सोनी टीवी के डांस रिएलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) में टेरेंस लुईस (Terence Lewis), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) के साथ जज के तौर पर नजर आ रही एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर एक फेक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें टेरेंस शो के दौरान नोरा फतेही को गलत तरीके से छूते नजर आ रहे थे. हालांकि नोरा ने इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने की बात कहते हुए साफ किया है कि टेरेंस ने उनके साथ कोई बद्तमीजी नहीं की.

लेकिन आज हम नोरा के किसी कौंट्रवर्सी की नही बल्कि उनके इंडियन फैशन की करेंगे. हर फंक्शन या पार्टी में खूबसूरत लुक में नजर आती है. इसीलिए आज हम आपको कुछ इंडियन फैशन के कुछ औप्शन बताएंगे, जिसे फेस्टिव सीजन में ट्राय कर सकते हैं.

1. मिरर वर्क लहंगा करें ट्राय

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में कुछ नया ट्राय करने का सोच रही हैं. तो नोरा फतेही का ये मिरर वर्क लहंगा ट्राय करें. इस लहंगे को आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Cause you know I don’t chase, I replace ’em

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

ये भी पढ़ें- अब वेडिंग में भी पहनें फैशनेबल ज्वैलरी

2. फ्लावर प्रिंट सूट

अगर आप फेस्टिव सीजन में सिंपल लेकिन ट्रैंडी लुक चाहती हैं तो नोरा का फ्लावर प्रिंट सूट ट्राय करना ना भूलें. टैंडी सूट के साथ प्रिंटेड दुपट्टा आपके लुक को कम्पलीट करेगा.

3.  सिंपल सूट करें ट्राय

लाइट एम्ब्रायडरी वाले सिंपल प्लेन सूट के साथ आप अपने लुक को फेस्टिव सीजन में खूबसूरत बनाने के लिए ट्राय कर सकते हैं.

4. हैवी शरारा ट्राय करें

 

View this post on Instagram

 

🌼🌼 Outfit: @abujanisandeepkhosla Styled by @hitendrakapopara Styling Asst @shiks_gupta25 @sameerkatariya92

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

इन दिनों शरारा लुक काफी ट्रैंडी है. अगर आप भी शरारा लुक ट्राय करना चाहती हैं तो एम्ब्रौयडरी से अपने लुक को खूबसूरत बना सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

🍓🍓 wild…

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

ये भी पढ़ें- कभी साड़ी तो कभी हौट ड्रैस में छाया ‘नागिन 5’ की ‘बानी’ का जादू, Photos Viral

5. प्रिंटेड साड़ी करें ट्राय 

 

View this post on Instagram

 

Life is your birthright, they hid that in the fine print take the pen and rewrite it 🧿

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on

अगर आप साड़ी ट्राय करना चाहते हैं तो नोरा की ये सिंपल प्रिंटेड साड़ी ट्राय कर सकते हैं. इसके साथ आप ट्रैंडी नेकलेस ट्राय कर सकती हैं. जो आपके लुक को ट्रैंडी दिखाने में मदद करेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...