बात चाहे कालेज की हो या महिलाओं की किसी पार्टी की, जो महिलाएं और लड़कियां हाई हील सैंडल्स पहनती हैं लड़के भंवरे की तरह उन्हीं के आसपास मंडराते रहते हैं और आप अपना मन मसोस कर रह जाती हैं. आखिर क्यों? क्या आप किसी से कम हैं? नहीं न, तो फिर सोच क्या रही हैं? कहीं यह तो नहीं कि ये स्टाइलिश हाई हील सैंडल्स तो बहुत महंगी आती हैं, कहीं मेरे बजट से बाहर तो नहीं हो जाएगीं? या फिर कहीं इन्हें पहन कर मैं न संभल पाई और गिर गई तो क्या होगा? सब के सामने मजाक बनूंगी वह अलग.

अगर आप के मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल आ रहे हैं तो परेशान मत होइए. फुटवियर डिजाइनर शिविका अग्रवाल का कहना है कि आप अपने बजट के अनुसार सैंडल खरीद भी सकती हैं और कौन्फिडैंट हो कर पहन भी सकती हैं. वह भी बिना घबराए, क्योंकि आप किसी से कम नहीं हैं.

शिविका का कहना है कि हील पहनने से महिलाओं की ओवरऔल पर्सनैलिटी में एक ऐलिगैंट टच आता है और वे ग्लैमरस भी नजर आती हैं. इस से लैग्स भी लंबे और स्लिम दिखते हैं. इसलिए अगर आप को स्टाइलिश दिखना है, तो फुटवियर्स को फुटेज जरूर दें. पैरों के लिए खास लुक चुने बिना आप का स्टाइल पूरा नहीं होगा. आजकल हील्स भी कई तरह की आती हैं, जिन्हें आप अवसर के अनुसार कैजुअल तौर पर अपनी चौइस और कंफर्ट को ध्यान में रख कर पहनने पर ग्लैमरस दिख सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...