फैस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में अपने लुक को खास और खूबसूरत दिखाने के लिए आप की पहली चौइस साड़ी ही होती है. और हो भी क्यों न, साड़ियां सालों से सुंदरता और परंपरा का प्रतीक रही हैं और हर फैस्टिवल और इवेंट के लिए परफैक्ट होती हैं.
लेकिन अब बदलते फैशन के हिसाब से साड़ियों में भी कई ट्रैंड देखने को मिल रहे हैं. तो क्यो न मौर्डन जमाने के साथ चलते हुए आप भी इस फैस्टिवल पर ट्रैडिशनल साड़ी में मौर्डन टच दे कर अपने लुक में स्टाइल का तड़का लगाएं. जो आप को स्टाइलिश और ट्रैंडिंग दिखाए.
फैशन डिजाइनर प्रगति नागपाल (लेबल मस्तानी) का कहना है, “फैस्टिव सीजन में साड़ी ही एक ऐसा आउटफिट है जो हर महिला पर परफैक्ट लगता है. लेकिन समय और फैशन के हिसाब से साड़ी में कई बदलाव हुए हैं. आजकल फ्यूजन साड़ियों का ट्रैंड देखने को मिल रहा है. आप भी इन बदलाव को फौलो कर फैस्टिव सीजन में कुछ ऐसा ट्राई करें, जिस से आप भी इस खास मौके पर स्टाइलिश और ट्रैंडिंग नजर आएं.”
साड़ी को दे मौर्डन ट्विस्ट
बदलते फैशन के ट्रैंड में अब ट्रैडिशनल साड़ियां नए रूप में सामने आ रही हैं. चाहे आप प्री ड्रेप्ड साड़ियों का ऐलिगेंट लुक पसंद करती हों या फिर इंडो वैस्टर्न फैशन का फ्यूजन, साड़ी हर फैशन के लिए परफैक्ट औप्शन है.
इंडो वैस्टर्न पेंट स्टाइल साड़ी
इंडो वैस्टर्न आउटफिट है, ट्रैडिशनल इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट दोनों को एकसाथ जोड़ता है. पैंट स्टाइल की साड़ी उन फैशनपरस्त महिलाओं के लिए आदर्श है जिन का इंडियन ट्रैडिशनल ड्रैसेज के प्रति लगाव है. इस स्टाइल में नौरमल पेटीकोट के बजाय पैंट या लैगिंग के ऊपर साड़ी ड्रेप करना शामिल है जिस से एक स्टाइलिश फ्यूजन लुक तैयार होता है जो महिलाओं को खूब पसंद आता है. इस साड़ी ड्रैस में 3 चीजें होती हैं. पेंट साड़ी और टौप. यह एक कमरबंद के साथ आता है. इसशमें साड़ी को बौडी के चारों ओर लपेट कर सोल्डर के ऊपर पल्लू की तरह सैट किया जाता है. फिर इस में एक फिटेड शौर्ट स्लीव्स लेस वाला टौप जैसा ब्लाउज साड़ी और पेंट की मैचिंग का कैरी किया जाता है.
स्टाइलिश धोती साड़ी
ये मार्केट में डिफरैंट कलर, पैटर्न और डिजाइन में मिल जाती हैं. धोती साड़ी पहनने में बहुत स्टाइलिश लगती है. इस साड़ी के नीचे पेटीकोट नहीं पहना जाता बल्कि इस में आप लैगिंग या फिर टाइट पजामी को पहन सकती हैं. जैंट्स द्वारा पहनी जाने वाली ट्रैडिशनल धोती से इंस्पायर्ड इस स्टाइल में साड़ी को धोती जैसा बनाया जाता है, जिस में पैरों के बीच प्लीट्स को टक किया जाता है और पल्लू को कंधे पर लपेटा जाता है.
लहंगा स्टाइल साड़ी
लहंगा स्टाइल ड्रेपिंग मौर्डन स्टाइल है, जो साड़ी को लहंगे के स्टाइल के साथ मिलाती है. साड़ी को लहंगे की स्कर्ट की तरह ड्रेप किया जाता है, जिस में पल्लू लैफ्ट सोल्डर पर होता है. खास मौकों के लिए यह स्टाइल परफैक्ट है.
गाउन स्टाइल साड़ी
आप फ्लोर लेंथ वाली इंडो वैस्टर्न साड़ी ट्राई कर सकती हैं. इस में ए कट गाउन होता है. इस के ऊपर से गाउन से मैचिंग साड़ी पल्लू को ऊपर से शोल्डर पर टक करें और कमर पर बेल्ट लगा कर स्टाइलिश लुक दें.
स्लिट कट स्टाइल साड़ी
इस ट्रैडिशनल आउटफिट में थाई हाई स्लिट दे कर इसे मौर्डन और ट्रैंडी लुक दिया जा रहा है. ये रेडीमेड साड़ियां अलगअलग पार्ट्स में आती हैं जिसे टक कर के थाई हाई स्लिट बना सकते हैं. अगर आप इस साड़ी को और भी अक्ट्रैटिव बनाना चाहती हैं तो ब्रोकेट के औफ सोल्डर ब्लाउज के साथ पहनें. ध्यान रहे हैवी थाइज पर स्मौल स्लिट पहनें.
कस्टमाइज फिश टेल साड़ी
फिश टेल वाली साड़ी को नया और खास स्टाइल देने के लिए आप स्ट्रैपलेस ब्रालेट ब्लाउज के साथ कैरी करें और ब्लाउज डिजाइन को फ्लौंट करने के लिए आप काउल स्टाइल में पल्लू को ड्रैप कर सकती हैं.
अगर आप अपनी पसंद के अनुसार कोई साड़ी डिजाइन करवाना चाहती हैं तो कस्टमाइज साड़ी आप को मार्केट में कई वैरायटी में आसानी से मिल जाएंगी, नहीं तो आप अपने टेलर से डिजाइन दे कर भी उसे बनवा सकती हैं.
प्री ड्रैप्ड साड़ियां दें मौर्डन ट्विस्ट
आज की महिलाएं फैस्टिवल पर साड़ियां पहनना तो चाहती हैं लेकिन समय की कमी की वजह से ड्रैप करने में उन्हें दिक्कत होती है. ऐसी महिलाओं के लिए मार्केट में प्री ड्रैप्ड साड़ियां उपलब्ध हैं. ये साड़ियां बनीबनाई होती हैं, जिस में प्लीट बना कर सिल दिया जाता है.
इन साड़ियों को आप आसानी से पहन सकती हैं. चाहे वह कैजुअल आउटिंग हो या कोई फंक्शन हो, प्री ड्रैप्ड साड़ियां आसानी से पहनने और स्टाइलिश दिखने का एक शानदार तरीका है.
स्टाइलिश और ऐलिगेंट साड़ियां
आजकल साड़ी को डिफरैंट स्टाइल में ड्रैप किया जा रहा है. इस के अलावा अगर आप को साड़ी ड्रैप करना नहीं आता तो आप को प्री ड्रैप स्टाइलिश और ऐलिगेंट साड़ियां भी मार्केट से मिल जाएंगी. इन्हें ड्रैप करना बहुत आसान होता है.
मौर्डन प्लीटिंग वाली साड़ियां
आप पारंपरिक तरीके से साड़ी पहनने का आनंद लेती हैं लेकिन कुछ नया करना चाहती हैं, तो मौर्डन प्लीटिंग तकनीक से तैयार की गई साड़ियों को कैरी कर सकती हैं. इस लुक में आप पल्लू को औफ सैंटर कर के तिरछा रहने दें. इस मौर्डन, ग्लैमरस लुक को और निखारने के लिए पल्लू को बेल्ट या पिन के साथ बांध लें.
जैकेट स्टाइल साड़ी
आजकल इस तरह की साड़ी ट्रैंड में हैं. इस में साड़ी को ओवरआल एक ड्रैस जैसा लुक मिलता है. इन में भी हैवी लुक के लिए ब्रोकेड या सिल्क, रा सिल्क या हैवी ऐंब्रौयडरी के जैकेट पहने जाते हैं जबकि सिंपल लुक के लिए जौर्जेट, शिफौन, प्रिंटेड सिल्क या मल कौटन के श्रग जैसे जैकेट्स पसंद किए जा रहे हैं.
इंडो वैस्टर्न साड़ी
इंडो वैस्टर्न लुक के लिए साड़ी की लोअर प्लेट्स तो बेसिक तरीके से ड्रेप करें मगर शोल्डर प्लेट्स को कंधे पर कैरी करने की जगह अपने हाथों में फोल्ड करे. साड़ी ड्रैपिंग का यह अंदाज आजकल काफी ट्रैंड में है. इस तरह की साड़ी में स्टाइलिश और डिजाइनर ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं और उसे फ्लौंट कर सकती हैं. आप ब्लाउज की जगह क्रौप टौप या फिर शौर्ट कुरती भी कैरी कर सकती हैं.
मरमेड साड़ी ड्रैपिंग
यह एक ग्लैमरस और मौर्डन ड्रैप है जो साड़ी को एक स्लिक, फिगर हगिंग लुक और बैस्ट बनाता है. इस स्टाइल में साड़ी को कमर और कूल्हों के चारों ओर कस कर लपेटा जाता है, जिस में प्लीट्स को मरमेड की पूंछ जैसा दिखने के लिए टक किया जाता है और पल्लू बाएं कंधे पर लपेट दिया जाता है.
प्लाजो साड़ी ड्रैपिंग
प्लाजो साड़ी ड्रैपिंग एक फ्यूजन स्टाइल है जो साड़ी की शान और प्लाजो पैंट को जोड़ती है. इस स्टाइल में साड़ी को प्लाजो पैंट के ऊपर पहना जाता है और पल्लू को बाएं कंधे पर लपेटा जाता है जिस से यह फौरमल और इनफौरमल दोनों अवसरों के लिए बैस्ट है.
बेल्टेड साड़ी ड्रैपिंग स्टाइल
बेल्ट वाली साड़ी ड्रैपिंग स्टाइल एक कंटेंपररी ट्विस्ट है जो ट्रैडिशनल साड़ी में स्ट्रक्चर और स्टाइल को ऐड करता है. इस स्टाइल में साड़ी को लपेटने के बाद कमर को कसने के लिए बेल्ट लगाई जाती है, जिस से पल्लू तो सैट रहता ही है, कमर को उभारने में मदद मिलती है.
बेल्ट वाली साड़ी का स्टाइल वर्सेटाइल है, क्योंकि इसे कई साड़ियों जैसे सिल्क साड़ियों, शिफौन साड़ियों और जौर्जेट साड़ियों के साथ ऐड किया जा सकता है, जिस से यह 2024 में एक ट्रैंडी विकल्प औप्शन बन जाएगा.
डबल साड़ी ड्रैपिंग स्टाइल
डबल साड़ी ड्रैपिंग स्टाइल एक यूनिक और डिटेल्ड स्टाइल है. इस में 2 साड़ियों को यूज किया जाता है. यह स्टाइल एक लेयर्ड लुक बनाता है, जिस में पहली साड़ी ट्रैडिशनल रूप से ड्रैप की जाती है और दूसरी साड़ी उस के ऊपर कौंप्लिमैंटरी स्टाइल में ड्रैप की जाती है. दूसरी साड़ी का पल्लू सोल्डर पर लपेटा जाता है, जिस से उस में वौल्यूम आ जाता है।
दुपट्टा साड़ी ड्रैपिंग स्टाइल
दुपट्टा साड़ी ड्रैपिंग स्टाइल ट्रैडिशनल साड़ी ड्रैपिंग का मिक्सचर है जिस में दुपट्टा ऐड कर एक बेहतर लुक दिया जाता है. इस स्टाइल में साड़ी को बेसिक मैथेड से ड्रैप किया जाता है, जिस में दुपट्टा या तो पल्लू के ऊपर या फिर सिर और कंधों पर अलग से डाला जाता है.
साड़ी के साथ मौर्डन स्टाइल में ऐक्सेसरीज
परफैक्ट ऐक्सेसरीज आप की साड़ी को स्टेटमैंट इयररिंग्स, बेल्ट्स और स्टाइलिश क्लच आप के लुक में एक मौडर्न टच दे सकता है. इसलिए ज्वैलरी के साथ ऐक्सपेरिमैंट्स करना न भूलें. इस से आप का फैशन का लुक पूरा हो सकेगा और आप परफैक्ट दिखेंगी.