मानसून  दस्तक दे चुका है,  इस में  हर जगह पानी और कीचड़ होता है इसलिए हमें अपने ड्रेसेज और वार्डरोब में भी में भी कुछ बदलाव करने पड़ते हैं जिससे इस सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया जा सके. बारिश के मौसम के लिए अपनी वार्डरोब को तैयार करने में निम्न टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं-

1-गर्मी के मौसम में जहां हल्के रंग और लाइट फेब्रिक के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है वहीं इस मानसून में डार्क रंग और सिंथेटिक फेब्रिक के कपड़े पहनने चाहिए. रेयान, पोली नायलॉन और नायलॉन जैसे फेब्रिक से बने कपड़ों को अपनी वार्डरोब में शामिल करना चाहिए. ये पतले और सिंथेटिक होने के कारण भीगने के बाद भी बहुत जल्दी सूख जाते हैं.

2-आजकल फ्लोरल प्रिंट बहुत फैशन में हैं बारिश में आप इनसे बनी ड्रेस, जम्पसूट, कुर्ता पलाजो आदि कैरी कर सकतीं हैं.

3-इस मौसम में क्रॉप टॉप, प्लेन शर्ट के साथ लाइट फैब्रिक की पेंट, कोऑर्ड सेट अथवा ट्यूनिक ड्रेसेज भी अच्छी रहतीं हैं.

4-बारिश में स्कर्ट, लहंगा, या घेरवाली ड्रेस पहनने से बचें क्योंकि अधिक घेर होने के कारण भीग जाने पर इनका सूखना काफी मुश्किल होता है.

5-जीन्स का फेब्रिक बहुत मोटा होता है, जो भीग जाने पर आसानी से सूखता नहीं है इसलिए इस मौसम में जीन्स को अपनी वार्डरोब से बाहर कर दें और हल्के फैब्रिक के जोगिगन्स को शामिल कर लें जोगिंग्स देखने में बिल्कुल जीन्स जैसा जी लुक देते हैं परन्तु हल्के फेब्रिक से बने होने के कारण बहुत जल्दी सूख जाते हैं.

6-गर्मी में लिनेन फेब्रिक से बनी ड्रेसेज, शर्ट्स जहां शरीर को ठंडक देतीं हैं वहीं बारिश में लिनेन भीगने पर बहुत भारी होने के साथ साथ बहुत पारदर्शी भी हो जाते हैं, दूसरे लिनेन फैब्रिक के कपड़े हल्के रंग के और बहुत महंगे भी होते हैं इसलिए बारिश के मौसम के लिए ये उपयुक्त नहीं होते.

7-सिल्क, बनारसी, कॉटन और शिफॉन जैसे महंगे फेब्रिक की साड़ियों के स्थान पर सिंथेटिक साड़ियों का प्रयोग करें, आजकल बाजार में सिंथेटिक फेब्रिक में भी हैवी साड़ियां उपलब्ध हैं जिन्हें आप किसी भी फंक्शन में पहनकर अपने व्यक्तित्व में चार चांद लगा सकतीं हैं.

8-बंधेज, माहेश्वरी, चंदेरी, आदि के दुपट्टो के स्थान पर जॉर्जेट, या अजरख आदि के पक्के रंग के कॉटन के दुपट्टों को पलाजो या सूट के साथ कैर्री करें क्योंकि कच्चे रंग का कोई भी कपड़ा भीगने के बाद आपकी ड्रेस पर अपना रंग छोड़कर उसे बदरंग बना देगा.

रखें इन बातों का भी ध्यान

-इस मौसम में लेदर की बेल्ट, पर्स, सैंडल्स और ड्रेस को बिल्कुल भी प्रयोग में न लाएं क्योंकि नमी से प्योर लेदर खराब हो जाता है.

-घर से बाहर निकलते समय अपने साथ वाटरप्रूफ बैग, रेनकोट, छाता आदि को अपने साथ अवश्य लेकर जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर आप इनका उपयोग कर सकें.

-इस मौसम में छोटे छोटे कीड़े मकौड़े हर तरफ होते हैं इनसे बचने के लिए इंसेक्ट रिपेलेंट अपने साथ रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसे अपने हाथ पैरों पर लगा सकें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...