त्यौहारों में अलग दिखना सबको पसंद होता है और इसके लिए महिलाएं इन्टरनेट और मैगज़ीन्स का सहारा लेती है, पर कुछ ऐसी अलग हेयर स्टाइल अगर आपको मिले, तो फिर क्या कहना. इस बारें में स्ट्रिक्स प्रोफेशनल के एक्सपर्ट एग्नेस चेन कहते है कि दिवाली पर अधिकतर महिलाएं एथनिक ड्रेस पहनती है, ऐसे में उनकी हेयर स्टाइल भी वैसी ही होनी चाहिए,ताकि उनके परिधान के साथ वह सूट करें. हालांकि खुले केश हर प्रकार के परिधान के साथ हमेशा फिट रहता है, लेकिन किसी को ग्रीट करना और सेलिब्रेशन करते वक्त खुले बाल अच्छे नहीं होते. बार-बार बिखर जाते है. ऐसे में कुछ ऐसी हेयर स्टाइल जो ट्रेडिशनल आउटफिट और ग्लौसी मेकअप के साथ सही बैठे, वह निम्न है,
कोम्बर करंट
सबसे पहले बालों को लेकर बड़े-बड़े टोंग पूरे सिर पर बना लें, इसके बाद इसे खोलकर दो भागों में जिक जैग पोजीशन में कर लें और दोनों सिरे से बालों को लेकर चोंटी गुथते जाएं और थोड़े बालों की लड़ी को चेहरे पर छोड़ दे. अंत में दोनों चोटियों को एक साथ मिलाकर टक कर दें, और हेयर स्प्रे से सेट कर लें, इसके बाद चोटियों पर एक्स्सेसरिज और फूलों की सजावट कर सकती है.
ये भी पढ़ें- ऐसे पाएं ग्लोइंग मेकअप लुक
पर्शियन वेवलेट
केशों के रूट्स पर मूस लगाये सभी बालों को समेटकर, टोंग बना लें ऐसा पूरे सिर के उपर कर लें, थोड़ी देर बाद केश को छोड़ दें, केश कर्ली हो जायेंगे,इसके बाद बैक कोंब कर सिर के उपरी भाग में क्राउन की तरह बनाएं, फिर हर सेक्शन को ट्विस्ट कर नॉट बनाकर पिन से फिक्स कर दें. इसे फिक्स करने के लिए उपर से हेयर स्प्रे करें.