महिलाओं में ज्वैलरी शृंगार का प्रतीक होने के साथसाथ फैशन स्टेटमैंट भी बन चुकी है. महिलाएं आज फैशन के साथ खुद को अपडेट रखना चाहती हैं और ज्वैलरी खरीदते समय ट्रैंड के साथसाथ क्वालिटी भी खोजती हैं. पीसी ज्वैलर्स ने फेसबुक और ट्विटर सोशल नैटवर्किंग साइट्स पर पीसीजे दीवा के नाम से अकाउंट खोले हैं, जिन में हर दिन ज्वैलरी और फैशन से जुड़े नए टिप्स मिलेंगे और उन पर आप ज्वैलरी की खूबसूरत रेंज देख सकेंगी. ज्वैलरी का ट्रैंड समय के साथ बदलता रहता है. सुंदर दिखने के लिए इस बदलाव के साथ अपडेट रहना भी जरूरी है.

फैशन ट्रैंड

ज्योमैट्रिक ज्वैलरी वाले गहने सिंपल और सोबर होते हैं. ऐलिगैंट ज्वैलरी पहनने वाले लोगों के लिए ये परफैक्ट होते हैं. ये गहने स्क्वेयर, रैक्टैंगुलर, सर्कल इत्यादि शेप में होते हैं.

पीकौक डिजाइंस ऐवरग्रीन हैं. इन दिनों महिलाओं में पीकौक डिजाइन के इयररिंग्स फैशन में हैं.

इस सीजन में फ्लौवर डिजाइंस भी खास हैं जिस में इयररिंग्स, अंगूठी और कड़े फैशन में हैं.

इन दिनों ओल्ड डिजाइंस फिर से फैशन में हैं, जिस में माथापट्टी, झूमर, वोरला इत्यादि महिलाओं की पहली पसंद हैं.

ऐंटीक लुक में गोल्ड के साथ कुंदन, पोलकी और मीना जड़े हुए गहने चलन में हैं.

ड्रैस के साथ मिक्समैच करें

फौर्मल ड्रैस के साथ सिंपल डिजाइन वाली ज्वैलरी ही पहनें.

रैक्टैंगुलर सिल्वर इयररिंग्स को कभी भी फ्लोरल या लेस वाली ड्रैसेज के साथ न पहनें.

ट्रैंगल शेप वाली इयररिंग्स टीशर्ट के बजाय शर्ट और फौर्मल ड्रैस पर ज्यादा सूट करती हैं.

इंडोवैस्टर्र्न ड्रैस के साथ ज्योमैट्रिकल डिजाइंस की ज्वैलरी पहनें.

कभी भी प्रिंट वाले कपड़ों के साथ मल्टीकलर स्टोन के गहने न पहनें.

ईवनिंग गाउन के साथ बोल्ड रिंग या ब्रैसलेट ट्राई करें. ध्यान रखें कि थोड़ा सा कंट्रास्ट हो.

अगर आप की शर्ट स्लीवलैस है तो आप कोई भी ज्वैलरी न पहनें. अगर आप पहनेंगी तो वह काफी भद्दी लगेगी.

रूबी, टरकाइज और ब्राइट कलर्ड बीड्स वाले गहने ब्लैक आउटफिट के साथ पहनें.

चुनें ज्वैलरी

अगर ज्वैलरी का चुनाव करते समय फेस कट का ध्यान रखा जाए तो पर्सनैलिटी और भी निखर जाती है. अगर आप का चेहरा गोल है तो लौंग इयररिंग्स पहनें. इस से चेहरा लंबा लगेगा और आप सुंदर भी लगेंगी. अगर आप का गोल चेहरा है तो आप को छोटे टौप्स व चौकोर स्टाइल वाले नैकपीस पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि ये चेहरे को और भी गोल दिखाते हैं. लंबे चेहरे वाली महिलाओं पर इयरस्टड्स फबते हैं. इन्हें लटकने वाली इयररिंग्स पहनने से बचना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...