कभी ऑफिस तो कभी पार्टी के दौरान और कभी ही राह चलते हुए कोई ना कोई ऐसी दिवा नजर आ ही जाती है, जिस से नजर हटाने का दिल नहीं करता. अगर आप भी इनकी कैटेगरी में शामिल होना चाहती हैं तो बस फॉलो करें आसान टिप्स .

1. ट्रेंड या सीजन का इंतजार नहीं करना

स्टाइलिश महिलाएं किसी ड्रेस को पहनने के लिए सीजन और ट्रेंड का इंतजार नहीं करतीं .उन्हें जब जो पहनना होता है बिंदास होकर पहनती हैं. भले ही वह फैशन में इन हो या आउट, क्योंकि ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं होता कि हर एक ट्रेंड   ड्रेस, हर एक लेडीस को सूट करें. यहां तक कि मार्केट में प्लाजो और क्रॉप टॉप पर जबरदस्त सेल के बावजूद इनके पास इसका एक पेयर भी नहीं मिलता.

ये भी पढ़ें- 11 टिप्स: गर्मियों में ट्राय करें फंकी और ट्रेंडी कलर्स

2. दूसरों के लिए ड्रेस अप होना

फैशन दिवा हमेशा खुद के लिए ड्रेस अप होना पसंद करती हैं ना कि दूसरों को इंप्रेस करने के लिए .स्टाइलिश लड़कियों के लिए फैशन एक्सप्रेशन और खुद को खुश करने का सबसे बेहतरीन जरिया होता है .इसलिए शायद वह हमेशा सबसे अलग और खास दिखती हैं.

3. सही फिटिंग वाले कपड़े

फैशन फॉरवर्ड लेडीस जितनी अहमियत अपने कपड़ों को देती हैं उतना ही अपने टेलर्स को भी .कौन सी ड्रेस पहनकर उन्हें कॉन्प्लिमेंट्स मिल सकते हैं और किस से उनका मजाक बन सकता है, यह उन्हें अच्छे से पता होता है .इसमें कोई दो राय नहीं कि टेलर से स्टिच कराने से  बजट बढ़  सकता है ,लेकिन लॉन्ग टाइम वेयरिंग के लिए  यह बेस्ट होते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...