कलर्स के सुपरनैचुरल सीरियल नागिन 5 में इन दिनों नए-नए धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ बीते एपिसोड्स में वीर और बानी अपने रिसेप्शन पार्टी को इंजॉय करते नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ बानी यानी सुरभि चंदना एक और पार्टी का लुत्फ उठाती नजर आईं. दरअसल, मयूरी की सगाई में पहुंची बानी यानी शर्मा बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं, जिसमें उनके लुक की तारीफें हो रही हैं.

बानी के आगे फीका पड़ जाएगा मयूरी का हुस्न

फोटोज में सुरभि चंदना यानी बानी शर्मा बला की खूबसूरत लग रही हैं. दरअसल, सगाई में सुरभि ने पर्पल कलर की रफ्फल लुक वाली साड़ी पहनी थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं सोशलमीडिया पर ये फोटोज शेयर होने के बाद फैंस उनके हुस्न की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन में ट्राय करें ये ट्रेंडी मांग टीके

2. हौट लुक में खास था लुक

शो में अब तक सूट्स, साड़ी और नागिन आउटफिट में नजर आने वाली बानी शर्मा यानी सुरभि चंदना अब आने वाले एपिसोड में सीक्वेंस के लिए सिजलिंग लुक में नजर आने वाली हैं. लेकिन उससे पहले ही सोशलमीडिया पर उनका लुक सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, हाल ही में शेयर की गई फोटोज में सुरभि चंदना ब्लैक हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं. वहीं इस लुक के साथ वह एक के बाद एक फोटोशूट करवाती नजर आई हैं.

3. सिंपल लुक को भी बनाया खास

 

View this post on Instagram

 

When you fake smile to pose early in the morning 😬

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

सुरभि चंदना हर लुक को खास बनाने में कोई कसर नही छोड़ रही हैं. इसी के चलते हाल ही में वह पिंक कलर के कुर्ते के संग प्लाजो का कौम्बिनेशन करती नजर आईं हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...