कोई भी आउटफिट कभी भी हर किसी के ऊपर या खास बॉडी की महिलाओं व लड़कियों के लिए नहीं होता. जैसे कि, अधिकतर महिलाएं यह समझती हैं कि वह हर तरह के आउटफिट को कैरी नहीं कर सकती हैं. हम अक्सर देखते है, की प्लस साइज महिलाओं और लड़कियों को यह लगता है कि वह क्रॉप टॉप या बिकिनी नहीं पहन सकती हैं, पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
ठीक इसी तरह, जिन महिलाओं की या लड़कियों की हाइट कम होती है, वह लॉन्ग और हैवी एंब्रायडिड आउटफिट जैसे फ्लोर-लेंथ अनारकली सूट आदि पहनने से बचती हैं, जबकि आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. जैसे बात करे फ्लोर-लेंथ अनारकली सूट की या फिर मैक्सी ड्रेस, या स्कर्ट, यह सभी लॉन्ग आउटफिट आपको एक रॉयल लुक देते हैं. खासतौर से, अनारकली सूट पहनकर तो आप किसी भी पार्टी में अपने लुक को सबको इंप्रेस कर सकती हैं. हो सकता है कि आपको छोटी हाइट के कारण इसे पहनने में थोड़ी परेशानी होती है, लेकिन आप कुछ चीज़ो का ध्यान रखकर इसे बेहद आसानी से पहन सकती है.
1. फेब्रिक पर ध्यान दें
अगर आप अनारकली सूट पहन रही हैं तो आपको उसके फैब्रिक पर खासतौर से ध्यान दे. ऐसे किसी फैब्रिक भी तरह का ना खरीदें, जो बहुत अधिक बल्की या हैवी हो. बेहतर होगा कि आप हमेशा फ्लोई व लाइट फैब्रिक का चयन करें ताकि वे आपके लुक को कॉम्प्लीमेंट करें. इसके अलावा, मल्टीपल लेयर्स वाले अनारकली सूट को भी पहनने से बचें, क्योंकि इसमे आप और भी अधिक छोटी और हैवी दिख सकती हैं. इसलिए, लाइट फैब्रिक के अनारकली सूट को पहनकर अपने लुक को फ्लॉन्ट करें.