महंगाई के इस दौर में ऊनी व अन्य गरम परिधान बारबार खरीदना संभव नहीं होता है. ऐसे में अपने पुराने ऊनी व अन्य गरम परिधानों की सलीके से साजसंभाल कर उन्हें ही पहनने के काम में लाया जा सकता है. प्रस्तुत हैं, सर्दी के मौसम में गरम परिधानों की साजसंभाल के कुछ महत्त्वपूर्ण सुझाव:
- रुई की रजाई में प्राकृतिक गरमाहट पैदा करने के लिए उसे दिन में 2-3 घंटे धूप में रखें.
- हिना या इत्र का उपयोग रजाई में भी किया जा सकता है. रुई की पिनाई करते समय इसे रुई में डलवाने से रजाई में अधिक गरमाहट रहती है.
- नई रजाई व तकिए भरवाते समय थोड़ा सा कपूर डाल दिया जाए तो खटमल पास नहीं फटकेंगे.
- हिना, शमामा और मुश्कीना नामक इत्रों की तासीर गरम होती है. अत: इन्हें ऊनी वस्त्रों पर लगाने से शरीर को गरमी मिलती है.
- ऊनी कपड़ों को वूलमार्क द्वारा सुझाए गए डिटर्जैंट से ही धोएं. यदि गरम कपड़े में सिलवटें पड़ जाएं तो स्टीम बाथरूम में रखें.
- ऊनी कपड़ों को प्रैस करने के लिए स्टीम आयरन प्रयोग में लें.
- गरम कपड़ों को पहनने से पहले ड्राईक्लीन करा लें अन्यथा वे मैल से कटफट सकते हैं.
- गीले या नमी वाले गरम परिधानों पर प्रैस न करें. ऐसा करने से उन की चमक फीकी पड़ सकती है. इन्हें हैंगर पर लटकाने के बजाय तह लगा कर रखें.
- गरम कपड़े को ब्लीच न करें वरना रंग उड़ सकता है.
- ऊनी वस्त्रों को सुखाते समय आस्तीनों का जरूर ध्यान रखें वरना वे लटक कर ढीली हो जाएंगी.
- ऊनी वस्त्रों को उलटा कर के धोएं और सुखाएं.
- नमी वाले स्थान में गरम कपड़ों को कभी न रखें वरना वे खराब हो सकते हैं.
- ऊन के बुने हुए स्वैटरों को हाथ से धो सकती हैं. लेकिन सिले ऊनी कपड़ों को ड्राईक्लीन ही कराएं.
- ऊनी कपड़ों को मोटे तौलिए में लपेट कर उन का गीलापन कम कर फिर सीधा फैला दें.
- अगर आप के गरम कपड़े पर कौफी गिर जाए और निशान छोड़ दे, तो आप अलकोहल और सफेद सिरका बराबर मात्रा में मिला कर दाग वाली जगह को उस में डुबोएं. फिर दाग वाली जगह को हलका सा मसल कर साफ कपड़े से पोंछ लें. दाग गायब हो .
- यदि गरम कपड़े पर घी, सौस या ग्रीस का दाग लग जाए तो उसे चम्मच से खुरच दें. इस के बाद कपड़े को ड्राईक्लीन फ्ल्यूड में भिगो कर हलकाहलका रगड़ें. दाग गायब हो जाएगा.
- अंडे, दूध या स्याही ने ऊनी परिधान को खराब कर दिया है, तो व्हाइट स्प्रिट में एक कपड़ा भिगो कर निशान को रब करें. फिर सफेद सिरका लगा कर धो लें.
- अगर आप के गरम कपड़े पर अलकोहल गिर जाए तो उसे फौरन साफ कपड़े से पोंछ कर गरम पानी और सर्जिकल स्प्रिट से धोएं. अलकोहल उतर जाएगी.
- अर्चना सोगानी
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
(1 साल)
USD48USD10
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
गृहशोभा इवेंट्स में इन्विटेशन
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
(1 साल)
USD100USD79
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा इवेंट्स में इन्विटेशन
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और