सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 सीरियल इन दिनों अपने शो की कहानी के बजाय इन दिनों कास्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां हाल ही में कोरोना से जंग जीतने के बाद अनुराग यानी शो के लीड एक्टर पार्थ समथान ने शो छोड़ने का फैसला ले लिया था तो वहीं अब प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस भी शो को अलविदा कहने का मन बना रही हैं. लेकिन आज हम एरिका के शो या पर्सनल लाइफ की नहीं बल्कि उनके फैशन की बात करेंगे. एरिका शो में बेहद खूबसूरत साड़ियां पहने नजर आ चुकी हैं. आज हम आपको उन साड़ियों की झलक दिखाने वाले हैं, जिसे आप फेस्टिवल हो या शादी कहीं भी ट्राय कर सकते हैं.
1. एरिका का ये साड़ी लुक है परफेक्ट
अगर आप किसी आउटिंग में जानें की सोच रही हैं तो एरिका की ये ग्रीन साड़ी के साथ ब्लैक औफस्लीव ब्लाउज एकदम परफेक्ट है. साड़ी का ये सिंपल लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट है. अगर आप इस साड़ी को थोड़ा और ट्रेंडी बनाना चाहते हैं तो इसके साथ पर्ल की ज्वैलरी जरूर ट्राय करें. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा.
View this post on Instagram
2. एरिका का यैलो वाइट की कौम्बिनेशन करें ट्राय
अगर आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो एरिका का ये यैलो और वाइट के कौम्बिनेशन वाली ये साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. फ्रिल ब्लाउज के साथ हैवी मौर्डर्न ज्वैलरी आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. साथ ही आपके लुक को फैशनेबल बनाने में मदद करेगा.
3. रफ्फल साड़ी वाला लुक है परफेक्ट
अगर आप साड़ी का कुछ नया लुक ट्राय करना चाहते हैं तो रफ्फल लुक आपके लिए बेस्ट औप्शन है. सिंपल फ्लावर प्रिंटेड साड़ी के साथ रफ्फल फैशन आपके लुक परफेक्ट बनाने का काम करेगा. अगर आप भी फैशनेबल दिखना चाहते हैं तो एरिका की ये साड़ी जरूर ट्राय करें.
4. रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी करें ट्राय
अगर आप भी फ्लावर प्रिंटेड के शौकीन हैं तो एरिका की ये रफ्फल फैशन के साथ फ्लावर प्रिंटे़ड साड़ी जरूर ट्राय करें. ये कम्फरटेबल के साथ ट्रेंडी है, जो आपके लुक के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी. साथ ही अगर आपका कलर थोड़ा डस्की है तो ये कलर आपके लिए एकदम परफेक्ट है.
ये भी पढ़ें- राणा दग्गुबाती की शादी में रौयल लुक में नजर आईं भाभी सामंथा अक्किनेनी, देखें फोटोज