ऐश्वर्या राय, सनी लियोनी, विद्या बालन, करीना कपूर से ले कर सोनाक्षी सिन्हा तक ने साड़ी पहन कर जलवे दिखाए हैं. जलवे दिखें भी क्यों न. 6 गज लंबी साड़ी ने अपना चार्म और ग्रेस खोए बिना लंबा सफर तय किया है.

आज भी ट्रैंड में

बदलते समय के साथ साड़ी का ग्लैमर कम नहीं हुआ है. त्योहारों और शादियों के सीजन में महिलाओं के लिए पारंपरिक लुक के साथ ग्लैमरस दिखना किसी चुनौती से कम नहीं होता. लेकिन ऐसे में आप की फिगर कैसी भी हो साड़ी आप की सादगी और शालीनता की परिचायक रहती है. हां, साड़ी का स्टाइल जरूर बदला है पर आज भी साड़ी ट्रैंड में है. मेकअप और स्टाइलिश साड़ी ड्रैंपिंग ऐक्सपर्ट अर्चना ठक्कर ने साड़ी पहनने के अलग अंदाज बताए, ताकि साड़ी में आप का लुक उभर कर आए.

साडि़यों के नए अंदाज

फैशन डिजाइनरों ने सालों से एक ही स्टाइल में पहनी जाने वाली साड़ी को ट्रैंडी लुक में बदल दिया है. अब सडि़यों के अलगअलग स्टाइल हो गए हैं. कुरता स्टाइल साड़ी, नैकलैस लुक साड़ी, गाउन स्टाइल साड़ी, बैल्ट स्टाइल साड़ी, जैकेट स्टाइल साड़ी, डैनिम व लैगिंग स्टाइल साड़ी आदि.

साड़ी का ट्रैंडी अवतार

बदलते समय और महिलाओं की पसंद को ध्यान में रख कर डिजाइनरों ने साड़ी को ट्रैंडी अवतार में बदल दिया. अब साड़ी के साथ एक से बढ़ कर एक स्टाइलिश ब्लाउज के जलवे तो हैं ही, साथ ही यंग गर्ल्स में ब्लाउज की जगह बिकिनी, जैकेट्स और वैस्टकोट ने ले ली है. इस के अलावा पेटीकोट की जगह पैंट, लैगिंग और डैनिम ने इन ट्रैंडी अवतार साडि़यों को आप मौडर्न पार्टी या फंक्शन, शादी आदि में पहन सकती हैं. आप ने साडि़यों का फ्यूजन लुक बौलीवुड फैशन में दीया मिर्जा, सोनम कपूर और सोहा अली खान वगैरह की साडि़यों में देखा होगा.

साड़ी के जलवे

कुरता स्टाइल साड़ी: इस साड़ी को कमर पर पेटीकोट के साथ टैग करें. फिर प्लेट्स बना कर साड़ी को 2 राउंड में घुमाएं. पल्लू को कंधे पर ले कर फिर नीचे से एक राउंड उठा कर चोली तक लाएं. आगे से पौइंटेड पल्लू दिखेगा.

नैकलैस लुक साड़ी: आप जैसे नौर्मल साड़ी पहनती हैं वैसे ही पहनें. फिर साड़ी के पल्ले की प्लेट्स बनाएं. उन्हें गले से चिपका कर पल्ले के किनारे को आगे तक लाएं और कंधे पर पिन से अच्छी तरह सैट करें. अगर इस में पतले बौर्डर वाली साड़ी होगी तो साड़ी का लुक नैक पर बहुत अच्छा दिखेगा और आप को नैकपीस  पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

गाउन स्टाइल साड़ी: फौर्मल साड़ी पहनें. फिर साड़ी के पल्ले को ले कर एक हाथ के नीचे से निकाल कर दूसरे कंधे पर ला कर टैग करें.

बैल्ट स्टाइल साड़ी: इस साड़ी को पहनने के लिए कमर पर बैल्ट या स्कार्फ प्रयोग करें. इस में साड़ी को कमर के ऊपर ब्लाउज लाइन के साथ और कमर के नीचे हिप से थोड़ा ऊपर पहना जाता है. स्कार्फ के साथ साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए इसे रैक्टैंगल फोल्ड कर कमर पर बांधा जाता है. आप स्कार्फ की जगह ब्रोकेड कपड़ा या लेस भी प्रयोग कर सकती हैं.

जैकेट स्टाइल साड़ी: साड़ी का लुक उस के ब्लाउज से निखरता है, इसलिए साड़ी को ट्रैंडी बनाने के लिए जैकेट स्टाइल स्टिच ब्लाउज या फिर सिंपल ब्लाउज के अलावा एक अलग वनटोन जैकेट के साथ पहन सकती हैं. पर ध्यान रहे कि ब्लाउज का कलर कंट्रास्ट होना चाहिए.

डैनिम व लैगिंग स्टाइल साड़ी: ट्रैंडी अवतार के लिए आप इसे स्किन फिट डैनिम या लैगिंग के साथ पहनें. इस से न साड़ी फंसने की समस्या होगी और न ही चलने में मुश्किल. इस में आप साड़ी को डैनिम या लैगिंग के ऊपर ही ड्रैप करें और साड़ी की प्लेट्स को लैफ्ट पैर पर ही डालें. दूसरे पैर से डैनिम या लैगिंग दिखने दें. इस लुक में साड़ी के पल्लू को बाएं कंधे पर डाल कर पिनअप करें. साड़ी का चुनाव जरा संभल कर: जब भी साड़ी खरीदें हलके फैब्रिक वाली ही चुनें. जैसे क्रेप, शिफौन, जौर्जेट, नैट आदि.

बौडी के अनुसार साड़ी का चुनाव

स्लिम बौडी: अगर आप स्लिमट्रिम हैं तो कौटन, आरगेंजा, सिल्क आदि पहन सकती हैं, जिस में हलके रंग और भारी साड़ी के साथ बड़े प्रिंट वाली साड़ी हो. ज्यादा हैवी बौडी: हैवी बौडी वाली महिलाओं को कभी स्टार्च की फूली साड़ी नहीं पहननी चाहिए. वे शिफौन, सिल्क और हैंडलूम की साड़ी कैरी कर सकती हैं.

पियर शेप बौडी: जिन महिलाओं की बौडी पियर शेप होती है, उन्हें शिफौन, जौर्जेट की साड़ी पहननी चाहिए और वह भी ब्राइट कलर व सीधे पल्ले वाली. इस से पियर शेप कम दिखती है.

ऐप्पल शेप बौडी: ऐसी महिलाएं हमेशा लंबे ब्लाउज के साथ ऊंची साड़ी बांधें और पारदर्शी साड़ी न पहनें. ऐसी साड़ी पहनें जिस में बौडी कवर रहे.

ब्लाउज पर भी करें ऐक्सपैरिमैंट: अगर आप हौट और ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो अपने ब्लाउज में ऐक्सपैरिमैंट करें क्योंकि अगर साड़ी सिंपल है और ब्लाउज स्टाइलिश तो उस साड़ी का ही लुक बेहतर नजर आता है और साथ ही आप भी ग्लैमरस दिखेंगी. अगर आप फौर्मल पहनने की सोच रही हैं तो मैंडरीन कौलर्ड ब्लाउज बैस्ट रहेगा. लग्जरी लुक के लिए आप अपनाएं जरी वर्क हौल्टर नैक ब्लाउज, प्लेन साड़ी के साथ. अगर ट्रैडिशनल लुक के साथ सैक्सी लुक चाहती हैं, तो आप नैट स्लीव्स वाला वैलवेट ब्लाउज, हलका शिमरी बौर्डर वाला ऐल्वो ब्लाउज पहनें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...