हमारी भारतीय संस्कृति में साड़ी एक मात्र एक ऐसा पहनावा है, जिसे पहनने के लिए ना तो उम्र की कोई सीमा निर्धारित होती है और ना ही पहनने का कोई ख़ास कारण. मतलब ये कि, साड़ी पहनने के लिए किसी भी तरह के मौके का इंतजार नहीं करना होता है. निकेता ठाकर, फाउंडर और डिजाइनर, सिवी द बेस्पोक बुटीक का मानना है कि साड़ी हर महिला के लिए सबसे अच्छा पहनावा होता है. आप इसे किसी भी तरह के फंक्शन में पहनकर खुद को प्रभावशाली दिखा सकती हैं. हालांकि महिला की शारीरिक बनावट कैसी भी हो, लेकिन साड़ी पहनने के बाद हर महिला खूबसूरत दिखने लगती है. साड़ी हम महिलाओं का सबसे पसंदीदा पहनावा है, और ये हमारे लिए सबसे सही पोशाक में से एक क्यों है, इसके कई कारण है.

1. मिक्स एंड मैच का फायदा-

साड़ी पहनने में हर महिला या लड़की को एक फायदा तो जरुर मिलता है. वो फायदा है स्टाइलिंग को लेकर मिक्स एंड मैच को विकल्प. जी हां एक साड़ी ब्लाउज पहनकर बोर हो गयी हैं, तो आप मिक्स एंड मैच का विकल्प चुन सकती हैं. मतलब साड़ी को दूसरे ब्लाउज या ब्लाउज को दूसरी साड़ी के साथ मैच करके पहन सकती हैं. ये अपने आप में ही एक अलग एक्स्पेरियंस होगा.

2. अपनी पसंद का करें स्टाइल-

सुपर सेक्सी दिखने की चाह हो या क्यूट दिखने की चाह हो. साड़ी हर मामले में आपको लाजवाब बनाती है. साड़ी ना सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाती है बल्कि, आपका व्यक्तित्व और पर्सनालिटी उभारती है. आप साड़ी को जैसे मन हो वैसे पहनें. साड़ी की स्टाइलिंग के लिए आप अलग-अलग वेबसाइट और फैशन विशेषज्ञों से मदद भी ले सकती हैं.

ये भी पढ़ें- बेस्ट फ्रेंड की शादी में हौट लुक में पहुंची Alia Bhatt, ट्रोलिंग का हुई शिकार

3. बिंदास होकर पहनें साड़ी-

साड़ी पहनने के लिए आपको किसी तरह के किसी नियम के पालन करने की जरूरत नहीं है. साड़ी को बिंदास तरीके से पहनें. इसमें आप हर तरह से जंचेंगी भी और खूबसूरत भी नजर आएंगी.

4. हर शरीर में फबे साड़ी-

अगर आप अपने शरीर के बनावट को देखते हुए ये सोचती हैं, कि साड़ी आप पर जंचेंगी भी या नहीं. तो आप अपने दिमाग से ये बात पूरी तरह से निकाल दें. आपका रंग, रूप और शरीर की बनावट कैसी है, ये ना सोचें. क्योंकि साड़ी हर तरह से आप पर फबेगी.

5. नहीं कोई उम्र की सीमा-

इस तथ्य में कोई शक नहीं कि, साड़ी किसी भी उम्र की महिला पर फबती है. साड़ी पहनने की कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं होती. आपकी उम्र 18 हो या 58, आप बेफिक्र होकर साड़ी पहनिए.

6. शरीर को निखारे साड़ी-

कोई भी वेस्टर्न ड्रेस और स्किनी जींस पहनकर आप खुद को खूबसूरत देखती हैं तो यहां अगर आप साड़ी पहन लें, तो कहने ही क्या? साड़ी आपके शरीर को निखारती है. और आपको सबसे जुदा अंदाज भी देती है.

7. पहनने के हैं कई तरीकें-

बाग्लादेशी से लेकर कांजीवरम और बनारसी सिल्क तक की साड़ियों की काफी वैरायटी आपको बाजार में मिल जाएगी. आप अपनी मनपसंद तरीके की साड़ी पहनें और खुद को स्टाइल करें. आप पल्लू को भी मनपसंद तरीके से स्टाइल करके किसी बॉलीवुड दिवा की तरह दिख सकती हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद Kundli Bhagya एक्ट्रेस श्रद्धा का बदला अंदाज, रिसेप्शन से लेकर ससुराल में कुछ ऐसा है अंदाज

साड़ी ना सिर्फ आपकी खूबसूरती को निखारती है, बल्कि आपको एक जुदा पहचान भी देती है. साड़ी हमारी संस्कृति से जुड़ी हुई है, जो दशकों से पहनी जा रही है. इस परम्परागत पहनावे का चलन आज भी वैसे का वैसा ही है. जो दशकों पुराना है. अब आपको भी साड़ी पहनने से पहले इतना सोचने की जरूरत नहीं है, बिंदास होकर साड़ी पहनिए और खुद को एक अलग अंदाज में पेश करने के लिए तैयार हो जाइए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...