इंडिया काउचर वीक 2024 में बौलीवुड एक्ट्रैसेस अपने फैशन का जलवा दिखा रही हैं. यह फैशन प्रेमियों के लिए बेहतरीन मौका है. यह शो 24 जुलाई से शुरू हुआ और 31 जुलाई 2024 तक चलेगा. आठ दिन के इस कार्यक्रम में 14 शो आयोजित होने वाले हैं. इस कार्यक्रम के छठें दिन जयंती रेड्डी ने बेहतरीन डिजाइन पेश कीं. इनकी डिजाइन की हुई डैसे में अदिति राव हैदरी ने कैरी किया था.

https://www.instagram.com/reel/C-CwRirMqYP/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

एक्ट्रैस शरार सेट में वह हूर की परी दिखाई दे रही थी. जब अदिति रैंप वाक कर रही थी, तो सबकी निगाहें उन पर टीकी थी. वह पेप्लन टौप और शरारा में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी. इस आउटफिट को सीक्विन एम्ब्रायडरी से सजाया गया है. अदिति राव हैदरी ने अपने लुक को चोकर नेकेलेस से कम्पलीट किया था. एक्ट्रैस का यह शाही अंदाज लुक ने रैंप पर चार चांद लगा दिया.

हालांकि इस ड्रैस को लेकर अक्सर लोग कन्फ्यूज होते हैं कि गरारा और शरारा एक ही ड्रैस है या अलगअलग. आज हम आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करेंगे और इन ड्रैस के बारे में कुछ खास बातें बताएंगे.

गरारा और शरारा में क्या है अंतर

इन दिनों ये ड्रैस काफी ट्रैंड में है. जिसे आम लड़कियों से लेकर सेलिब्रेटी तक इस ड्रैस को पार्टी या फंक्शन में पहन रही हैं. इस आउटफिट को नवाबी पोषाक कहा जाता है. वैसे तो ये आउटफिट एक जैसे ही दिखते हैं, लेकिन ये जानना जरूरी है कि दोनों ड्रैस में क्या अंतर है.

गरारा

गरार एक पारंपरिक पहनावा है, जिसकी शुरुआत नवाबों के शहर लखनऊ से हुई थी. इस ड्रैस को खासकर मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं. ये ड्रैस महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाता है.
गरारा की सबसे खास बात होती है कि इसके पैंट चौड़े होते हैं. यह पैंट 12 मीटर के अधिक कपड़े से भी बना होता है. गरारा डुपट्टे के साथ पहना जाता है. उस समय यह ड्रैस दरबार की महिलाओं का पसंदीदा परिधान बन गया. जो महिलाएं ये ड्रैस पहनती थीं, उन्हें फैशनेबल माना जाता था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...