खुशबू हर किसी को अच्छी लगती है. यह खुद और सामने वाले दोनों के तनमन को खुश रखती है. खुशबू तभी पूरी तरह से अपना प्रभाव छोड़ पाती है जब यह समझदारी से खरीदी जाए. अकसर लोग परफ्यूम शौप पर जाते हैं, परफ्यूम की खुशबू सूंघते हैं और खरीद लेते हैं. हर परफ्यूम की एक अलग खुशबू होती है. हर परफ्यूम के लगाने का अलग तरीका और मौसम होता है. सर्दियों और गरमियों में अलगअलग तरह का परफ्यूम लगाया जाता है. परफ्यूम की खरीदारी में सब से खास बात यह है कि यह मौके के हिसाब से खरीदा जाना चाहिए. इस के साथ ही आप ने जो पहना है और किस समय आप पार्टी में जा रही हैं, यह भी देखना चाहिए. परफ्यूम से जुड़े कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जो परफ्यूम की खरीदारी में आप की मदद करेंगे :
अगर आप शादी में जा रही हैं तो वुडी या ओरियंटल सेंट खरीद सकती हैं.
महिलाओं के परफ्यूम हलकी खुशबू वाले होते हैं. यह खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है. परफ्यूम के अलावा महिलाएं यूडी परफ्यूम, यूडी टायलेट और यूडी कोलोन का प्रयोग भी करती हैं.
यूडी कोलोन में एसेंशियल आयल 4% और यूडी टायलेट में 8% होता है. ये लाइट खुशबू वाले होते हैं, जिस की वजह से ये 2 घंटे तक ही प्रभावशाली रहते हैं. ये परफ्यूम स्प्रे और बोतल दोनों में आते हैं.
यूडी परफ्यूम में एसेंशियल आयल 20% से ज्यादा होता है. इस की खुशबू 3 से 4 घंटे तक बनी रहती है. एसेंशियल आयल ज्यादा होने से इस की कीमत भी ज्यादा होती है.
परफ्यूम बौडी के वार्म प्वाइंट््स जैसे गरदन और कलाइयों पर लगाना चाहिए.
परफ्यूम क्लासिक की खुशबू 6 घंटे तक बनी रहती है. इस की चंद बूंदें ही खुशबू से सराबोर कर देती हैं.
पुरुषों को डियोडरेंट के अलावा कोलोन बहुत अच्छे लगते हैं.
पुरुषों का शेव करने के बाद चेहरा धो कर आफ्टर शेव लगाना गलत तरीका होता है.
शेव करने के बाद पहले आफ्टर शेव लगाएं. इस के कुछ समय बाद चेहरा धोएं.
पुरुषों को बौडी के खास हिस्से पर कोलोन लगाने की जरूरत नहीं होती. उन का चेहरा ही इस के लिए काफी होता है.
पुरुषों को स्ट्रोंग खुशबू वाले परफ्यूम ज्यादा पसंद आते हैं, जिन में मैस्कुलिन टोबैको और मास्क खास हैं.
महिलाओं की अपेक्षा पुरुष अपने परफ्यूम कम बदलते हैं. इसलिए पुरुषों को परफ्यूम खरीदते समय ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए.
गरमी के मौसम में हलकी भीनीभीनी खुशबू वाले परफ्यूम और सर्दियों में तेज खुशबू वाले परफ्यूम खरीदना सही रहता है.
यदि आप वर्किंग विमन हैं तो तेज खुशबू वाले परफ्यूम से बचें. गृहिणियों के लिए पानी में यूडी कोलोन डाल कर नहाना अच्छा रहता है.
कालेज गोइंग लड़कियों को परफ्यूम का प्रयोग नहीं करना चाहिए. तेज खुशबू वाले परफ्यूम का प्रयोग कभी न करें. अगर परफ्यूम लगाना हो तो धीमी खुशबू वाले परफ्यूम का प्रयोग करें.
चंदन की खुशबू वाले परफ्यूम का प्रयोग भी कर सकती हैं.
स्प्रे करने के बाद परफ्यूम की शीशी को कस कर बंद कर दें. इसे छायादार और अंधेरी जगह पर रखें. सूर्य की रोशनी में खुशबू उड़ जाती है.
बनारसी साड़ी, जरदोजी और कढ़ाई वाले कपड़ों पर परफ्यूम का प्रयोग न करें. इस से कपड़ों की चमक कम हो जाती है.
सूती कपड़ों पर भी सीधे परफ्यूम का छिड़काव न करें.
सिंथेटिक कपड़ों पर परफ्यूम स्प्रे ज्यादा करें, क्योंकि इन से खुशबू जल्दी उड़ जाती है.
परफ्यूम का छिड़काव अंदर के कपड़ों पर करें. यहां पर खुशबू ज्यादा समय तक टिकी रहती है.
इंटरनेशनल परफ्यूम का प्रयोग सोचसमझ कर करें. ये परफ्यूम उस देश की जलवायु को ध्यान में रख कर बनाए जाते हैं. इन में रसायन अधिक होता है, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है.
आजकल केमिकल परफ्यूम की जगह हर्बल परफ्यूम का प्रयोग ज्यादा किया जाता है. महंगे होने के बावजूद इन के खरीदार बढ़ रहे हैं.
जिम में जाते समय परफ्यूम न लगाएं. जिम में वर्कआउट करते समय पसीना निकलता है, जिस में मिल कर परफ्यूम की खुशबू अजीब सी हो जाती है.