ज़ी टीवी के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से बौलीवुड फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘बागी 3’ से फैंस के बीच जगह बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों सुर्खियों में हैं. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ के लिए वह लड़ रही हैं. लेकिन आज हम अंकिता की किसी कौंट्रवर्सी या फिल्म की नहीं बल्कि उनके ड्रेसिंग स्टाइल की बात कर रहे हैं. वेस्टर्न से लेकर इंडियन आउटफिट में नजर आने वाली अंकिता के हर स्टाइल को फैंस पसंद करते हैं. इसीलिए आज हम आपको अंकिता के फेस्टिव स्पेशल के कुछ लुक बताएंगे, जिसे नई नवेली दुल्हन ट्राय कर सकती हैं.
मराठी मुल्गी लुक है परफेक्ट
हाल ही में एक फेस्टिवल के दौरान अंकिता लोखंडे ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. अंकिता ने महाराष्ट्रीयन लुक के लिए ट्रेडिशनल साड़ी से लेकर जूलरी तक शामिल की थी. इस दौरान वह मैरून रंग की नौवारी साड़ी को पहनें नजर आईं, जिसमें उनकी सुंदरता देखते ही बन रही थी. इस साड़ी की सबसे खास बात यह थी कि इसके बॉर्डर पर चांदी के तारों का कशीदाकारी काम किया गया था, जिसमें बीचों-बीच बूटी प्रिंट की कढ़ाई थी.
ये भी पढ़ें- वेडिंग से लेकर औफिस तक के लिए परफेक्ट हैं ये दुपट्टे
जवैलरी है खास
View this post on Instagram
Killing the look @lokhandeankita 🥺 #btown#news#gossip#ankitalokhande#ig#feed#gupshup
खूबसूरत साड़ी के साथ अंकिता के ओवरऑल लुक की बात करें तो वह पारंपरिक ज्वैलरी के साथ सोने का चोकर, कमर-बंद, पारंपरिक मराठी नथ और अर्धचंद्र बिंदी से खुद को मराठी मुलगी टच देती नजर आईं थीं. यही नहीं, मिनिमल मेकअप, स्मोकी आईज, रेड लिप्स, हाथों में लाल चूड़ियां और मेसी बन उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.
पहले भी आ चुकी हैं इस लुक में नजर
View this post on Instagram
अंकिता का पारंपरिक मराठी अवतार पहली बार नहीं सामने आया है. इससे पहले भी उन्होनें सुशांत के केस को लेकर इंसाफ मांगते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत पीले कलर के साथ हरे बौर्डर वाली साड़ी पहनें नजर आईं थीं.
ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नही हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘नई अंजलि भाभी’