कृतिका को रक्षाबंधन पर अपनी भाभी के लिए एक साड़ी खरीदनी थी पर 2-3 बार मार्केट जाने के बाद भी उसे कोई भी साड़ी पसंद नहीं आयी तो उसने औनलाइन साड़ी ख़रीदने का सोचा परंतु जो साड़ी उसने औनलाइन और्डर की थी उसकी जगह कोई दूसरी ही साड़ी आ गई, अब कृतिका को ही समझ नहीं आ रहा था कि अब वह क्या करे. वास्तव में साड़ी पहनने की ही तरह साड़ी खरीदना भी किसी कला से कम नहीं होता अक्सर देखा जाता है कि कुछ महिलाएं अच्छा खासा पैसा खर्च करने के बाद भी उतनी अच्छी साड़ी नहीं खरीद पातीं जब की कुछ महिलाएं कम पैसा खर्च करके सुंदर साड़ी खरीद लेती हैं. इसका कारण है कि जानकारी का अभाव क्योंकि आप तभी किसी वस्तु का अच्छा चयन कर सकते हैं जब आपको उस विषय में अच्छी जानकारी हो. साड़ी महिलाओं का एक ऐसा परिधान जो हर महिला की पहली पसंद होती है. किसी भी विशेष अवसर पर भारतीय महिला साड़ी पहनना ही पसंद करती है. यदि आप भी आने वाले त्योहारों पर साड़ी खरीदने का प्लान कर रहीं हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं-

Women's Kanjivaram Soft Silk Banarasi Saree

1-फैशन है सबसे अहम

अनामिका जब भी साड़ी ख़रीदने जाती है उसे कभी समझ नहीं आता की कौन सी और कैसी साड़ी खरीदे जो कीमत में कम हो, फैशनेबल भी हो और दिखने में अच्छी भी हो, वह हमेशा कहती है की आख़िर मैं पता कैसे करूं की आजकल फैशन में क्या है. वास्तव में किसी भी कपड़े को खरीदते समय फैशन को समझना सबसे जरूरी होता है उदाहरण के लिए कुछ समय पूर्व तक शिमर सीक्वेंस और नेट की साड़ियों का फैशन था परंतु आज वे साड़ियां आउट औफ फैशन हो चुकी हैं. आज बनारसी, फ्लोरल और प्रिंटेड साड़ियों का फैशन सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है. अक्सर महिलाओं का प्रश्न होता है की उन्हें कैसे पता चलेगा की आजकल क्या फैशन में है इसके लिए टीवी सीरियल्स और फ़िल्मों में महिलाओं द्वारा पहनी गईं साड़ियों को ध्यान से देखें क्योंकि आमतौर हमारे समाज में फैशन बौलीवुड से ही रिफ्लेक्ट होता है. इसके अतिरिक्त आप दुकानदार से भी लेटेस्ट फैशन की साड़ियां दिखाने को कह सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...