परफ्यूम पर्सनैलिटी को खास बनाता है. लेकिन इस के लिए जरूरी यह है कि आप जो परफ्यूम यूज कर रहे हैं, वह आप की पर्सनैलिटी से मेल खाता हो. स्टाइल गुरु उमैर जाफर का कहना है कि अधिकांश लोगों को यह नहीं मालूम है कि कौन सा परफ्यूम मेल के लिए है, कौन सा फीमेल के लिए. किस मौके पर कौन सा परफ्यूम लगाना चाहिए और किस सीजन में कौन सा परफ्यूम इस्तेमाल करना चाहिए. परफ्यूम पर्सनैलिटी को सिर्फ खास ही नहीं बनाते, बल्कि उसे निखारते भी हैं. इसलिए परफ्यूम सिलैक्ट करते समय उस की खुशबू नहीं, बल्कि यह देखना चाहिए कि वह आप की पर्सनैलिटी पर सूट करेगा या नहीं. जो मन में आया उसे यूज कर लिया वाली नीति पर्सनैलिटी को निखारने की बजाय उस पर नेगेटिव इफैक्ट डालती है. इसलिए परफ्यूम का सिलैक्शन बड़ी सावधानी से करना चाहिए. मेल और फीमेल के लिए अलगअलग परफ्यूम होते हैं. हर परफ्यूम की अपनी खासीयत व विशेषता होती है. फ्रांस के फ्रेगरेंस वैज्ञानिक माइकल एडवर्ड ने परफ्यूम को 4 मुख्य- समूह फ्लोरल, ओरिएंटल, वुडी और फ्रैश में और इन्हें 12 उपसमूह में बांटा है.

आइए, अब जानें कि खासखास मौकों पर आप कौन सा परफ्यूम कैसे इस्तेमाल करें, जिस से आप की अलग पहचान बने.

  1. ऐसी पार्टी, जहां गैदरिंग कम हो, जैसे कौकटेल पार्टी, फैमिली फंक्शन, मीटिंग आदि में सौफ्ट और भीनी खुशबू वाले परफ्यूम इस्तेमाल करें.
  2. इंगेजमेंट, वैडिंग या नाइट क्लब में जा रहे हैं, तो थोड़ा हार्ड परफ्यूम लगाना चाहिए.
  3. किसी खास फंक्शन या गैदरिंग में सम्मलित होने पर वुडी या स्मोकी परफ्यूम का इस्तेमाल करें.
  4. पार्टी का समय शाम का है, तो हैवी परफ्यूम का इस्तेमाल करें, क्योंकि शाम को हवा में मौइश्चराइजर होने की वजह से वह तेजी से नहीं उड़ेगा.
  5. लंच की पार्टी होने पर हैवी परफ्यूम इस्तेमाल न करें, क्योंकि इस वक्त हैवी परफ्यूम आप को व आप के इर्दगिर्द लोगों को चिड़चिड़ा बनाता है.
  6. मेल को फ्रैशनेस देने वाले व फीमेल को भीनी खुशबू देने वाले परफ्यूम का इस्तेमाल करना चाहिए.
  7. आप यदि लाइम लाइट में हैं, तो वुडी ओरिएंटल ग्रुप के ही परफ्यूम इस्तेमाल करें.
  8. यदि बतौर मेहमान पार्टी में उपस्थित हैं, तो स्ट्रिस या ऐक्वा परफ्यूम का इस्तेमाल करें.
  9. 20 वर्ष से कम उम्र वाले स्ट्रिस और 20 से 30 की उम्र वाले मेल ऐक्वा यूज करें.
  10. 30 से 45 एज ग्रुप वालों के लिए वूडी ओरिएंटल या सौफ्ट ओरिएंटल फ्रैगरेंस अच्छा रहता है. 45 के ऊपर की उम्र वाले मेल को ग्रीनी यूज करना चाहिए.
  11. काम के दौरान मूड को फ्रैश रखने के लिए स्ट्रिस ग्रुप के परफ्यूम इस्तेमाल करें. यह खुद के साथसाथ दूसरों के मूड को भी फ्रैश करता है.
  12. बौडी से पसीने की तेज दुर्गंध निकलती है, तो स्ट्रौंग परफ्यूम लगाने के साथसाथ बौडी की साफसफाई पर भी ध्यान दें.
  13. किसी पर इंप्रैशन डालने के लिए थोड़ा लाउड परफ्यूम जैसे ओरिएंटल या वुडी परफ्यूम का इस्तेमाल करें.
  14. किसी को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए स्ट्रौंग परफ्यूम का इस्तेमाल करें.
  15. बैडरूम में लाइट परफ्यूम रोमांटिक बनाता है. यह लाइट खुशबू आप की पर्सनैलिटी को भी लाइट व सौफ्ट एहसास दिलाती है.

याद रखें

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं

  • गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
  • 2000+ फूड रेसिपीज
  • 6000+ कहानियां
  • 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
 
गृहशोभा इवेंट्स में इन्विटेशन

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं

  • गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
  • 2000+ फूड रेसिपीज
  • 6000+ कहानियां
  • 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
  • 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा इवेंट्स में इन्विटेशन
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...