New Year Special : नए साल के आगमन के साथ लोग कुछ नया करने की सोचते हैं. नए नए रेजोल्यूशन, घर की नई सजावट और जाने क्याक्या. लेकिन इन सब में सबसे जरूरी है आपका साल 2025 के लिए फैशन रेडी होना. नए साल के हिसाब से आपका वार्डरोब अपडेट होगा, तभी तो होगा साल 2025 का सही स्वागत. हर साल मेकअप और कपड़ों के अलगअलग ट्रैंड्स लोगों को लुभाते हैं, कभी मोनोटोनस लुक तो कभी एनिमल प्रिंट और ओवरसाइज ड्रेस फैशन में होते हैं.
नए साल में क्या कुछ फैशन में ‘इन’ होगा आइए जानते हैं.
1. सस्टेनेबल फैशन
पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता के साथ, 2025 में सस्टेनेबल और इकोफ्रैंडली कपड़े बड़े ट्रेंड में रहेंगे. रिसाइकल्ड मटीरियल से बने आउटफिट्स और और्गेनिक फैब्रिक जैसे कौटन, बैंबू, लौटस फाइबर से बने आउटफिट आपकी अलमारी में जरूर होने चाहिए.
2. रिच टेक्सचर और न्यूट्रल टोन
वेलवेट, सिल्क और साटन जैसे रिच टेक्सचर के साथ न्यूट्रल और अर्दी टोन का कौम्बिनेशन फैशन में रहने वाला है. ये लुक हर मौके पर क्लासी और एलीगेंट लगता है.
3. 2025 में स्यूडे फैब्रिक का बोलबाला
2025 के फैशन ट्रेंड्स दिखाने वाले राल्फ लोरेन जैसे सभी बड़े फैशन डिजाइनर के शो में स्यूडे का काफी चलन देखने को मिला है. जिससे तय है कि चाहे बैग्स हो या बूट्स या फिर जैकेट या ओवरओल, स्यूडे फैब्रिक हर जगह छाया रहेगा. फैशन शो और डिजाइनर्स के कलेक्शन में बोहिमियम स्टाइल का सोफिस्टिकेटिड वर्जन देखने को मिल रहा है, जिसका मेन हीरो है स्यूडे फैब्रिक.
4. येलो शेड्स का जादू
2025 में पीले रंग के विभिन्न शेड्स जैसे क्रिमी वनीला येलो और बोल्ड सेफरोन येलो ट्रेंड में रहेंगे. ये रंग आपके वार्डरोब में नई जान डाल देंगे.
5. मिनी स्कर्ड की जगह लेंगी हौट पेंट्स
मिनी स्कर्ट को दरकिनार कर नए साल में हौटपेंट्स नया फैशन ट्रेंड बनकर उभरेगी. इसे आप सिंपल या स्टोकिंग्स के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं. अगले साल न सिर्फ कौटन बल्कि निट, सिक्वेंस, डेनिम और लेदर फैब्रिक में हौट पैंट्स जलवा बिखेरेंगी. फिर आप चाहे इसे पार्टी ब्लाउज के साथ पहने या कार्डिगन के साथ स्टाइल करें. ये हौट पेंट्स 2025 में जेन जी की पहली पसंद साबित होने वाली हैं.
3. यूनिसेक्स फैशन
जेंडर-न्यूट्रल कपड़े 2025 का सबसे बड़ा ट्रेंड बन सकते हैं. ओवरसाइज जैकेट्स, बैगी पैंट्स, और बौक्सी टीशर्ट्स को लड़के और लड़कियां दोनों पहन सकते हैं. बौयफ्रेंड जींस, मौम जींस और ओवरसाइज्ड कार्गो जींस फैशन में रहेंगे.
4. मेटालिक और ग्लिटर लुक
पार्टी वियर में मेटालिक फिनिश और ग्लिटर वाले आउटफिट्स का ट्रेंड रहेगा. गोल्डन, सिल्वर और ब्रॉन्ज टोन के कपड़े आपको 2025 में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखाएंगे.
5. प्रिंट्स और एक्वा प्रिंट्स का कमाल
एनिमल प्रिंट्स, अब्स्ट्रैक्ट डिज़ाइन्स, और बोल्ड फ्लोरल प्रिंट्स फैशन में इन रहेंगे. इन्हें पहनकर आप खुद को ट्रेंडी दिखा सकते हैं. गहरे समंदर से प्रेरित एक्वा प्रिंट्स भी नए साल में खूब प्रचलित रहेंगे.
6. अथलीजर वियर का चार्म
कंफर्टेबल और स्टाइलिश वर्कआउट कपड़े जैसे कि को-और्ड सेट्स, ट्रैक पैंट्स और स्नीकर्स 2025 में रोजमर्रा के पहनावे का हिस्सा बने रहेंगे. स्वेटपेंट्स साल 2025 का सबसे बड़ा ट्रेंड रहने वाला है.
7. एक्सेसरीज का जादू
बड़े साइज के इयररिंग्स, मल्टीलेयर्ड नेकलेस और चौड़ी बेल्ट्स जैसे स्टेटमेंट पीसेज आपके आउटफिट को और भी खास बना देंगे.
8. पर्सनल स्टाइल का महत्व
2025 में ट्रेंड्स के साथ-साथ अपनी पर्सनल स्टाइल को भी निखारें. जो आपको कंफर्टेबल और आत्मविश्वास से भरपूर महसूस कराए, वही पहनें.
साल 2025 में फैशन ट्रेंड्स में कुछ नए और दिलचस्प बदलाव देखने को मिलेंगे. इस नए साल को फैशन के लिहाज से शानदार बनाने के लिए अपने वार्डरोब को अपडेट करने और स्टाइलिश दिखने के लिए इन ट्रेंड्स को अपनाना न भूलें.