बाहुबली के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और मिहीका बजाज (Miheeka Bajaj) की शादी कोरोनावायरस के बीच काफी सुर्खियों में रही. हालांकि कोरोनावायरस के चलते सीमित मेहमानों ने ही इस शादी में शिरकत की, जिसमें टॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) भी शामिल रहीं. राणा दग्गुबाती और उनके परिवार के बेहद रहने वाली सामंथा (Samantha Akkineni) शादी के हर फंक्शन में मौजूद रहीं, जिसमें उनके लुक ने सोशलमीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं. सिंपल साड़ी को रौयल लुक में देते हुए सामंथा बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसके कारण सभी की नजरें उन पर थीं. इसीलिए आज सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) के कुछ साड़ी लुक्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप शादी के फंक्शन्स में आराम से कैरी कर सकते हैं.
1. शादी में दिखा खूबसूरत लुक
देवर राणा दग्गुबाती की शादी में भाभी सामंथा ने नीले रंग की रॉ मैंगो साड़ी पहनीं, जिसमें उनका लुक काफी रॉयल दिख रहा था. सिल्वर बॉर्डर और फूलों वाले मोटिफ्स के साथ इस रॉ मैंगी सिल्क साड़ी के साथ सामंथा ने ग्रीन डायमंड और पर्ल के चोकर नेकपीस पहना. वहीं इस रॉ मैंगो सिल्क की साड़ी को आइस ब्लू कलर के स्लीवलेस राउंड नेक ब्लाउज के साथ उनका लुक खूबसूरत लगा.
View this post on Instagram
When in doubt .. wear @raw_mango 💓.. @sheetalzaveribyvithaldas .. styled @jukalker 📷 @eshaangirri
ये भी पढ़ें- 10,000 घंटों में बना था राणा दग्गुबाती की दुल्हन मिहिका बजाज का लहंगा, जानें खास बातें
2. ग्रीन ग्रे का कौम्बिनेशन है परफेक्ट
सांमथा के साड़ी लुक की बात करें तो ग्रीन और ग्रे के कौम्बिनेशन वाला ये लुक शादी या पार्टी के लिए परफेक्ट है. इसके साथ आप हैवी इयरिंग्स पहनें तो परफेक्ट रहेगा.
3. हैवी साड़ी लुक है परफेक्ट
हैवी एम्ब्रौयडरी वाली सामंथा की लाइट पर्पल पिंक साड़ी के साथ हैवी फुल स्लीव्स ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट लुक है. इस हैवी लुक के साथ सिंपल ज्वैलरी आपके लुक के लिए परफेक्ट है.
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा से लेकर करिश्मा तन्ना तक, इन एक्ट्रेस ने साड़ी में शेयर किए खुबसूरत लुक
4. ब्लैक साड़ी है परफेक्ट
ब्लैक कलर की सिपंल साड़ी के साथ ट्रैंडी वी नेक ब्लाउज के साथ औक्साइड ज्वैलरी आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लिए एक ट्रैंडी और स्टाइलिश लुक है, जिसे कोई भी वेडिंग या पार्टी में ट्राय कर सकते हैं.
5. प्रिंटेड लुक है ट्रैंडी
स्टाइलिश और ट्रैंडी लुक के लिए आप सामंथा की रेड कलर की प्रिंटेड साड़ी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप ग्रीन कलर की मार्बल ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.