इस होली अगर आपको अपनी पर्सनैलिटी को ग्लैमरस लुक देना हो तो उस के लिए सिर्फ सैक्सी ड्रैस ही काफी नहीं है, हाई हील्स भी जरूरी हैं. हाई हील्स पहनते ही एक अलग तरह का आत्मविश्वास आ जाता है. बात जब आप की सैंडिल्स की हो तो उन्हें भी आप फैशन और ड्रैस के मुताबिक आपको बाजार में कई तरह के औप्शन मिल जाएंगे. अब सैंडिल्स की हील्स में भी काफी वैरायटियां आ गई हैं. तो आइए जानें फिर सैक्सी ड्रैस और हाई हील्स के साथ कैसे दें खुद को ग्लैमरस लुक.
क्या पहनें
अगर आप हाई हील्स पहनने जा रही हैं तो स्टिलैटो पहन सकती हैं. इस से आप आधुनिक दिखेंगी और आप का पोश्चर भी बौडी के हिसाब से बदल जाएगा. सारा दिन घर पर आराम से रह सकें, इस के लिए किटन हील्स सही रहेंगी. आप लंबी दिखें और चलने में भी आसानी रहे, इस के लिए वेज हील्स का कहना ही क्या.
यदि आप दुलहन बनने जा रही हैं तो लकड़ी की, हाथ से बनी हुई और ऐक्रैलिक हील्स, जो कांच की हील का लुक देती हैं, पहनें. इन के साथ ही मैटल और स्टील की पतली लेयर से कवर की हुई हील्स को न भूल जाएं. ये आप के व्यक्तित्व को आकर्षक बनाने में मदद करेंगी. और सब से बढि़या तो पालीयूरेथेन सोल वाली हील्स पहनें. ये बहुत ही टिकाऊ और मजबूत होती हैं.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी