Wedding Look: हम सब की नजरें सैलिब्रिटीज के कपड़ों से ले कर उन की पूरी स्टाइल पर टिकी रहती हैं. जब आप अपनी वैडिंग लुक के बारे में सोचती हैं, खासकर ज्वैलरी और कपड़े पसंद कर रही होती हैं तो यही सैलिब्रिटीज आप की प्रेरणा बन जाते हैं. उन के स्टाइलिस्ट के ट्रैंड्स को फौलो करते हुए आप खुद भी स्टाइलिस्ट बन सकती हैं.

बस, आप अपने स्टाइल के अनुसार उन के लुक्स को अपनाएं, लेकिन उन की हूबहू नकल करने की जरूरत नहीं, बल्कि उन चीजों को अपने ब्राइडल लुक के साथ मिक्स करें जो आप को सब से बढ़िया लगें.

सैलिब्रिटीज से इंस्पायर्ड वैडिंग ज्वैलरी हो ऐसी

गार्गी बाय पी एन गाडगिल एंड सन्स के को-फाउंडर,आदित्य मोदक का कहना है कि सैलिब्रिटीज से प्रेरणा ले कर आप एक खूबसूरत और अलग वैडिंग लुक तैयार कर सकती हैं. सब से जरूरी है कि आप उन चीजों को इस तरह पहनें जिस में आप सब से अच्छा महसूस करें और आप की खूबसूरती में एक पर्सनल टच हो. कुल मिला कर सैलिब्रिटीज से प्रेरित वैडिंग ज्वैलरी ऐसी हो जिस में दुलहन पूरे विश्वास के साथ अपनी चमक बिखेर सकें, चाहे वे अपना राजसी रूप दिखाना चाहें या फिर सादगीभरा अंदाज.

आप उन चीजों के साथ कैसे स्टाइल कर सकती हैं, उस के बारे में यहां वैडिंग लुक से जुड़े कुछ सैलिब्रिटीज आइडियाज हैं जिन्हें आप फौलो कर सकती हैं :

अनन्या पांडे जैसी सिल्वर शाइन

इस बार शादियों के मौसम में सिल्वर ज्वैलरी की चमक दोबारा देखने को मिल रही है. अनन्या पांडे के खूबसूरत और कंटेंपररी स्टाइल से प्रेरित आप खूबसूरत स्टेटमैंट सिल्वर पीसेज चुन कर एक बोल्ड अंदाज दिखा सकती हैं. एक स्टेटमैंट नेकपीस के साथ खूबसूरत ब्रैसलेट से आप आकर्षक नजर आएंगी और आप का लुक बैलेंस दिखेगा. दुलहनें बारीक कारीगरी वाली सिल्वर चोकर या कौलर नैकलेस के साथ मैच करता हुआ खूबसूरत ब्रेसलेट चुन सकती हैं.

अपना मेकअप और बालों की सजावट कम से कम व फ्रैश रखें, बस ज्वैलरी को अपनी चमक बिखेरने का मौका दें. लो बन या सौफ्ट चिनोन जैसे बालों के हलकेफुलके स्टाइल से आप अपनी ज्वैलरी को ज्यादा अच्छी तरह दिखा सकती हैं. साथ ही इस से दुलहन का अलग लुक भी तैयार होगा.

आलिया भट्ट जैसी मोतियों सी सौम्यता

मोतियों को सदाबहार सुंदरता और नजाकत का प्रतीक माना जाता रहा है. इन मोतियों में दुलहन के लुक को सही माने में खूबसूरत बनाने का एक अलग ही गुण होता है. शादियों के त्योहार के लिए मोतियों को अपनी ज्वैलरी में शामिल कर आप अपने लुक को और भी आकर्षक व सौम्य बना सकती हैं. साथ ही अपने पूरे पहनावे में एक रोमांटिक अंदाज ला सकती हैं. सादगीभरे लेकिन खूबसूरत लुक के लिए आप मोतियों वाले नैकलेस या चेन का चुनाव कर सकती हैं या फिर मोतियों की डैंगल बालियों के साथ चेहरे पर एक मूवमैंट व चमक ला सकती हैं. सौम्य मोतियों के साथ आलिया भट्ट लुक से प्रेरित आप अपने ब्राइडल लुक की चमक को और भी बढ़ा सकती हैं. इस से आप की प्राकृतिक दमक और भी बढ़ जाएगी.

दुलहन के पारंपरिक लिबास साड़ी या लहंगे के साथ आप लड़ी वाली मोतियों की माला चुन सकती हैं. इस पर्ल लुक को और भी जानदार बनाने के लिए अपने बालों को लूज रखें और सौफ्ट वेव्स जैसी रोमांटिक हेयरस्टाइल करें. दुलहन के रूप में आप किसी परी से कम नजर नहीं आएंगी.

दीपिका पादुकोण जैसा चंकी गोल्ड स्टाइल

बौलीवुड में इन दिनों मोटे गोल्ड ज्वैलरी की मानों बहार सी आई हुई और कुछ ऐसा ही आलम ब्राइडल फैशन का भी है. चंकी गोल्ड ईयररिंग्स अलग तरह के ब्रैसलेट और लेयर्स वाली गोल्ड चेन उन दुलहनों के लिए एक परफैक्ट पसंद है जोकि अपनी एक अलग छाप छोड़ना चाहती हैं और अपना एक बेबाक अंदाज दिखाना चाहती हैं.

दीपिका पादुकोण जैसी बौलीवुड सुंदरी ने इस ड्रैमेटिक स्टाइल को बखूबी दिखाया है. इस से सोने के मोटे आभूषणों की ताकत नजर आती है जोकि आप के लुक पर हावी हुए बिना उन्हें चमकने का मौका देते हैं. शादी की सजावट में इन खूबसूरत गोल्ड पीसेज को शामिल करने से दुलहन का लिबास एक अमिट छाप छोड़ सकता है.

बोल्ड गोल्ड हूप ईयररिंग्स या फिर परतदार चेन के साथ ओवरसाइज, तराशे गए ब्रैसलेट को पेयर करने से एक राजसी, लक्जरियस लुक आएगा.

भारीभरकम गोल्ड ज्वैलरी की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए आप स्मोकी आई या बोल्ड लिप्स वाला ड्रैमेटिक मेकअप कर सकती हैं. अपने लुक को फैशनेबल और दमदार बनाए रखें. पीछे की ओर किया गया स्लीक सा हेयरस्टाइल जैसे साफसुथरा सा लो बन या फिर चोटी आप के ज्वैलरी की चमक को बरकरार रखेगा और आप का पूरा लुक तराशा हुआ और मौर्डन नजर आएगा.

यह स्टाइल कौकटेल पार्टियों या फिर प्री वैडिंग मौकों के लिए है जहां दुलहन पूरे विश्चास के साथ अपनी चमक बिखेरना चाहती है.

कियारा आडवाणी जैसा स्टोंस और क्रिस्टल्स शाइन लुक

यदि आप भी अपनी जेबों को खाली किए बिना एक खूबसूरत सा ब्राइडल लुक चाहती हैं तो ऐसे में गहनों के कई सारे सस्ते औप्शन हैं जोकि डायमंड और कौस्टली स्टोंस की तरह ही नजर आते हैं. थोड़े ही खर्च में यस आप की खूबसूरती पर वैसा ही असर दिखाते हैं. महंगे गहनों पर खर्च किए गए बिना खूबसूरत, दमकते लुक की चाहत रखने वाली दुलहनों के लिए कियारा आडवाणी ग्लैमर से भरा अंदाज प्रेरणा हो सकता है.

अपने पूरे लुक को बैलेंस तथा लुभावना बनाए रखने के लिए आप स्टोंस वाले इस मखमली नैकलेस के साथ नाजुक सी ईयररिंग और उस से मैचिंग ब्रैसलेस चुन सकती हैं.

छोटेछोटे सुंदर स्टोंस के साथ तैयार की गई लेयर्ड ज्वैलरी भव्यता का एहसास कराती है, वह भी मौर्डन. लेकिन दुलहन की सदाबहार खूबसूरती को बरकरार रखते हुए इस चमक को और बढ़ाने के लिए मेकअप को हलका और नैचुरल रखें और बालों को हलके वेव्स के साथ ही स्टाइल करें.

यह उन दुलहनों के लिए एक सही लुक है जोकि हलकीफुलकी और दमकती हुई सुंदरता चाहती हैं. दिन की शादियों के लिए कौकटेल कार्यक्रमों या फिर उन रस्मों के लिए यह बिलकुल सही है, जिन में आप के करीबी लोग ही शामिल हों.

करीना कपूर का क्लासिक चोकर

चोकर्स हमेशा ही सदाबहार ज्वैलरी रही है. अपने खूबसूरत और विविधता से भरपूर आकर्षण के लिए यह ब्राइडल फैशन में अपनी जगह बनाए हुए है. अकसर विरासत के रूप में देखे जाने वाले ये चोकर्स एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को मिलते रहे हैं. अपना स्टाइलिश आकर्षण बरकरार रखते हुए इस में भावनात्मक एहसास भी जुड़ा हुआ है. करीना कपूर का यह जानदार चोकर इस बात का एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे इस पीस में क्लासिक सुंदरता के साथ कंटेंपररी का भी जादू समाया है.

एक चोकर को शादी के किसी आलीशान कार्यक्रम या फिर किसी निजी कार्यक्रम में भी पहना जा सकता है. जिन दुलहनों को विविधता के साथ परंपरा का स्वाद भाता है उन के लिए यह बिलकुल सही विकल्प है.

यदि आप भी एक बेबाक, अनोखा ब्राइडल स्टाइल चाहती हैं तो बारीक डिजाइन वाला हैवी चोकर चुनें. इस चोकर को केंद्र में बनाए रखने के लिए बाकी ज्वैलरी कम से कम रखें. ज्यादा सादगीभरे लुक के लिए हलकेफुलके मेकअप और बालों की रिलैक्स स्टाइल के साथ मोती या हीरे का एक सौम्य सा चोकर पहनें. इस से एक आकर्षक, खूबसूरत अंदाज नजर आएगा.

ज्वैल टोन ऐक्सेसरीज से ऐसे करें स्टाइलिंग

दुलहन वाले लुक के साथ ज्वैल टोन ऐक्सेसरीज शामिल करना अपने लुक में थोड़े रंग और अपनी छवि शामिल करने का एक अलग अंदाज होता है. इस में नयापन, रोचकता और खूबसूरती नजर आती है. ज्वैल टोंस जैसे गहरे हरे रंग का एमरल्ड, चमकदार नीलम, लाल रूबी या नीलम बैंगनी दुलहन की ऐक्सेसरीज में एक गहराई और जीवंतता ले आते हैं. इस से खूबसूरती की चमक और भी बढ़ जाती है. लुक की लय को बनाए रखने के लिए ये बोल्ड ईयररिंग्स आप की ज्वैलरी का सब से बड़ा आकर्षण हो सकती है या आप इसे ब्रैसलेट या अंगूठी जैसी दूसरी ज्वैलरी के साथ मिक्स ऐंड मैच कर सकती हैं. ज्वैल टोन ऐक्सेसरीज की मदद से आप ढेरों तरह की स्टाइलिंग कर सकती हैं.

एक बोल्ड, अलग प्रभाव के लिए आप कौंट्रास्ट रंग के दुलहन के लिबास के साथ इसे पेयर कर सकती हैं या रंगों की सौम्य छटा के लिए काले, सफेद या आइवरी जैसे ज्यादा न्यूट्रल या मोनोटोन आउटफिट के साथ. रंगों का आकर्षण बढ़ाने के लिए अपना मेकअप हलका ही रखें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...