सीरियल ‘कैसी हैं यारियां’, ‘इश्कबाज़’ और ‘ये है आशिकी’ जैसे टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं. पर्सनल लाइफ और फोटोज को लेकर नीति को सोशलमीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर कभी गुस्सा तो कभी अपना दुख जाहिर किया है. वहीं ट्रोलिंग का असर इतना नीति की जिंदगी में पड़ा है कि वह अब कोई भी फोटो या पोस्ट शेयर करने से पहले 50 बार सोचती हैं. लेकिन इस बार उनकी कुछ फोटोज को फैंस ट्रोल करने की बजाय उनकी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में शेयर की गई फोटोज में नीति ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं. हालांकि ये केवल एक फोटोशूट है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं नीति टेलर का ब्राइडल लुक, जिसे आप अपनी वेडिंग लुक के लिए ट्राय कर सकते हैं.

1. लहंगा है बेहद खास

नीति के वायरल हुई फोटोज में वह लाइट कौम्बिनेशन वाले ब्राइडल लहंगे में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है. beige कलर के लहंगे में हैवी एम्ब्रौयडरी वाला लुक नीति टेलर पर बेहद खूबसूरत लग रहा है. आजकल दुल्हनें मेहरून या रेड कलर की बजाय पिंक या beige कलर का लहंगा पहनें नजर आती हैं, जो दुल्हन के लुक को स्टाइलिश और खूबसूरत बनाता है.

ये भी पढ़ें- हर ओकेशन के लिए परफेक्ट है ‘बेहद 2’ की एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के शरारा लुक, देखें फोटोज

2. ज्वैलरी है खास

ब्राइडल लहंगे में सबसे जरूरी होता है ज्वैलरी, जिससे दुल्हन के लुक पर चार चांद लगता है. अगर आप भी ब्राइडल लहंगे के साथ ट्रैंडी लुक देना चाहते हैं तो नीति की तरह खूबसूरत ज्वैलरी ट्राय करें. ये लाइट ज्वैलरी का कौम्बिनेशन है, जिसे आप भी आसानी से कैरी कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

“A Girls Best Friend” surely does make her look beautiful💕 Jewellery- @purabpaschim Outfit- @payalkeyalofficial

A post shared by Nititay (@nititaylor) on

3. चुनरी का रखें ध्यान

लहंगे की खूबसूरती पर चार चांद लगाने के लिए चुनरी का बेहद खास होना जरूरी है. नीति के लहंगे की चुनरी भले ही पीले कलर का है, लेकिन सर पर ओड़ने वाली दूसरी चुनरी हैवी एम्ब्रायडरी और लाइट कलर का कौम्बिनेशन बेहद खास लग रहा है.

ये भी पढ़ें- हर ओकेशन के लिए परफेक्ट है एरिका फर्नांडिस के ये साड़ी लुक

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...