मौनसून आते ही बरसात को जी भर के ऐंजौय करना हर किसी को अच्छा लगता है, लेकिन इस के लिए दिल से खुश रहना बहुत जरूरी होता है. बरसात को आप कैसे ऐंजौय करें इस के गुर जानें फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे से:
डर मन में न पालें
बरसात ऐंजौय करते वक्त अगर हम हमारे कपड़े भीग जाएंगे, यह डर मन में पाले रहे तो बरसात को कभी ऐंजौय नहीं कर सकते. बरसात में भी हम कपड़े चुनते वक्त सजग रह कर अपने फैशन के शौक को बरकरार रख सकते हैं और बरसात को भी ऐंजौय कर सकते हैं गरमी और जाड़े में हम हर रोज के इस्तेमाल के लिए फीके कलर के कपड़े पहन सकते हैं, लेकिन बरसात में गहरे रंग के कपड़े पहनना ही ज्यादा बेहतर होता है, क्योंकि गहरे रंग के कपड़े बरसात में खराब होने के बावजूद भी गंदे नहीं दिखते. इसलिए बरसात में रंगों का चयन करते वक्त डार्क कलर्स ही चुनें. आप फ्लोरल ग्रीन, पेस्टल ब्लू, फ्लोरल औरेंज, फ्लोरल यलो, डार्क ग्रे और डार्क ब्लैक रंगों का चयन कर सकती हैं. ये रंग पहनने से बरसात में आप खुश तो रहेंगी ही मूड भी अच्छा बना रहेगा.
सलवारकमीज, चूड़ीदार या लैगिंग्स पहनते वक्त भी ब्राइट कलर्स का ही चुनाव करें, जिस से बरसात में बौटम खराब भी हो जाए तो जल्दी नजर न आए. आप डार्क पिंक, डार्क रैड और डार्क चौकलेटी जैसे रंग इस्तेमाल कर सकती हैं. ये रंग रोमांटिक तो माने ही जाते हैं, दिखने में भी सुंदर लगते हैं. औफिसवियर के लिए सलवारकमीज पर आप अच्छी मैचिंग भी कर सकती हैं यानी टौप लाइट कलर का लें और बौटम ब्राइट कलर का रखें. औफिसवियर के लिए आप सलवारकमीज, साड़ी और जींस के साथ एक ऐक्स्ट्रा स्टोल भी ले सकती हैं. यह स्टोल आप फैशन के रूप में तो कभी बरसात में भीग जाने पर अपर बौडी कवर के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं. कालेज गोइंग गर्ल्स भी स्कर्टटौप या जींस के साथ स्टोल पहन सकती हैं. जींस चुनते वक्त हमेशा लाइट वेटेड जींस चुनें ताकि बरसात में भीगने के बाद वह जल्दी सूख जाए.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन