कोविड 19 की स्थिरता को देखते हुए और पिछले दो सालों बाद ‘ऍफ़डीसीआई लेक्मे फैशन वीक विंटर कलेक्शन 2022’बड़े जोर शोर से मुंबई के बांद्रा ईस्ट के जीओवर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, में 5 दिनों तक चली, इसमें देश के कई बड़े-बड़े डिजाईनरों के साथ नए डिजाईनरों ने भी ने भाग लेकर अपनी उत्कृष्ट कारीगरी और पोशाकों से पूरे विश्व में परिचय करवाया है, साथ ही हिंदी सिनेमा जगत के काई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने इन्ही पोशाको को पहनकर रैम्प पर चलकर इसकी शोभा बढाई है. इस बार चटकदार रंगों का अधिक प्रयोग हुआ है, जिसमे खासकर लाल, पीला, हरा, जमुनी आदि रंग के पोशाक डेली वियर से लेकर ब्राइडल लुक का सम्मिलित रूप देखने को मिला.

रंगों का उत्सव

इस बार लेक्मे का ओपनिंग शो काफी कलरफुल रहा, जिसे डिज़ाइनर अनामिका खन्ना ने प्रस्तुत किया. आलोकित फव्वारों के साथ ग्लिटर करते हुए उनके पोशाक ‘फाउंटेन ऑफ़ जॉय’ थीम को पूरी तरह से प्रूव कर रहे थे. अनामिका का ‘एके-ओके’ में उन्होंने स्ट्रीट पोशाक को काफी सुन्दरता से दिखाया है, जिसमे ड्रेप्ड ड्रेस, पजामा सेट, जैकेट्स आदि की खूबसूरती के साथ थ्री डी फ्लोरल प्रिंट ने सबका मन मोह लिया.

नए लोग नए फैशन

हर बार की तरह इस फैशन वीक में नई-नई डिजाईनरों को अपनी क्रिएटिविटी को प्रस्तुत करने का मौका ‘जेन नेक्स्ट’ के द्वारा दी गई है, जिसमे इस बार असीम कपूर और पूजा का ‘आम्बी’ कलेक्शन में जारदोजी, एप्लिक वर्क, मशरूम टुइल आदि के पोशाक बहुत ही सुंदर रहे. इसके अलावा यंग डिज़ाइनर सौम्या गोयल की ‘न्यू लाइट’ के जरिये फैशन दुनिया को प्रकाशित किया जाना भी काफी सराहनीय रहा. वेगन फेब्रिक पर कारीगरी करते हुए उन्होंने साड़ी के कई कलेक्शन को रैंप पर उतारें. डिज़ाइनर अतीव कुमार की ब्रांड ‘रि’के तहत टेक्सटाइल में शोध के द्वारा एक अनोखा रूप देना भी देखने लायक था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...