Lace Hairstyle : करिश्मा कपूर कुछ दिन पहले अपने कजिन की शादी में रानी पिंक सूट के साथ बालों में परांदा के साथ लैस लगाए नजर आईं. उन के इस स्टाइल के सामने आलिया और बेबो की ड्रैस तक फीकी पड़ गई. लोगों ने भी इस लुक को खासा पसंद किया.

आप की खूबसूरती का दर्पण होते हैं आप के बाल, जबतक आप किसी आउटफिट के साथ अच्छा हेयर स्टाइल कैरी न करें तो आप के आउटफिट में जान नहीं आती. ऐसा भी हो सकता है कि आप का हेयर स्टाइल आप के गेटअप से मैच न हो तो आप की खूबसूरती को बढ़ाने के बजाए बिगाड़ ही दे. ऐसे में अगर आप किसी गेटटूगेदर, फंक्शन जैसे शादी पार्टी के लिए कोई सेफ और ब्यूटीफुल हेयरस्टाइल चुनना चाहती हैं तो आप भी बालों में भारीभरकम फूलों और मंहगी हेयर ऐक्सेसरीज के बजाए लैस को चुन सकती हैं. यह लैस स्टाइल आप की जेब भी हलकी रखेगी और आप को खूबसूरत और स्मार्ट दिखाएगी.

किरन जरी लैस

इन दिनों सभी पंजाबी दुप्पटों की शान किरन जरी लैस के दिवाने हुए जा रहे हैं. चाहे ब्राइडल दुपट्टा हो या फिर प्लेन सूट पर स्टेटमैंट दुपट्टा, हर जगह आप को जरी लैस का काम देखने को मिल जाएगा. इस का इस्तेमाल आप अपने बालों पर भी कर सकती हैं. बस, करना यह होगा कि आप अपने बालों को अच्छे से टाई कर के पहले बेसिक सी चोटी बना लें और ऊपर से अपने मनमुताबिक लैस को बालों पर लपेट लें. यह इफर्टलैस स्टाइल जितना आसानी से बन जाता है, उतना ही बालों की और आप के आउटफिट की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है. आप चाहें तो बालों में चोटी पर लैस लगा कर फिर उस का जूड़ा भी बना सकती हैं. यह लाइट वेट बन होगा और आप की इंडियन ट्रैडिशन आउटफिट हो या इंडोवैस्टर्न, हर आउटफिट पर सूट करेगा.

पर्ल लैस

मोती किसे पसंद नहीं. पर्ल लैस के वर्सेटाइल इस्तेमाल और इस की ऐलिगेंस का भी कोई जवाब ही नहीं. आप को इस के लिए अलग से इनवैस्ट करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. आप अपने पास पड़ी पुरानी पर्ल माला को बालों में इस्तेमाल कर के नया लुक क्रिएट कर सकती हैं या मार्केट से सस्ती लंबी पर्ल माला ले कर उसे चोटी के साथ ही गूंथ लें.

अब आप चाहें तो चोटी के आखिर में पर्ल हैंगिंग का इस्तेमाल करें या चोटी से ही बन को स्टाइल कर लें. यह हेयरस्टाइल हर आउटफिट में जान डाल देगा.

कौड़ी लैस

इन दिनों कौड़ी का चलन खूब हो गया है. चूड़ियां हों या कड़ा या फिर आप की सिंपल आउटफिट में जान डालनी हो, सभी कौड़ी को ही प्रेफरैंस दे रहे हैं. आप इस का इस्तेमाल अपने बालों को सजाने के लिए भी कर सकती हैं. इस के इस्तेमाल से आप अपनी चोटी को सजाएं या बन के ऊपर इस को लगाएं यह हर स्टाइल में सुंदर ही लगती है. अगर आप किसी फंग्शन में सब से हट के लगना चाहती हैं तो यह हेयरस्टाइल ट्राई करना बनता है. बैस्ट बात तो यह है कि यह लैस आप के यूज के बाद खराब नहीं होती. आप मल्टीपल टाइम इन को अलगअलग हेयरस्टाइल में इस्तेमाल कर सकती हैं और उस से अगर आप बोर हो जाएं तो इस लैस को आसानी से अपनी किसी ड्रैस में लगवा सकती हैं.

कटदाना लटकन लैस

कटदाना लटकन लैस आप को बहुत से स्टाइल और कलर में मिल जाएंगी। आप चाहें तो सिल्वर, गोल्डन या रोज गोल्ड कलर की लैस चुन सकती हैं. ये लटकन कटदाना लैस आप को बहुत से वैरिएशन में भी मिल जाएगी, जिस में आप को साथ में बिड्स का काम या व्टाइट मोती का काम भी मिल जाएगा. आप अपने ड्रैस के मुताबिक इसे चुन सकती हैं.

फ्रिंज लैस

मार्केट में ₹30 मीटर के सस्ते दामों में मिलने वाले ये लैस आप के बड़े काम आ सकती हैं. आप इस से आसानी से अपनी चोटी को सजा सकती हैं.

आप के लिए एक टिप हम और देना चाहते हैं. अगर आप की चोटी छोटी है तो आप एक चोटी स्टाइल हेयर ऐक्सटैंशन जरूर अपनी वैनिटी का हिस्सा बनाएं. आप परांदा भी ले सकती हैं. इस से आप को बालों को लैंथ मिलेगी और लैस को अच्छे से आप डैकोरेट कर पाएंगी.

सिक्का लैस

मार्केट में सिक्का लैस के भी बहुत से वैरिएशन मौजूद हैं. ये आप को हट कर लुक देगा और आप के आउटफिट में जान डाल देगा. फिर चाहे आप ब्राइट टू बी हों या पार्टी गेस्ट, हलदी मेहंदी फंक्शन हो या शादी यह हर आउटफिट में सूट करती है. आप चाहें तो 1-2 बार इसे बालों में इस्तेमाल कर के अपने ड्रैस में लगवा सकती हैं.

गोटा पट्टी लैस

गोटा पट्टी का ट्रैंड न सिर्फ कपड़ों में इन है बल्कि यह आप को बालों को सजाने के लिए भी बैस्ट है. गोटे से बने हुए फूल हों या फिर प्लेन गोटा पट्टी लैस, इन से आप आसानी से अपने बाल सजा सकती हैं. आप चाहें तो इसे चोटी के साथ अपने बालों में गूंथ लें या फिर ऊपर से अच्छे से लपेट कर बीचबीच में गोटा फूल से सजा लें. यह भी जरूरी नहीं है कि आप हेयरस्टाइल के लिए नया लैस खरीदें, आप के पास जो लैस मौजूद हों आप उस से भी ऐक्सपेरिमैंट कर सकती हैं.

सिर्फ ब्लाउज या सूट नहीं, बालों में लगाएं लटकन

मार्केट में मौजूद बड़े स्टाइल के स्टेटमैंट लटकन न सिर्फ आप के ड्रैस की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, बल्कि आप इन्हें अपने बालों में इस्तेमाल कर सकती हैं. इन दिनों डिजाइनर्स बालों में लटकन लगाए खूब नजर आते हैं. बिग मिरर वर्क लटकन हों या लाइट वेट लैस लटकन, आप आसानी से उन्हें बालों में लगा सकती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...