अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने शादी के दौरान ओपन हेयरस्टाइल से सब को मोहित कर दिया था। उन्होंने खुले बालों के साथ माथे पर एक बड़ी मांग टीका पहनी थी, जिसे सभी ने पसंद किया, क्योंकि आलिया अपनी शादी में हेयर को एक अलग लुक देना चाहती थीं. इतना ही नहीं, आलिया अधिकतर फंक्शन में खुले बालों के साथ शामिल होती हैं, क्योंकि उस के बाल अधिक घने और बहुत अधिक लंबे नहीं हैं.
कभी ऐसा समय था, जब लड़कियों के केश घने और लंबे हुआ करते थे, जिस से उन की शादियों में तरहतरह के जुड़े बनाने का फैशन रहा. समय के साथसाथ लाइफस्टाइल में बदलाव की वजह से लड़कियों के लिए केशों का ध्यान रख पाना मुश्किल होने लगा, जिस से उन के हेयर कम होते गए और जुड़ा बनाने के लिए आर्टिफिशियल बन का प्रयोग होने लगा, जो कुछ सालों तक प्रचलित रहा.
आज की लड़कियों ने इस से हट कर अपना स्टाइल क्रीऐट किया है, जिस में उन्होंने ओपन हेयरस्टाइल को अधिक प्रमुखता दी है, जो उन के लिए ‘हैसल फ्री है. उन्हें जुड़ा चोटी या बंस हैवी लगने लगे हैं. आजकल बाजारों में भी कई तरह के प्रोडक्टस और ऐक्सेसरीज मिलते हैं, जिस का प्रयोग कर खुले बालों को अलगअलग स्टाइल दे सकती हैं, जो काफी आकर्षक लग सकती हैं और शादी की पार्टी का आनंद उठा सकती हैं. कुछ स्टाइल निम्न हैं :
लहरें और पोनीटेल
जिन के केश लेयर्ड हैं, उन्हें लहरों को थोड़ा और बढ़ाने की जरूरत है और जिन के बाल लंबे व सीधे हैं, वे इन फैले हुए लहरदार कर्ल को पाने के लिए कर्लिंग आयरन का उपयोग कर के ऐसा कर सकती हैं.
माथे के क्षेत्र से बालों को पीछे खींचें और अधिक साफसुथरे लुक के लिए इसे एक साधारण गांठ में बांध लें.
खुले बालों की स्टाइल
डिजाइनर सब्यसाची ने खुले बालों के स्टाइल को मशहूर बनाया और अब दुलहनें अपनी शादी की साड़ियों के लहंगे से मेल खाने के लिए इस स्लीक हेयरस्टाइल को अपनाना पसंद करती हैं. इस लुक को पाने के लिए आप को बालों के हर स्ट्रैंड को व्यवस्थित करने के लिए स्लीक बैंड हेयर स्टिक में निवेश करना चाहिए, जिस में बेबी हेयर भी शामिल है.
पूरे समारोह के दौरान बालों को व्यवस्थित रखने के लिए बीच में पार्टिंग और सैटिंग स्प्रे जरूरी है.
कर्ल हेयरस्टाइल
एक आसान ओपन हेयर कर्ल हेयरस्टाइल है, जिसे आप खुद भी कर सकती हैं। अपने सिर के ऊपरी और साइड वाले हिस्से से बाल इकट्ठा करें और उन्हें एक साधारण गांठ, डाउन ब्रैड में बांध लें. बालों के बचे हुए निचले हिस्से के लिए सौफ्ट कर्ल करें. शादी के लिए तैयार हेयरस्टाइल के लिए यू पिन के साथ मोती लगा कर लुक को पूरा किया जा सकता है.
फ्रेंच ब्रेड के साथ खुले व सीधे बाल प्राकृतिक रूप से सीधे और लहराते बालों में स्टाइल जोड़ना चाहते हैं तो यह हेयरस्टाइल तुरंत किया जा सकता है. इस में बालों के बीच के हिस्से को लें और उसे फ्रेंच स्टाइल में तब तक बांधें जब तक कि क्राउन एरिया पीछे न आ जाए और फिर टिप तक नियमित चोटी बनाना जारी रखें. कंघी करें और अपने सभी बचे हुए बालों को पीछे की तरफ इकट्ठा कर लें.
ताजा फूलों के साथ खुले बाल हलदी की सेरेमनी पर ताजे फूलों से खुले केशों को सजाया जा सकता है. इस में फूल वाले से मोगरा, बेबीज ब्रीथ और और्किड के सब से ताजा फूलों को लें, जिन्हें आप अपने बालों की लंबाई पर फूलों की माला की तरह चिपका सकते हैं. इतना ही नहीं, खुले बालों पर गजरा, पिन से लगाने पर दिखने में सुंदर लगते हैं.
मरमेड ब्रेड विद पर्ल चेंस
लहंगे के साथ इस तरह के हेयरस्टाइल काफी सुंदर दिखते हैं. सीधे केश या नरम कर्ल के साथ मरमेड स्टाइल की चोटी के साथ सभी साइड बालों को पीछे की तरफ बांधना पड़ता है, जो केशों को व्यवस्थित रखेगा। इससे संगीत के लिए बौलीवुड गानों पर दिल खोल कर आप नाच सकती हैं. दुलहन की तरह दिखने के लिए बालों की लंबाई तक मोतियों की लंबी लटें जोड़ें.
अरबी दुलहन के गेटअप में केशविन्यास
शादी के लहंगे से मेल खाते हुए हेयरस्टाइल के रूप में सब से सौफ्ट वैवी हेयरस्टाइल को अरेबियन नाइट्स मेकओवर कहते है. इस में केशों को ढेर सारे मूस में भिगो दें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि लहरें पूरी रात बरकरार रहें. इस कोमल लुक को पूरा करने के लिए माथे के बीच में एक नाजुक हीरे का मांग टीका लगाएं.
अधिक छोटे बालों के लिए खुले बालों का हेयरस्टाइल
शादी के लहंगे के साथ अच्छा लगने वाला ओपन हेयर हेयरस्टाइल बनाने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. स्लीक हेयर लुक कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है और अगर आप अपने पाउडर और पेस्टल लहंगे के लिए एक सूक्ष्म मेकअप और हेयर लुक बनाए रखना चाहते हैं, तो अपने बालों को ट्रिम करवाएं, सीधा करें और बीच से अलग कर लें. लुक को पूरा करने के लिए स्मोकी आई मेकअप और पेस्टल चोकर सैट चुनें.
क्रिस्टल से सजा हेयरबैंड के साथ ओपन हेयरस्टाइल
ओपन हेयरस्टाइल को तैयार होने में ज्यादा समय नहीं लगता। जो दुलहनें अपने बालों को स्टाइल करने के लिए लंबे समय तक नहीं बैठ सकती हैं, वे अपने बालों को पार्टी के लिए तैयार करने के लिए एक ज्वैलरी हेयरबैंड खरीद सकती हैं. अपने बालों के सामने वाले हिस्से को बीच से अलग कर के स्टाइल कर सकती हैं. बाकी बालों को पीछे की तरफ कंघी कर के रखें और इस ओपन हेयर हेयरस्टाइल लुक को पूरा करने के लिए अपने हेडबैंड को क्राउन एरिया के ठीक ऊपर रखें.
साइड स्वेप्ट ओपन हेयरस्टाइल
छोटे बालों के लिए साइड स्वेप्ट ओपन हेयरस्टाइल दुल्हन की साड़ी के साथ बहुत अच्छी लगती है, खासकर जब आप अपनी सगाई समारोह के लिए तैयार हो रही हों. इस से चेहरा कोमल दिखता है और आप की साड़ी अधिक सुंदर दिखती है.
अच्छी चमक के लिए, आप साइड स्वेप्ट बालों में क्रिस्टल जड़ित हेयर ऐक्सेसरीज लगा सकती हैं. अपने मेकअप और गहनों को कम से कम रखें और इस लुक की सौफ्ट वेविंग को बेहतर ढंग से संतुलित करने के लिए अपनी साड़ी को सजाएं.