मानसून सीजन में अक्सर हम फैशन का ध्यान रखने के चक्कर में कोई ना कोई मुसीबत मोल ले लेते हैं. चाहे वह कपड़ा हो या जूते हर किसी का अपना महत्व होता है और इनका ध्यान ना रखा जाए तो ये आपके फैशन को खराब कर सकता है. मानसून में जरूरी है कि आप फैशन से जुड़ी कुछ बातें जान लें, जिससे आप होने वाले नुकसान से बच जाएं. आइए आपको बताते हैं मानसून में क्या पहनें और क्या नहीं.
1. आपकी फेवरेट जींस
मानसून में मौसम में जींस पहनना अच्छा आइडिया नहीं है क्योंकि ये अगर भीग गई तो जल्दी सूखेगी नहीं और अगर कीचड़-मिट्टी लग गई तो आपकी प्यारी जींस का खराब होने का डर भी तो है. ऐसे में आप जेगिंग्स ट्राई कर सकती हैं. ये पहनने में कंफर्टेबल होने के अलावा हल्की होने की वजह से जल्दी सूख भी जाती हैं.
ये भी पढ़ें- Monsoon Special: इन 6 टिप्स से अपने लुक को बनाएं परफेक्ट
2. सही फैब्रिक है जरूरी
लिनेन का कपड़ा भीगने पर बहुत भरी हो जाता है और इसी के साथ यह ट्रांसपेरेंट भी हो जाता है. इसलिए इस मौसम में लिनेन के कपड़ों को न पहनना ही बेहतर है. लिनेन के कपड़े अधिकतर हल्के रंग के होते हैं इसलिए इन पर लगा हल्का सा दाग भी खराब लगता है. मानसून में कॉटन, लिनन और शिफॉन के फैब्रिक एवॉइड करें. इस मौसम के लिए लाइक्रा, मल और पॉलिस्टर बेस्ट फैब्रिक हैं. बरसात में सफेद कपड़ों को पहनने से बचें। अच्छा रहेगा कि पेस्टल शेड्स के आउटफिट्स पहनें. व्हाइट कपड़ों पर जल्दी दाग लगते हैं, जो आसानी से नहीं जाते.