बेशक आजकल की गर्ल्स वैस्टर्न आउटफिट को ज्यादा तरजीह दे रही हैं, लेकिन इस के बावजूद वे इंडियन आउटफिट से खुद को दूर नहीं रख पातीं. इस की खास वजह यह है कि आमतौर पर इंडियन आउटफिट खुले होने की वजह से कूल और कंफर्टेबल फील कराते हैं. इन आउटफिट्स में एक है दुपट्टा. इसे अधिकांश कालेज गोइंग गर्ल्स से ले कर वर्किंग गर्ल्स तक को कैरी करते हुए देखा जा सकता है. दुपट्टे के लिए प्रयोग किए जाने वाले वैसे तो बहुत सारे स्टफ होते हैं जैसेकि कौटन, ग्लेज कौटन, सिल्क, जौर्जेट, शिफौन, कौटन नैट आदि. लेकिन गरमी में सब से अधिक डिमांड कौटन व ग्लेज कौटन के दुपट्टों की होती है. आइए, जानते हैं दुपट्टे के नए ट्रैंड के बारे में:

लहरिया: लहरिया प्रिंट के दुपट्टे आमतौर पर शिफौन के होते हैं और इन पर लंबीलंबी धारियां बनी होती हैं. डिफरैंट कलर में मिलने वाले ये दुपट्टे लाइट व प्लेन कलर के सूट के साथ बेहद अट्रैक्टिव लगते हैं खासकर व्हाइट डै्रस के साथ. ये वजन में बेहद हलके होते हैं. इन्हें थोड़ा हैवी लुक देने के लिए इन के किनारों पर मोती, क्रोशिया लेस, गोटा, लटकन आदि का इस्तेमाल किया जाता है.

कैरी विद स्टाइल: दुपट्टे के साथ काफी सारे ऐक्सपैरिमैंट कर के आप स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. इसे कैरी करने का यों तो सब से कौमन स्टाइल है फ्रंट से दोनों कंधों पर. लेकिन यह वन साइड के अलावा बैक से दोनों शोल्डर पर भी आकर्षक लुक देता है. इस के अलावा इसे मफलर स्टाइल में भी कैरी किया जा सकता है. वैसे आजकल दुपट्टों का प्रयोग धूप से बचने के लिए सिर और चेहरे को ढकने के लिए भी किया जाता है यानी स्टाइल के साथ सेफ्टी कवर भी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...