कौलेज में हेयर स्टाइल आपके पूरे लुक को बदल देता है. ऐसे में हर लड़की चाहती है दूसरों से थोड़ा अलग और आकर्षित दिखाना ताकि लोग उनकी तारीफ भी करें और उनके स्टाइल को आजमाये भी. चेहरे पर तो हम काजल लिपस्टिक से काम चला लेते हैं, लेकिन आपका परफेक्ट लुक तब ही आता है जब आपका हेयर स्टाइल सबसे डिफरेंट और आकर्षित हो. ज्यादातर लड़कियां हेयर स्टाइल बनाना नहीं जानती या उनके बाल ऐसे होते हैं जिसपर हेयर स्टाइल बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता हैं. इसलिए इन्हें एक-दो ही लुक में देखा जाता हैं, लेकिन हेयर स्टाइलिस्ट आरिफ ने कुछ ऐसे आसान उपाय बताए है जिनकी मदद से आप भी बालों के स्टाइल के साथ खुद को एक आकर्षक लुक दे सकती हैं. आरिफ ने कुछ ऐसे हेयर स्टाइल बताए हैं, जो चोटी के अलावा कर्ल बालों, या लंबे, छोटे, खुले बालों में भी आजमाई जा सकती हैं. और कौलेज गर्ल्स इसे आसानी से ट्राई कर सकती हैं.
हेयर स्टाइल बनाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें...
- जब भी शादी पार्टी के लिए हेयर स्टाइल बनाए, तो ध्यान रखे आपके बाल अच्छी तरह धुले हुए हो.
- बालों में तेल न हो.
- हेयर स्टाइल से पहले ड्रायर का इस्तेमाल करे.
- यदि आप कर्ल कर रही हैं तो कर्ल करने से पहले हेयर मूस का यूज कर सकती है. इससे कर्ल ज्यादा देर तक टिका रहता है.
- बाल ज्यादा ड्राई है तो सीरम का इस्तेमाल करें.
1. सिम्पल चोटी को बनाए स्टाइलिश
स्कूल में हम सभी चोटी बना कर जाया करते थे. उस वक्त तो हमे चोटी बनाना बहुत बोरिंग लगता था, लेकिन चोटी स्कूल की तरह बोरिंग नहीं हैं. फैशनेबल ड्रेस के साथ बौलीवुड सेलिब्रिटी भी चोटी करती है. आप भी हाई पोनी टेल, फिश टेल, सागर चोटी बना सकती हैं. इससे आपके बाल बिखरे हुए नहीं लगेंगे और आप बहुत अट्रेक्टिव भी लगेंगी.