आजकल ट्रैडिशनल फैशन में एक नया ट्रैंड देखने को मिल रहा है. लोग मौडर्न ट्विस्ट के साथ भारत की विरासत को अपना रहे हैं और पहले से कहीं ज्यादा क्लासिक साड़ियों, लहंगों और कुरतों को आज के युग की ऐक्सेसरीज और अनूठे स्टाइलिंग आइडियाज के साथ जोड़ रहे हैं.

सोनी सब के कलाकार भी इस ट्रैंड में शामिल होते देखे जा सकते हैं क्योंकि वे ट्रैडिशनल परिधानों के प्रति अपना लगाव दिखाते हैं, जो मौडर्न स्टाइल्स के साथ मेल खाते हैं. यहां वे अपने स्टाइलिंग आइडियाज, मेकअप और ऐक्सेसरीज दिखाते हैं जो भारत की संस्कृतियों और परंपराओं का जश्न मना रहे हैं.

प्राची बंसल : टीवी अदाकारा प्राची बंसल विरासत के कपड़ों के माध्यम से पुरानी यादें ताजा करती हुई बताती हैं, “अपनी मां का खूबसूरत लहंगा पहनना मेरे परिवार की विरासत के एक हिस्से में कदम रखने जैसा है. इस में पुरानी यादों का एहसास है, जो इसे हर बार पहनने पर खास महसूस कराता है. मुझे इसे हलके मेकअप और लंबी बालियों के साथ पहनना पसंद है. यह खुद के प्रति सच्चे रहते हुए अतीत का सम्मान करने का मेरा तरीका है.”

अमनदीप सिद्धू : सोनी सब के फेमस शो 'बादल पे पांव है' में बानी की भूमिका निभाने वाली अमनदीप सिद्धू ट्रैडिशनल कौस्ट्यूम के प्रति अपने बढ़ते प्यार के बारे में बात करती हैं, “मुझे पारंपरिक पोशाकें बहुत पसंद आने लगी हैं. न केवल सैट पर बल्कि मेरी रोजमर्रा की जिंदगी में भी.

"बानी, जो अकसर पंजाबी कौस्ट्यूम पहनती हैं, के किरदार ने मुझे अपनी जड़ों के और भी करीब महसूस कराया है. जब मैं चिकनकारी कुरता डैनिम के साथ पहनती हूं, तो यह कैजुअल लगता है, लेकिन मेरी सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा होता है. मेरा स्टाइल मिनिमलिज्म की ओर झुका हुआ है, इसलिए मैं ऐक्सेसरीज को हलका रखती हूं, बस कुछ स्टैंडआउट पीस जैसे लंबे झुमके या एक सिंपल बिंदी. बानी के किरदार में मैं ने जो नाक की अंगूठी पहनी है, वह मेरे लिए विशेषरूप से सार्थक थी क्योंकि यह मेरे लिए एक छोटे से सपने को पूरा करने जैसा था.”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...