फैशन की दुनिया में नयी तकनीक और नए ट्रेंड सबको पसंद आते है और यही वजह है कि डिज़ाइनर्स इसमें नए-नए प्रयोग करते रहते है. इसी कड़ी में साल 2019 के लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव में भारत के सूत और उससे बनी कपड़ों की प्रधानता रही, जिसमें डिज़ाइनरों ने इंडियन टेक्सटाइल्स को लेकर प्राचीन भारत में प्रचलित कला और संस्कृति को दिखाने की कोशिश की. इसमें मध्यप्रदेश के छिंदवाडा से आये किसान संगीता कुमारी और अंकुश भाटिया ने जैविक खेती के द्वारा कपास का उत्पादन किया और डिज़ाइनरों ने साथ मिलकर उससे बनाये गए कपड़ो को मंच पर उतारा,जो दिखने में बहुत ही अलग और आकर्षक रहे.
कौटन के ड्रेसेस करें ट्राय
इस बारें में स्नातक कर चुके अंकुश कहते है कि सूती कपड़े सभी पहनना चाहते है और कपास की मांग अधिक है, लेकिन किसान अधिकतर रसायनिक खाद प्रयोग करते है, जिससे जमीन की उपजाऊ कम हो जाती है और त्वचा के लिए भी यह हानिकारक होता है. जबकि जैविक पद्यति से कपास के उत्पादन में लागत अधिक और उत्पादन कम होता है,जिसे किसान करना नहीं चाहते, ऐसे में डिज़ाइनर्स के सहयोग की अधिक जरुरत है,ताकि जैविक पद्यति से ही कपास की खेती हो ,जिससे पर्यावरण और पहनने वाले को किसी प्रकार की परेशानी न हो. किसानी संगीता कहती है कि इसमें कपास के साथ-साथ बीच में एक लाइन अरहर दाल की लगाई जाती है,ताकि व्यवसाय के साथ-साथ खाद्य पदार्थ भी मिले.
View this post on Instagram
S L A Y E R ??? |~~~~~ @katrinakaif #lakmefashionweek #bollywood #bollygram
ये भी पढ़ें- शादी की हर रस्म के लिए परफेक्ट है ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस के ये लहंगे
खादी के आउटफिट करें ट्राय
इसी बात को ध्यान में रखते हुए खादी इण्डिया के अंतर्गत डिज़ाइनर अनुज भूटानी ने खादी को इस साल का ट्रेंड बताया. उनके डिजाइन किये हुए गैलेस वाले पेंट, ट्राउजर ,फुल स्लीव जैकेट ,लिनेन शर्ट आदि के साथ मौडल्स ने रैंप पर अपने जलवे बिखेरे,जिसमें खास आकर्षक था सुनहरे रंग की साड़ी. श्री ब्रांड के अंतर्गत पल्लवी धिवानी ने ब्लैक, पिंक, ब्राउन, सफेद, ग्रे रंग के खूबसूरत शोर्टकुर्ता, पेंट कोट, लौन्ग स्कर्ट आदि रैम्प पर उतारे.इन सभी पोशाक के साथ कान के बड़े-बड़े ज्वेल्लरी भी इस शो की अलग शोभा बढ़ा रहे थे. इसमें पुरुषों के लिए भी स्टाइलिश लौन्ग कुर्ता, शौर्ट्स,फौर्मर सूट पेंट आदि थे. शो स्टॉपर अभिनेतासुमित व्यास नेग्रे कलर के फौर्मल सूट पेंट में शो की शोभा बढाई. जीरो वेस्ट को ध्यानमें रखते हुए डिजाइनर गौरव खनिजो ने टाई एन डाई कोकपड़ोमें खास जगह दी. स्कार्फ कोट, धोती पेंट, जैकेट,कोट आदि के साथ मॉडल्स के पोशाकको आकर्षक बनाने के लिए कॉटन बैग,कॉटन सैंडलभी थे.
राजस्थानी आउट्फिट्स करें ट्राय
सबसे अधिक आकर्षक दिखा अलका शर्मा का ‘आवरन’,जिसमेंउन्होंने राजस्थान के प्राचीन मेवाड़ शिल्पकला ‘एन ओडे टू डाबू’ को रैंप पर उतारा ,जिसमें राजस्थानी संगीत के साथ मॉडल्सनेअंगरखा,सिल्क की घेर के साथ लॉन्ग स्कर्ट, सलवार कुर्ता,पलाजोपेंट,लौन्ग स्कर्ट के साथ लॉन्ग टॉप,प्रिंस कोट, सफ़ेद साड़ी पर जारदोजी वर्क,मैक्सी कट गाउनआदि से सबका मन मोह लिया. अलका ने इस पोशाक के लिए चाय की पत्ती,हल्दी आदि के साथ सभी प्राकृतिक उपादान का प्रयोग किया है. इसकी शो स्टौपर अभिनेत्री मृनाल ठाकुर ने लौन्ग स्कर्ट और लूज टौप के साथ सबको मोहित कर दिया.
ये भी पढ़ें- हर पार्टी के लिए परफेक्ट हैं श्रद्धा कपूर की ड्रेसेस