स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं. जहां सम्राट और पाखी का तलाक होने से रुक गया है. वहीं विराट का ट्रांसफर होने से सई ने रुकवा दिया है, जिसके चलते सीरियल में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है. इस दौरान सई (Ayesha Singh) और पाखी (Aishwarya Sharma) का लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. आइए आपको दिखाते हैं सई और पाखी के जन्माष्टमी लुक (Janmashtami Look) की झलक…
मराठी लुक में दिखी सई
View this post on Instagram
सीरियल में सई (Ayesha Singh) के किरदार में नजर आने वाली आएशा सिंह (Ayesha Singh) का लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. मराठी मुलगी के लुक में आएशा सिंह का लुक बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मराठी स्टाइल साड़ी और उसके साथ मैचिंग ज्वैलरी सई के लुक पर चार चांद लगा रहा है. सई के फैंस उनके लुक को सोशलमीडिया पर वायरल कर रहे हैं, जिसके चलते फैंस इस लुक को ट्राय करने की चाहत बयां कर रहे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- सुपरमॉडल से कम नहीं है करण और प्रीता की बेटी, Kundali Bhagya में जीत रही है फैंस का दिल
पाखी भी नहीं रही पीछे
View this post on Instagram
जन्माष्टमी सेलिब्रेशन में सई जहां मराठी मुल्गी बने नजर आई तो वहीं पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) का भी मराठी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. मराठी ट्रैडिशनल लुक कैरी किए ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने सोशलमीडिया पर अपना लुक शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद तक रहे हैं.
सीरियल में आएगा नया ट्विस्ट
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सई, विराट का ट्रांसफर होने से रोक देगी, जिसके चलते पाखी का विराट को जलाने का प्लान कामयाब होगा. लेकिन इस दौरान सई और विराट एक दूसरे के करीब आएंगे, जिसमें सम्राट सई का साथ देगा और उनकी बीच बढ़ी गलतफहमियां खत्म होगीं.
ये भी पढ़ें- टीवी की ‘किंजल’ ने दी बॉलीवुड हिरोइंस को मात, स्टाइलिश लहंगे पहनकर छाई अनुपमा की ‘बहू’