Karvachauth Fashion And Makeup Tips In Hindi 2022: शादीशुदा महिलाओं के लिए करवाचौथ किसी फेस्टिवल्स से कम नहीं है. इस फेस्टिव मौके पर महिलाएं नई दुल्हन की तरह सज संवर कर अपने पति के लिए तैयार होती है, जिसके लिए वह मेकअप से लेकर इंडियन आउटफिट की ढ़ेर सारी शौपिंग करती हैं. इसीलिए आज गृहशोभा आपके लिए लेकर आया है करवाचौथ के मौके पर टौप 10 Fashion और Makeup Tips, जिसे ट्राय करके आप खुद को Karvachauth के मौके पर नई दुल्हन की तरह सजा सकती हैं और अपने करवाचौथ लुक पर चार चांद लगा सकती हैं. तो पढ़िए Grihshobha की Karvachauth Fashion And Makeup Tips In Hindi 2022.
1. करवा चौथ 2022: Bigg Boss 16 की प्रियंका चौधरी के ये साड़ी और लहंगे के लुक्स करें ट्राय
उड़ारियां सीरियल में तेजो का रोल अदा करने वाली प्रियंका चौधरी सीरियल को अलविदा कहने के बाद बिग बॉस 16 में धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं रियलिटी शो में उनकी एक्टर अंकित गुप्ता संग दोस्ती भी फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन आज हम एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी के शो की नहीं बल्कि सूट से लेकर साड़ी में उनके लुक्स की झलक आपको दिखाएंगे, जिसे शादीशुदा औरतें ट्राय कर सकती हैं. इन साड़ी से लेकर लहंगे तक, हर लुक्स आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगाएंगे.
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
2. Festive Special: साड़ी के फ्यूजन लुक में दिखें स्टाइलिश
साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसका फैशन कभी पुराना नहीं होता है. सीधे पल्ले और उल्टे पल्ले की साड़ी पहनना तो आप जानती ही होंगी लेकिन कितना अच्छा हो जो आपको साड़ी पहनने के कुछ और स्टाइलिश तरीके पता हों. साड़ी को फ्यूजन लुक में पहनकर आप स्टाइलिश तो नजर आएंगी ही साथ ही औरों से अलग भी. ये हैं साड़ी पहनने के कुछ नए और स्टाइलिश तरीके.
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
3. पहने सिल्क साड़ी और पाए रौयल लुक
सिल्क यानी रेशम एक ऐसा रेशा है जिसके बने कपड़े को पहनने के बाद पहनने वाले की खूबसूरती दोगुना निखर जाती है.सदाबाहर फैशन में शामिल सिल्क को महिलाएं हर फंक्शन में पहनना पसंद करती हैं.
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
4. Ankita Lokhande के साड़ी कलेक्शन से नहीं हटेगी नजर
टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जहां बीते दिनों एक्ट्रेस की प्रैग्नेंसी की खबर चर्चा में थी तो वहीं अब अंकिता लोखेंडे के शादी के बाद साड़ियों के कलेक्शन देखकर फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं करवाचौथ 2022 पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साड़ी कलेक्शन की झलक..
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
5. बौडी शेप के अनुसार कैसी हो साड़ी
महिलाएं साड़ी पहनना तो पसंद करती हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि उन के शरीर के शेप व टाइप के मुताबिक किस तरह की साड़ी उन पर परफैक्ट लगेगी. अकसर महिलाएं खुद भी महसूस करती हैं कि उन के ऊपर कुछ खास फैब्रिक या कलर की साडि़यां अधिक सूट करती हैं जबकि किसीकिसी साड़ी में वे अधिक मोटी या कम हाइट की दिखती हैं. ऐसे में साड़ी खरीदने से पहले आप को यह पता होना चाहिए कि आप के शरीर की बनावट के मुताबिक किस तरह की साड़ी आप को परफैक्ट लुक देगी.
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
6. जानें साड़ी के 7 लेटैस्ट ट्रैंड्स
आप चाहे कितनी भी स्मार्ट वैस्टर्न ड्रैस पहन लें, लेकिन साड़ी की बात ही कुछ और होती है. साड़ी ऐलिगैंट लुक देने के साथसाथ सैक्सी लुक देने का भी काम करती है. आप साड़ी हर ओकेजन पर पहन कर खुद की पर्सनैलिटी में चार चांद लगा सकती हैं. बस आप को यह पता होना चाहिए कि कौन सी साड़ी ट्रैंड में चल रही है और उसे किस ओकेजन पर कैसे वियर करना है. आइए, जानते हैं लेटैस्ट साड़ी ट्रैंड्स के बारे में:
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
7. शादी के बाद साड़ी में छाईं Mouni Roy
सीरियल नागिन से लेकर रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस मौनी रॉय ब्रह्मास्त्र फिल्म का हिस्सा हैं, जिसके चलते वह सोशलमीडिया पर अपनी फिल्म से जुड़ी अपडेट शेयर कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का साड़ी लुक सोशलमीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
8. फेस्टिवल्स पर आई मेकअप से दिखें ग्लैमरस
त्योहारों का सीजन हो और सजना सवारना न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. क्योंकि त्योहार जहां मन में उमंग लाते हैं , वहीं त्योहार सजने सवरने का भी मौका देते हैं. खासकर महिलाओं को, क्योंकि मेकअप महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने का काम जो करता है. ऐसे में त्योहारों पर मेकअप की बात हो और आई मेकअप न किया जाए तो सारे मेकअप पर पानी फिर जाता है. इसलिए इन त्योहारों मेकअप से अपनी आंखों को खूबसूरत बनाकर करें त्योहारों को एंजोय.
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
9. अब घर पर कर सकती हैं मेकअप
कैसा मेकअप किया जाए, इस बात को लेकर अक्सर दुविधा रहती है. एक बात तो हम आपको बता ही देते हैं कि ज्यादा मेकअप सुंदरता हासिल करने का तरीका नहीं है. सही प्रकार से और सही अनुपात में किया जाने वाला मेकअप ही आपके रूप को नया निखारने में मदद करता है. जहां तक बात घर पर स्वयं मेकअप करने की है, तो इसके लिए सबसे जरूरी है सही उत्पादों का चयन. अच्छे और सही उत्पाद आपको मनमाफिक रूप हासिल करने में मदद करेंगे. फेस मेकअप अपने चेहरे को मेकअप के जरिये निखारने के लिए सबसे पहले क्लींजिंग से चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें.
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
10. मेकअप से लेकर ड्रेस तक ऐसे करें तैयारी
नई-नवेली दुल्हनों और लड़कियों के लिए करवाचौथ में पीले, हरे, लाल रंगों के साथ ही एथनिक लुक का खास महत्व होता है. ऐसे में कैसा हो आपका मेकअप आइये जानते हैं एल्प्स अकेडमी और ब्यूटी क्लिनिक की फाउंडर डायरेक्टर डौक्टर भारती तनेजा से…
पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें…
Top 10 Festival Tips In Hindi: टॉप 10 फेस्टिवल टिप्स हिंदी में
Top 10 Monsoon Homecare Tips In Hindi: मौनसून में होमकेयर से जुडी खबरें हिंदी में
Top 10 Raksha Bandhan Fashion Tips In Hindi: राखी पर फैशन के टॉप 10 बेस्ट टिप्स हिंदी में