शादी विवाह का मौसम हो या फिर न्यू ईयर सेलिब्रेशन, कोई पार्टी हो या फॅमिली गैदरिंग हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वह सब से खूबसूरत दिखे. खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं आभूषण. महिलाएं भले ही कामयाबी के झंडे गाड़ रही हों मगर वे अपनी परम्पराओं से भी जुड़ी रहना चाहती हैं. आइये जानते हैं टाइटन कंपनी लिमिटेड की चीफ डिजाइनर औफिसर रेवती कांत से आधुनिकता और परम्पराओं के मेल को परिभाषित करती ज्वेलरीज के नए ट्रेंड्स के बारे में;

1. कुंदन और पोल्की रेंज

चैण्डेलियर्स और रत्नजडित खिड़कियों के आकर्षण से प्रेरित कुंदन और पोल्की ज्वैलरी रेंज किसी भी परिधान को आकर्षक लुक देने के लिए काफी है.

ये भी पढ़ें- रियलिटी शो के सेट पर मल्टी कलर साड़ी में दीपिका पादुकोण का दिखा बेहतरीन

2. मीनाकारी किये हुए चटख रंगों वाले गहने

इन में आधुनिकता के स्पर्श के साथ परम्पराओं का खूबसूरत सम्मिश्रण देखा जा सकता है. आधुनिक सिल्हौटी के मीना पेंटिंग की परंपरागत कलात्मकता के साथ सजे ये आभूषण बहुत खूबसूरत लगते हैं.

3. चमचमाते रत्नों की चमक

परंपरागत माणिक और पन्नों के अलावा रोज क़्वार्टज , एक्वेमराइन्स और टैनाजेनाइट्स जैसे कलरफुल ज्वेलरी ट्रेंड में हैं.

4. डिटैचेबल ज्वैलरी

आज कल नेकलेस की मॉडुलर रेंज भी पसंद की जा रही है जिन्हे छोटेछोटे पीसेज़ में अलग किया जा सकता है और बाद में इन का उपयोग किया जा सकता है. इस से आप इसे पहनने का आनंद एक बार ही नहीं कई वर्षों तक कर सकती हैं. इन अलेबोरेट नेकलेसेज़ को छोटेछोटे चोकर्स, नेकलेस हाथफूल, ब्रेसलेट्स और मांगटिका के रूप में पहना जा सकता है. डिटैचेबल ज्वेलरी सिर्फ नेकलेस ही नहीं अलेबोरेट झुमके भी हैं जिन्हे छोटे स्टड्स के रूप में या झुमके के रूप में पहना जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...