चुभती-जलती गर्मी के इस मौसम में गर्मी को दूर कर लुक को कूल बनाना है तो अपने लांग हेयर को शॉर्ट करके या शार्ट हेयरस्टाइल से लुक को स्मार्ट और कूल बना सकती है.वैसे भी आज-कल गर्मी के मौसम में शॉर्ट हेयर स्टाइल काफी ट्रेंड में है.आपका शार्ट हेयर स्टाइल कैसा हो इसके लिए आप बॉलीवुड सेलेब्स को फॉलो करें ये बॉलीवुड हसीनाएं फिल्मों में अपने रोल और लुक को चेंज करने के लिए कई प्रयोग करती रहती है.आईये जाने इस गर्मी के मौसम में आप किस बॉलीवुड हसीना को फॉलो करके सेलेब्स जैसा हेयर स्टाइल अपना सकती है.

1. दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण लगातार अपने आकर्षक हेयरस्टाइल के साथ ट्रेंड सेट करती रहती हैं.फिर चाहे स्लीक और स्ट्रेट स्टाइल किया जाए, नॉटेड पोनीटेल बनाई जाए या उलझे हुए वेव्स के साथ स्टाइल, यह कूल लुक दिखाता है.दीपिका के सिग्नेचर वेवी हेयरस्टाइल हमेशा से ही क्लासिक रहे हैं.इसके अलावा दीपिका ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म “पठान” में लाइट ब्राउन कलर के हाइलाइट्स वाले छोटे और नुकीले (short and spiky) हेयर वाले लुक को अपनाकर सभी को चौंका दिया.आप भी दीपिका के स्टाइल को अपना सकती है।

2. आलिया भट्ट

आलिया भट्ट जैसी स्टाइलिश, सिंपल और एलिगेंट हेयरस्टाइल्स आप भी बना सकती है फिर चाहे मैसी पोनीटेल हो इस हेयर स्टाइल को बनाना बहुत ईजी है और यह आपको फैशनेबल भी दिखता है.अपनेहेयर को कर्ल करें और खुला छोड़ दें फिर अपनी फिंगर को इसमें रोल करते हुए एक पोनीटेल में बांध लें, अगर आप मैसी लुक पाना चाहती है तो हेयर की कुछ लटों को अपने फेस की तरफ करे.इसके अलावा आलिया की तरह आप भी हेयर्स को छोटी चोटी में बांध कर लुक को खास दिखा सकती है.

आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘जिगरा’ की शूटिंग करते हुए कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं.जिसमें आलिया शार्ट हेयर और दमदार लुक में नजर आ रही है.

3. कृति खरबंदा

बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरंबदा शादी के बाद नए लुक में नजर आईं.उन्हें बांद्रा में एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया.इस दौरान कृति खरबंदा छोटे बालों में नजर आईं. इस नए लुक में कृति काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रही थीं.राणा दग्गुबाती के साथ हाल ही में घोषित उनकी अनाम फिल्म में कृति किरदार की मांग को ध्यान में रखते हुए छोटे बाल रखे हुए नजर आएंगी.कृति का ये स्टाइल आप भी अपना सकती है।

4. यामी गौतम

सिल्वर स्क्रीन पर अपनी खूबसूरत मुस्कान के लिए मशहूर रहीं यामी गौतम अपने शार्ट हेयर के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करना बखूबी जानती हैं.ऐसे में आप यामी के हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती है जो उन्हें शार्ट हेयर में भी काफी स्टनिंग दिखाते हैं.यामी अपने शार्ट हेयरस्टाइल को परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं, जो उनके लुक को और भी निखारता है।यामी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में शॉर्ट-बॉब हेयरकट में नजर आईं.इस फिल्म में न केवल उनके अभिनय बल्कि उनके शार्ट हेयर लुक ने भी सबका ध्यान खींचा और सभी ने उनकी तारीफ की.इसके अलावा आप यामी की तरह फ्रंट पफ बनाकर बाकी हेयर्स में कर्ल डाल सकती है या हेयर को साइड में कर हल्का कर्ली लुक दें, फ्रंट हेयर लेकर बनाएं हॉफ बन बनाएं, साइड हेयर को दें कर्ली लुक, शॉर्ट्स हेयर के फ्रंट हेयर की फ्रेंच करें और पीछे की तरफ पिनअप करें, हेयर को हल्का वेवी लुक दे या बिल्कुल स्ट्रेट लुक दे सकती हैं.

5. सान्या मल्होत्रा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अपने बोल्ड और हॉट लुक के लिए जानी जाती हैं साथ ही वह बी टाउन की उन एक्ट्रेस की लिस्ट में आती है जो अलग अलग हेयरस्टाइल कैरी करने के लिए जानी जाती हैं।
बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा “दंगल” (2016) में एक महत्वाकांक्षी पहलवान बबीता कुमारी की भूमिका निभाने के लिए, सान्या मल्होत्रा ने छोटे, यथार्थवादी (realistic)लुक के लिए अपने लंबे बाल कटवा दिए।
सान्या मल्होत्रा कभी कर्ली तो कभी बॉय कट हेयर स्टाइल तो कभी स्ट्रेट हेयर को लेकर सुर्खियो में बनी रहती है.अगर आप भी सान्या मल्होत्रा की तरह सेक्सी लुक चाहती है तो सान्या मल्होत्रा के इन हेयर स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं.

अगर आप भी अपने लुक से बोर हो गई है तो इन सलेब्स की तरह आप भी शार्ट हेयर स्टाइल अपना कर गर्मी का मजा ले सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...