग्स, बेतूल फिंगरलेस ग्लव्स और डैलिकेट लार्ज रिंग्स के साथ कंप्लीट किया गया था.
गाउन के साथ उन का सिंपल मेकअप और पर्ल अक्ट्रैटिव लग रहे थे.
जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक
जाह्नवी कपूर का फैशन सेंस हमेशा स्टाइलिश और ग्लैमरस रहा है. एनएमएसीसी लौंच के रैड कार्पेट पर जाह्नवी ने मनीष मल्होत्रा का कस्टम लहंगा पहना.
जाह्नवी ने एक खूबसूरत पर्ल से सजा ब्लाउज पहना और उसे इंट्रीकेट थ्रेड वर्क वाले लहंगे के साथ मिलाया. उन का केप दुपट्टा पर्ल की डिटेलिंग और थ्रेड की कारीगरी का ग्रेट कौंबिनेशन था. उन का लुक नैक में पर्ल के चोकर, छोटे ईयररिंग्स सिंपल क्रिस्टल स्टड्स और स्लीक बैक बन के साथ पूरा हुआ, उस पर उन का ग्लौसी और लाइट मेकअप कंप्लीट लुक दिखा रहा था.
कुब्बरा सैत का पर्ल्स लेयर्स लुक
अपने फैशन ऐक्सपेरिमैंट के लिए जानी जाने वाली ऐक्ट्रैस कुब्बरा सैत, डिजाइनर अभिषेक शर्मा के गाउन में दिखीं जो हजारों पर्ल्स की लेयर्स से बना था. उन्होंने ग्लैमरस मेकअप किया हुआ था. ग्लिटरी आईज मेकअप के साथ प्लम लिप शेड लगाया, हेयर को स्ट्रेट कर ओपन किया और उस पर बड़े हैंगिंग पर्ल इयररिंग्स पहने.
शर्वरी वाघ का पर्ल्स की डिटेलिंग
एनएमएसीसी गाला में शर्वरी वाघ ने अबू जानी संदीप खोसला की खूबसूरत व्हाइट साड़ी पहनी. साड़ी में रफल्स, पंख और दर्जनों पर्ल्स की खूबसूरत डिटेलिंग थी. शर्वरी ने इस साड़ी को एक ओटीटी ब्लाउज के साथ पहना, जिस में स्ट्रक्चर्ड शोल्डर्स थे, जिसे हजारों पर्ल से सजाया गया था.
उन का सिंपल मेकअप और क्लासी ऐक्सेसरीज बैस्ट लग रहे थे. उस पर शर्वरी के क्रिस्टल स्टड और गुलाबी ग्लौसी लिप्स कमाल के लग रहे थे.
कृति सेनन का ऐलिगेंस लुक
कृति सेनन ने मनीष मल्होत्रा की व्हाइट सिल्क सैटिन साड़ी में ऐलिगेंस का प्रदर्शन किया, जिस में पर्ल्स की हलकी डिटेलिंग थी. उन के हाईनेक ब्लाउज में पर्ल की लेयर्ड थी, जो उन के लुक में ग्लैमर का स्पर्श जोड़ रही थीं. कृति के स्ट्रेट हेयर और शाइनी स्मोकी आईज ने इस क्लासिक लुक को पूरा किया.