ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उन की पत्नी केट मिडलटन भारत आए, तो खूब खबरों में छाए रहे. फिर चाहे वह बौलीवुड सितारों के संग पार्टियों का दौर हो या स्लम के बच्चों के साथ क्रिकेट का मैच, हर जगह केट की सादगी भरी ड्रैसेज की चर्चा रही. मुंबई में बौलीवुड दिग्गजों की पार्टी में केट जेनी पेकहम ड्रैस में थीं. ब्रिटिश डिजाइनर द्वारा बनाई इस ब्लू कलर की ड्रैस की ऐंब्रौयडरी भारत में की गई थी. बच्चों और सचिन के साथ क्रिकेट मैच के दौरान केट डिजाइनर अनीता डोंगरे की डिजाइन किए लौंग मुगल ट्यूनिक में दिखीं. दिल्ली में सलाम बालक ट्रस्ट के बच्चों के बीच केट सिंपल फ्रौक में दिखीं, जिस की कीमत 4,700 थी.

प्रधान मंत्री मोदी के साथ केट मिडलटन सी ग्रीन कलर की क्व76 हजार कीमत वाली ड्रैस में दिखीं, जिसे टैंपरले लंदन ने डिजाइन किया था. इंडिया गेट विजिट के समय भी उन्होंने 1 लाख 66 हजार कीमत की क्रीम कलर की कौलर वाली ड्रैस पहनी हुई थी. आगरा में ताज के दीदार करते समय केट ब्लू मुगलिया ऐंब्रौयडरी वाले व्हाइट ट्यूनिक में गजब ढा रही थीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...