Fashion Style: स्टडी तो करनी है, एग्जाम में अच्छे मार्क्स भी लाने हैं लेकिन इसके लिए अपने लुक को बेचारा बनाने की जरूरत नहीं. अपनी एक या दो डेनिम पैंट्स के साथ ही बार बार नई डिजाइन के कुछ टौप कैरी करें और अपने लुक को ग्लैमरस अंदाज दें. कोचिंग क्लासेज में सवालों का जवाब देते समय आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आएंगी और पार्टी में भी दिखेंगी ग्लैमरस. इन सात टौप्स को आप किसी भी डेनिम पैंट के साथ कैरी कर सकती हैं,
पैपलम टौप
अगर आप थोड़ी चबी या पल्म्प हैं, तो यह टौप आपके लिए परफेक्ट है, इसमें बौडी हैवी नहीं लगती. पेट के पास की जगह उभरी हुई नजर नहीं आती है, इस कारण बौडी स्लिम दिखती है. वैसे यह टौप स्लिम लड़कियों पर भी अच्छा लगता है. पेपलम टौप की खासियत है कि इसमें पेट के हिस्से में चुन्नटें होने की वजह से वहां का मोटापा छिप जाता है.
हौल्टर नेक टौप
कुछ लड़कियों को यह टौप कोचिंग क्लासेस के लिए हौट लग सकता है लेकिन बड़े शहरों में इसे अब कूल माना जाता है. हौल्टर नेक टौप में दोनों तरफ की स्लीव्स का कट गरदन के पास से गुजरता है. इससे पर्सनेलिटी को मौर्डन टच मिलता है. अगर इसे पहनने में झेंप होती हो, तो इसे पतले झीने से वाइट शर्ट के साथ पहनें. अब सर्दियां भी आ गई है, तो ऐसे में जैकेट के साथ भी इसे कैरी कर सकती हैं.
शर्ट क्रौप टौप
यह अभी भी फैशन की दुनिया में इन है. यह बहुत कौमन है. इसे ब्लू, ब्लैक, ग्रे किसी कलर के डेनिम के साथ पहना जा सकता है. इस तरह के टौप में लड़कियां बहुत ज्यादा बोल्ड नहीं लगती, उनकी स्मार्टनेस भी बरकरार रहती है. इसके साथ ही वह पढ़ाकू और प्रोफेशनल भी नजर आती हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन